LPG गैस सिलेंडर लगभग हर घर में आता है, क्योंकि ये सभी के रोजमर्रा की जरूरतों में से एक है, लेकिन अब LPG उपभोक्ताओं पर खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि कुछ उपभोक्ता अब LPG गैस सिलेंडर का नंबर नहीं लगा पाएंगे, या LPG नहीं ले पाएंगे। हालांकि, ये उन्हीं लोगों के साथ होगा, जिन्होंने अभी तक LPG E-KYC नहीं करवाई है, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: AI से पैसे कमाने के 5 तरीके, जिनसें लोग कमा रहे लाखों रूपए
LPG E-KYC के बिना नहीं मिलेंगे गैस सिलेंडर
काफी समय से गैस एजेंसियां अपने उपभोक्ताओं को बोल रही है, कि LPG E-KYC करवाएं, जिससे उन्हें भविष्य में कोई परेशानी न हो, लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा इसे काफी समय से टाला जा रहा है। ये प्रक्रिया एक साल पहले से चल रही है, लेकिन अब तक कुछ उपभोक्ताओं द्वारा KYC नहीं करवाई गई है।
ऐसे में गैस एजेंसियां सख्त उन उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने वाली है, और अब वें ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक नहीं कर पाएंगे, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपने भी अभी तक KYC नहीं करवाई है, तो आपको तुरंत E-KYC करने की आवश्यकता है, ताकि आप भी ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक कर पाएं।
LPG E-KYC कैसे करें?
इसके लिए आपको अपनी गैस एजेंसी पर जाना होगा, वहां पर आपके सभी डॉक्यूमेंट्स लगेंगे, इसके साथ ही वहां के अधिकारी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके लिए आपकी बायोमेट्रिक जानकारी भी लगेगी, जैसे आपका थंब आदि।
ध्यान रहें, कि जब भी एजेंसी जाएं, तो अपने साथ अपना आधार कार्ड और गैस डायरी जरूर ले जाएं, क्योंकि उसमें आपका उपभोक्ता नंबर भी होता है। आप ऐप के माध्यम से E-KYC भी कर सकते हैं।
LPG KYC करने के पीछे का उद्देश्य LPG की कालाबाजारी को बंद करना है, क्योंकि कई लोग ब्लैक में LPG सिलेंडर ज्यादा पैसों में बेचते हैं, जिससे कहीं न कहीं सरकार और बाकी अन्य लोगों का भी नुकसान होता है।
ये पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगा “AI Party Phone”, टीजर के साथ ये जानकारी रिवील
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।