Snapdragon 8 Elite Gen 5 phones – Qualcomm ने आखिरकार अपना सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5 लॉन्च कर दिया है। इस चिपसेट में CPU और GPU दोनों पहले से तेज़ हैं, AI NPU को और ज़्यादा स्मार्ट बनाया गया है और नया APV codec वीडियो क्वालिटी को अगले लेवल पर ले जाएगा, ऐसा कंपनी का कहना है। मतलब साफ है कि अब आने वाले फ्लैगशिप फोनों में आपको गेमिंग से लेकर फोटोग्राफी तक हर जगह ज़बरदस्त परफॉर्मेंस मिलेगी।
Xiaomi, Samsung और OnePlus जैसे बड़े ब्रांड्स ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि उनके अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन इसी चिपसेट के साथ आएंगे। यानि आने वाले महीनों में Snapdragon 8 Elite Gen 5 phones की धूम देखने को मिलेगी। आइये आपको बताते हैं कि और कौन से स्मार्टफोन जल्दी ही इस नए फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ दस्त देने वाले हैं।
ये पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro अब तक सबसे सस्ते दाम में, Amazon सेल में दाम सुनकर चौंक जाओगे
Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ आने वाले फोन – Upcoming Snapdragon 8 Elite Gen 5 phones
1. Xiaomi 17 Series

Snapdragon 8 Elite Gen 5 phones की सूची में सबसे पहला फोन Xiaomi का है। Xiaomi हमेशा से अपने फोनों को लेकर चर्चा में रहता है और इस बार भी कंपनी बाज़ी मारने वाली है। Xiaomi 17 series, जिसमें Xiaomi 17, 17 Pro और 17 Pro Max शामिल हैं, लॉन्च हो चुके हैं। Snapdragon 8 Elite Gen 5 processor के लॉन्च के अगले दिन ही कंपनी ने अपने फ्लैगशिप फोनों को चीनी बाज़ार में पेश कर दिया।
इनमें खास बात ये है कि Pro और Pro Max वेरिएंट में आपको पीछे की तरफ एक सेकेंडरी डिस्प्ले मिलेगा। इससे आप क्लॉक फेस बदल सकते हैं, नोटिफिकेशन देख सकते हैं और यहां तक कि रियर कैमरा से सेल्फी भी क्लिक कर सकते हैं। साथ ही, इस बार 100W universal fast charging भी मिलेगी। इसके अलावा भी इन फोनों में काफी कुछ खास है।
2. iQOO 15

अगर आपको Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ एक दमदार gaming smartphone चाहिए, तो iQOO 15 आपकी लिस्ट में होना चाहिए। इस चिपसेट के अलावा, इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका color-changing back panel और Samsung का नया M14 OLED डिस्प्ले, जो 6.85-इंच QHD+ रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
कैमरे में भी कमाल होने वाला है, क्योंकि इसमें पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस मिलेगा जो 100x डिजिटल ज़ूम तक सपोर्ट करेगा।
ये पढ़ें: Flipkart Big Billion Days 2025: ₹40,000 के अंदर धमाकेदार स्मार्टफोन डील्स
3. OnePlus 15

OnePlus फैंस के लिए खुशखबरी है। कंपनी अपना अगला फ्लैगशिप, OnePlus 15, इसी नए Qualcomm SoC के साथ लॉन्च करने जा रही है। इस फोन में Qualcomm के इस नए चिप के अलावा और भी बड़े बदलाव नज़र आएंगे। सबसे पहले आपको रियर कैमरा मॉड्यूल इस बार पूरा बदल हुआ नज़र आएगा। साथ ही इस बार Hasselblad पार्टनरशिप भी खत्म हो गई है, लेकिन कंपनी अपना खुद का DetailMax Engine for photography लेकर आ रही है।
लीक के मुताबिक फोन में 50MP periscope telephoto camera होगा, जो लगभग 3.5x–3.7x ऑप्टिकल ज़ूम देगा। इसके अलावा, इसमें 6.78-इंच की 2K डिस्प्ले और 165Hz हाई रिफ्रेश रेट मिलने वाला है।
4. Samsung Galaxy S26 Ultra

