कुछ समय पहले ही Vivo ने भारत में अपनी T सीरीज को लॉन्च किया था, और अब कंपनी उनके हाई एंड मॉडल Vivo T4 Ultra को भारत में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने Vivo T4 Ultra इंडिया लॉन्च का टीजर साझा किया है, जिससे फोन के डिजाइन और कैमरा की जानकारी भी सामने आयी है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Whatsapp के नए स्टेटस फीचर्स लॉन्च, इन तरीकों से कर पाएंगे स्टेटस को कस्टमाइज
Vivo T4 Ultra इंडिया लॉन्च का टीजर आया सामने
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन को इंडिया लॉन्च के लिए टीज करना शुरू कर दिया है, टीजर फोन के बैक पैनल को दिखाया गया है, और फोन ब्लैक कलर में नजर आ रहा है। इसके साथ ही “Flagship Level Zoom” और “Coming Soon” भी लिखा गया है।
फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप नजर आ रहा है, जिसमें एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है, जो 100x जूम के साथ आयेगा। इसके अतिरिक्त फोन खास AI फीचर्स के साथ आ सकता है।
Vivo T4 Ultra फीचर्स
फोन को Vivo T3 Ultra के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है, जिसमें Dimensity 9200+ चिपसेट दिया गया था, और 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ सिर्फ 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया था।
जबकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार T4 Ultra में Dimensity 9300 सीरीज चिपसेट को शामिल किया जा सकता है। फोन 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फोन 50MP Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। फोन 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
फिलहाल फोन से संबंधित इतनी ही जानकारी सामने आयी है, पर कंपनी जल्द ही इससे संबंधित अन्य जानकारी भी सामने आ सकती है।
ये पढ़ें: Jio का ये प्लान दे रहा 200 से कम कीमत में 2GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड 5G, कॉलिंग और OTT की सुविधा
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।