हिंदी स्टैंडअप कॉमेडियन ज़ाकिर खान (Zakir Khan) ने हाल ही में इतिहास रच दिया। वो भारत में तो अच्छा परफॉर्म करते ही थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर स्थित ‘द गॉर्डन’ हॉल में परफॉर्म किया, जहां करीब 6 हज़ार दर्शकों ने उन्हें मिनटों तक स्टैंडिंग ओवेशन दिया। ये पहली बार है जब किसी हिंदी कॉमेडियन ने इतनी बड़ी इंटरनेशनल स्टेज पर परफॉर्म किया।
उनकी इस उपलब्धि के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू, सिंगर विशाल ददलानी और कॉमेडियन वीर दास ने उन्हें बधाई दी। यही वजह है कि Zakir Khan Hindi Comedy Show at Madison Square Garden आज हर जगह चर्चा का विषय है। अगर आपको ये लग रहा है कि आपसे ये शो मिस हो गया, तो चिंता न करें।
ये पढ़ें: BookMyShow इन कार्ड धारकों को दे रहा VIP लाउंज, स्पेशल फ़ूड सर्विस जैसी सुविधाएं
आप भी देखना चाहते हैं Zakir Khan की परफॉर्मेंस…
अगर आपको भी लग रहा है कि काश हम जाकिर खान का शो लाइव देख पाते, तो निराश न हों। उनके कई शानदार स्पेशल शो और सीरीज़ पहले से ही OTT platform Amazon Prime Video पर मौजूद हैं। आइए जानते हैं वो Zakir Khan best OTT shows जिन्हें आप अभी देख सकते हैं।
1. Haq Se Single (Amazon Prime Video)
ये शो ज़ाकिर खान का पहला बड़ा स्पेशल था, जिसने उन्हें युवा दिलों का कॉमेडी स्टार बना दिया। इसमें रिलेशनशिप्स, ब्रेकअप और अकेलेपन पर उनकी ऑब्जर्वेशनल कॉमेडी देखने लायक है। उनकी बातें लोगों को इतनी खुद से जुड़ी हुई लगती हैं कि दर्शकों को लगता है जैसे वो उनकी ही कहानी सुना रहे हों। यही वजह है कि इसे आज भी Zakir Khan best show on Amazon Prime Video कहा जाता है।

2. Kaksha Gyarvi (Amazon Prime Video)
इस शो में Zakir Khan अपने स्कूल और मिडल-क्लास परिवार के दिनों को बेहद मज़ाकिया अंदाज़ में पेश करते हैं। हर किसी को अपना बचपन याद आ जाता है, चाहे वो क्लासरूम की शरारतें हों या दोस्तों की टोलियां। ये शो भी Zakir Khan Kaksha Gyarvi full show के नाम से Prime Video पर ट्रेंड करता है।
3. Tathastu (Amazon Prime Video)
ये स्पेशल Zakir Khan का सबसे भावुक और गहरा काम माना जाता है। इसमें उन्होंने ह्यूमर और इमोशंस को खूबसूरती से दर्शकों तक पहुँचाया गया है। दर्शक कहते हैं कि ये सिर्फ कॉमेडी नहीं बल्कि दिल को छू लेने वाला अनुभव है। आप Zakir Khan Tathastu special on Amazon Prime भी देख सकते हैं।
4. Mannpasand (Amazon MiniTV)
छोटे-छोटे एपिसोड्स में बना ये शो रोज़मर्रा की जिंदगी के बारे में बहुत कुछ बताता है। ज़ाकिर खान यहां आम बातों को भी बेहद मज़ेदार बना देते हैं। अगर आपके पास टाइम कम है और आप सिर्फ Zakir Khan best comedy clips online देखना चाहते हैं, तो ये मिनी-सीरीज़ आपके लिए परफेक्ट है।

5. Chacha Vidhayak Hain Humare (Amazon Prime Video)
ये एक वेब सीरीज़ है, जिसमें आप ज़ाकिर खान की एक्टिंग स्किल्स को देख पाएंगे। इसमें उनकी कहानी है एक ऐसे लड़के की है, जो सबको बताता है कि उसका चाचा MLA है, जबकि असलियत कुछ और होती है। कॉमेडी और ड्रामा का ये मिश्रण इतना मज़ेदार लगता है कि इसे लोग आज भी Zakir Khan web series सर्च करते हैं।
ज़ाकिर खान का Madison Square Garden Hindi Comedy Show हिंदी कॉमेडी के लिए भी गर्व का पल है। गर आप भी इस जर्नी का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो उनके Zakir Khan best OTT shows अभी घर बैठे देख सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।