अक्सर कई लोगों को ज्यादा डेटा वाले प्लान की आवश्यकता पड़ती है, क्योंकि वो दिनभर इंटरनेट का उपयोग करते हैं। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं, और कम कीमत में ज्यादा डेटा वाला रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं, तो आपको बता दें Jio आपकी ये इच्छा पूरी कर चुका है। दरअसल, Jio ने 200 रुपए से कम कीमत में 2GB प्रतिदिन डेटा वाला प्लान लॉन्च कर दिया है। आगे Jio 198 रुपए वाला प्लान और उसके फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Google Store India लॉन्च के बाद मिल रहें ये ढेरों फायदें, कहीं आप मिस न कर दें
Jio 198 रुपए वाला प्लान
कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 198 रुपए वाला प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसमें आपको 2GB डेटा प्रतिदिन मिलता है। इतना ही नहीं, इसके साथ 10 SMS और अनलिमिटेड वॉइस कॉल की भी सुविधा मिलेगी। हालांकि, ये प्लान की वैलिडिटी मात्र 14 दिनों की रहेगी।
मिलेगी अनलिमिटेड 5G की सुविधा
ये Jio का सबसे किफायती प्लान है, जिसमें आपको 200 रुपए से कम कीमत में अनलिमिटेड 5G की सुविधा मिल रही है। इसका मतलब है, कि आप 2GB 4G डेटा का उपयोग तो कर ही सकते हैं, लेकिन यदि आपके एरिया में Jio 5G नेटवर्क मिलता है, और आपका फोन 5G है, तो आप हाई स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ ले पाएंगे।
OTT का भी ले पाएंगे लाभ
दरअसल, आपको इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल, अनलिमिटेड 5G डेटा जैसी ही सुविधा नहीं मिल रही है, बल्कि इसके साथ आपको JioTV का लाभ भी मिलेगा। इतना ही नहीं, आप इसके साथ मिल रही JioCloud सुविधा का भी उपयोग कर पाएंगे जो कंपनी की क्लाउड स्टोरेज की सुविधा है।
Jio का 200 रुपए से कम वाला 5G प्लान आपके लिए हो सकता है फायदेमंद?
यदि आप ये सोच रहे हैं, कि Jio का 200 रुपए से कम वाला 5G प्लान यानी Jio का 198 रुपए वाला प्लान आपके लिए फायदेमंद है या नहीं, तो ये आपकी जरूरत पर निर्भर करता है, यदि आप कम पैसे में कम वैलिडिटी वाला प्लान उपयोग करना चाहते हैं, जिसमें आपको ज्यादा डेटा मिले, तो ये प्लान आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
ये पढ़ें: Jio vs Airtel: 500 से कम कीमत में कौन दे रहा बेहतर फायदें वाला प्लान
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।