Google Chrome Tips: आप भी अपने लैपटॉप में Google Chrome का ज्यादा उपयोग करते हैं, और बार बार खोलने पर वो ही सर्च बार के ऊपर Google लिखा हुआ नजर आता है, तो आप इसको और भी ज्यादा मजेदार बना सकते हैं। ऐसा करके आप अपने दोस्तों को भी इंप्रेस कर सकते हैं। इस लेख में हमनें बताया है, कि Google Doodle को कैसे बदलें? या इसे इसे भी कह सकते हैं, कि Chrome पर Google की जगह अपना नाम कैसे लिखें? इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Jio यूजर्स को हुई आफत, इन शहरों में करना पड़ा नेटवर्क की समस्या का का सामना
क्या Google Doodle को बदलना संभव है?
बिल्कुल, यदि आप Chrome पर Google लिखा देख कर बोर हो गए हैं, तो आप उसकी जगह कुछ मजेदार एनीमेशन लगा सकते हैं। इसके साथ ही आप Google की जगह किसी भी मजेदार शब्द को लिख सकते हैं, या आपका नाम लिख कर दोस्तों में कूल भी बन सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको एक गूगल एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा।
Chrome पर Google की जगह अपना नाम कैसे लिखें?
- इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome खोलें।
- अब आपको Google वेब स्टोर को ओपन करना है। इसके लिए आप सर्च बार में Google Web Store भी सर्च कर सकते हैं, या तीन डॉट्स पर क्लिक करके Extension वाले सेक्शन के माध्यम से भी वेब स्टोर को ओपन कर सकते हैं।
- यहां आपको “Sweezy Custom Doodle For Google” सर्च करना है, और इस एक्सटेंशन को अपने क्रोम पर इंस्टॉल कर लेना है।
- इंस्टॉल करने के बाद सर्च बार के दाईं ओर एक्सटेंशन की लिस्ट को ओपन करके इसे पिन करना है।
- अब ऊपर दिख रहें इस एक्सटेंशन के आइकन पर क्लिक करें।
- यहां आपको Google लिखा दिखेगा, आप उसे बदल कर उसकी जगह कुछ भी लिख सकते हैं, साथ ही किसी भी एनीमेशन को चुन सकते हैं।
- इतना करने पर Google की जगह आपको स्क्रीन पर वो नाम और एनीमेशन दिखने लगेगा।
निष्कर्ष
इस लेख को पढ़ने के बाद आपको समझ आ ही गया होगा, कि Chrome पर Google की जगह अपना नाम कैसे लिखें? या Google Doodle को कैसे बदलें? इस तरीके को उपयोग करके आप रोज नए एनीमेशन और नए नाम लिख सकते हैं, और ये देखने में भी काफी आकर्षक लगता है।
ये पढ़ें: Google पर आयी मुसीबत AI Overviews को लेकर शिकायत दर्ज, इन लोगों को होगा फायदा
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।