Samsung और Qualcomm की जोड़ी तो हर बार धूम मचाती है। Galaxy S26 Ultra में भी मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 for Galaxy, जो और भी बेहतर परफॉरमेंस देगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें नया M14 OLED पैनल और Private Display feature होगा। कैमरे में भी सुधार होगा, खासकर 50MP telephoto sensor का अपर्चर बड़ा किया गया है जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी बेहतर होगी। बैटरी चार्जिंग भी इस बार 60W तक पहुंच सकती है, जो पहले के 45W के मुकाबले में बड़ा अपग्रेड होगा।
ये पढ़ें: Pixel 9 Pro Fold और Pixel 9 पर Flipkart Big Billion Days 2025 में अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट
5. realme GT8 Pro

realme भी अब हर साल अपना एक value-for-money flagship phone लेकर आता है और इस केटेगरी में एक ब्रांड के तौर पर अपनी पहचान बना चुका है। इस कंपनी ने भी अक्टूबर 2025 में GT8 Pro लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। ये फोन भी इसी चिपसेट के साथ आएगा।
सिसके अलावा इस फोन में 200MP periscope telephoto camera, 2K रेज़ोल्यूशन डिस्प्ले और बड़ी बैटरी जैसे फीचर भी मिलेंगे। ये फोन भारत सहित कई इंटरनेशनल बाज़ारों में लॉन्च होने की उम्मीद है।
6. vivo X300 Ultra

vivo ने हमेशा कैमरा टेक्नोलॉजी में नया प्रयोग किया है और इस बार X300 Ultra में भी वही होने वाला है। कंपनी 13 अक्टूबर को X300 सीरीज़ लॉन्च करने वाली है और उम्मीद है कि Ultra वेरिएंट में Snapdragon 8 Elite Gen 5 mobile processor मिलेगा।
परफॉरमेंस के साथ साथ vivo X300 Ultra कैमरा प्रेमियों के लिए भी एक ज़बरदस्त चॉइस साबित हो सकता है।
ये पढ़ें: ChatGPT आपकी बातें सेव कर रहा है – ऐसे करें मिनटों में डिलीट
7. OPPO Find X9 Ultra

OPPO की Find सीरीज़ हमेशा प्रीमियम यूज़र्स को टारगेट करती है। इसीलिए इस बार Oppo के Find X9 Ultra में Qualcomm का ये नया प्रोसेसर आने की संभावना है। हालांकि कंपनी ने अभी तक डिटेल कन्फर्म नहीं किए हैं, लेकिन ये फोन हाई-एन्ड परफॉरमेंस और बेहतरीन डिज़ाइन चाहने वालों, दोनों को पसंद आ सकता है।
8. HONOR Magic 8 Series
Snapdragon 8 Elite Gen 5 phones की लिस्ट में HONOR ने भी पुष्टि कर दी है कि उसकी आने वाली Magic 8 सीरीज़ इस नए Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ आएगी। Magic 8 Pro की झलक भी कंपनी ने दिखा दी है, जिसमें physical camera button और पेरिस्कोप लेंस नज़र आया है।
HONOR के फोन हमेशा डिज़ाइन और कैमरा क्वॉलिटी के लिए जाने जाते हैं, और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।
क्यों है Snapdragon 8 Elite Gen 5 खास?

अब सवाल उठता है कि आखिर ये चिपसेट इतना चर्चा में क्यों है?
- CPU और GPU दोनों पहले से तेज़ हैं, जिससे गेमिंग परफॉरमेंस काफी अच्छी और स्मूथ होगी।
- NPU की ताकत से AI टास्क, जैसे फोटो एनहैंसमेंट और लाइव ट्रांसलेशन, पहले से बेहतर और फास्ट होंगे।
- APV codec सपोर्ट वीडियो क्वॉलिटी को एक नए लेवल पर ले जाएगा।
तो दोस्तों, अगर आप 2025–26 में कोई नया Android flagship smartphone लेने का प्लान बना रहे हैं, तो ध्यान रहे कि ये Snapdragon 8 Elite Gen 5 phones में से एक हो। चाहे वो Xiaomi 17 हो, Samsung Galaxy S26 Ultra या OnePlus 15 – हर ब्रांड इस चिपसेट के साथ अपना फोन लॉन्च करेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।