Vivo ने अपनी नई V-सीरीज़ का अगला स्मार्टफोन Vivo V60 5G भारत में लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। ब्रांड पहले ही X (पहले Twitter) पर इसका टीज़र भी शेयर कर चुका है, जिसमें इसके प्रीमियम डिज़ाइन और तीन नए रंगों के विकल्पों की झलक देखने को मिली है। लॉन्च से पहले ही Vivo ने V60 के लिए एक डेडिकेटेड टीज़र पेज भी लाइव कर दिया है, जिसमें फोन के कुछ खास फीचरों को टीज़ किया गया है।
ये पढ़ें: स्मार्टफोन कैमरा की रेस में Xiaomi ने बदला रूट, क्या इस फोन का हर लेंस होगा मास्टरपीस?
Vivo V60 5G कब लॉन्च होगा?
Vivo V60 5G India launch date अभी ऑफिशियली सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार ये स्मार्टफोन 12 अगस्त को लॉन्च हो सकता है। माना जा रहा है कि ये चीन में लॉन्च हुए Vivo S30 का ही रिब्रांडेड वर्ज़न होगा। अगर ऐसा होता है, तो भारत में यूज़र्स को शानदार परफॉरमेंस, कैमरा क्वॉलिटी और एक स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिलेगा। इस सीरीज़ की कीमत 30,000 रुपये से शुरू हो सकती है, जो इसे मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में काफी तगड़ा प्रतियोगी बना सकती है।

Vivo V60 5G Specifications
Vivo V60 5G के जिन स्पेसिफिकेशनों की पुष्टि हो चुकी है, उनमें शामिल है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस (3x optical zoom के साथ), और एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है। कंपनी ने अपने कैमरा को प्रमोट करते हुए ये भी कंफर्म किया है कि फोन में 100x डिजिटल ज़ूम और Aura light फीचर भी मिलेगा। इसके अलावा, इस बार स्मार्टफोन में नया पिल शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो इसे पिछले वर्ज़न से अलग बनाता है। फोन को पावर देने के लिए 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
ये पढ़ें: Mahavtar Narsimha Movie Public Reaction: जब भगवान नरसिंह को थिएटर में देख गूंजीं सीटियां और जयकारे
उम्मीद की जा रही है कि Vivo V60 5G में एक क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो इसे एक स्लीक और प्रीमियम लुक देगी। ये फोन Auspicious Gold, Moonlit Blue और Mist Grey कलर ऑप्शन में आएगा। इसमें से Blue वैरिएंट के बैक पैनल पर वेवी (तरंगों जैसा) टेक्सचर होगा। वहीँ फोन की परफॉरमेंस की बात करें तो, इसमें Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।