आजकल हर ब्रैंड बजट सेगमेंट में टक्कर की प्रतियोगिता दे रहा है। हर कोई कुछ हटकर पेश करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन Tecno ने Pova Curve 5G के ज़रिए जो पेश किया है, वो वाकई में आकर्षक लगता है। ₹15,000 की रेंज में Tecno का नया Pova Curve 5G पहली नज़र में ही प्रीमियम फील देता है। कर्व्ड डिज़ाइन, पतली बॉडी और शानदार AMOLED डिस्प्ले इसे अन्य किफायती फोनों से अलग बनाते हैं। साथ ही इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन, Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर, 6GB/8GB रैम और 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
लेकिन ऑन-पेपर स्पेसिफिकेशन के अलावा क्या ये फोन AI बेस्ड Ella असिस्टेंट और अपने ट्रांसपेरेंट जैसे लुक के साथ लोगों प्रभावित कर पायेगा ? क्या ये सब इसे वाकई वैल्यू फॉर मनी बनाते हैं? आइये जानते हैं इस Tecno Pova Curve 5G रिव्यू में।
Tecno Pova Curve 5G रिव्यू कीमतें और उपलब्धता
TECNO POVA Curve 5G को आप सिल्वर, नीले और काले रंगों में खरीद सकते हैं। इसका 6GB रैम वैरिएंट Flipkart पर उपलब्ध है और 8GB वाले को आप ऑफलाइन स्टोरों से खरीद सकते हैं –
- 6/128GB – 15,999 रुपए
- 8/128GB – 16,999 रुपए 26,999 रुपए
Tecno Pova Curve 5G का डिज़ाइन बॉक्स खुलते ही अपनी तरफ आकर्षित करता है और इसकी सबसे बड़ी वजह है इसका बोल्ड कर्व। ये पूरी स्क्रीन दोनों किनारों से ऐसे मुड़ती है जैसे कोई फ्लैगशिप डिवाइस हो। अक्सर इस कीमत पर ऐसे डिज़ाइन या एक्सपेरिमेंट देखने को नहीं मिलते, लेकिन Tecno ने यहां रिस्क लिया और वो कामयाब भी हुआ।
फोन की मोटाई सिर्फ 7.45mm है और वज़न 188.5 ग्राम है – ये इसे इस सेगमेंट के सबसे पतले और हल्के फोनों में से एक बनाता है, वो भी 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ। बैक पैनल मैट फिनिश के साथ आता है, जो प्लास्टिक होते हुए भी काफी प्रीमियम फील देता है और फिंगरप्रिंट्स भी आसानी से इस पर नहीं लगते।
Tecno अपने इस डिज़ाइन को “स्टारशिप-इंस्पायर्ड डिज़ाइन” कहता है। सच कहूं तो, मैजिक सिल्वर रंग के वैरिएंट में इसका चांदी जैसा टेक्सचर और घुमावदार बैक उस दावे को सही भी ठहराता है। कंपनी ने डिज़ाइन के साथ, रंग भी काफी दिलचस्प चुने हैं। Cosmic Black, Magic Silver और Neon Cyan जैसे शेड इसे भीड़ से अलग बनाते हैं।
डिज़ाइन के साथ यहां थोड़ा ध्यान मज़बूती पर भी दिया गया है। ये IP64 रेटिंग के साथ ये डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट है और Corning Gorilla Glass 5 से स्क्रीन को भी सुरक्षा मिलती है। लेकिन फोन पर आपको प्री-अप्लायड स्क्रीन गार्ड नहीं मिलता, हालांकि केस है, जो फोन के कलर से मैच करता है।


इसमें स्क्रीन पर नॉच के अंदर फ्रंट कैमरा, ऊपर की तरफ ईयरपीस, जो सेकेंडरी स्पीकर का भी काम करता है मौजूद हैं। वहीँ नीचे की तरफ ड्यूल सिम स्लॉट, टाइप-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और प्राइमरी माइक्रोफोन मिलता है। टॉप पर सेकेंडरी माइक्रोफोन और IR ब्लास्टर है और दायीं तरफ पावर और वॉल्यूम बटन हैं, जबकि लेफ्ट साइड पूरी तरह खाली है।
कुल मिलाकर, Tecno ने इस फोन के डिज़ाइन पर काफी खासा ध्यान दिया है। ये न सिर्फ देखने में आकर्षक है, बल्कि हाथ में पकड़ने पर भी अच्छा और बैलेंस्ड लगता है। जो लोग स्मार्टफोन को सिर्फ एक डिवाइस नहीं, बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट मानते हैं, उनके लिए Pova Curve 5G एक मज़बूत दावेदार है।
Tecno Pova Curve 5G रिव्यू: डिस्प्ले
Tecno Pova Curve 5G में 6.78 इंच की फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आयी है। स्क्रीन स्मूथ है और स्क्रॉलिंग या ऐप स्विचिंग के दौरान सबकुछ काफी अच्छा चलता है। कर्व्ड एज इस डिस्प्ले को और भी आकर्षक बनाते हैं, खासतौर से कंटेंट स्ट्रीमिंग के समय।

AMOLED पैनल की वजह से रंग काफी अच्छे दिखते हैं और ब्लैक डीप मिलते हैं। ये स्क्रीन 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आयी है, जो इनडोर में तो ठीक रहती है लेकिन बाहर विज़िबिलिटी काफी कमजोर है। बारिशों के इस मौसम में जब धूप भी ना के बराबर है, उस समय में स्क्रीन पर पढ़ने या कुछ देखने में समस्या आती है।
ये 2304Hz PWM डिमिंग सपोर्ट के साथ आयी है, जो आंखों की थकान को कम करता है। साथ में Eye Care और Sleep Aid जैसे फीचर्स इसे और भी बेहतर बनाते हैं। रिफ्रेश रेट को 60Hz या 144Hz या स्मार्ट स्विच मोड के बीच आप स्विच कर सकते हैं।

Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन डिस्प्ले को रोज़ के इस्तेमाल में बचाती है।
ऑडियो के लिए इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर हैं और ये Dolby Atmos सपोर्ट के साथ यहां मौजूद हैं। ये स्पीकर काफी लाउड हैं और वीडियो देखने व गेमिंग के लिए ठीक-ठाक अनुभव देते हैं।
Tecno Pova Curve 5G रिव्यू: सॉफ्टवेयर

Tecno Pova Curve 5G, Android 15 आधारित HiOS 15 पर चलता है और ये साफ-सुथरा और स्मूद इंटरफेस पेश करता है। अच्छी बात ये है कि इतनी कम कीमत पर भी इसमें ब्लोटवेयर कम है और जो है, उनमें से ज़्यादातर ऐप्स को हटाया जा सकता है।
HiOS 15 में Ella AI असिस्टेंट भी है, जिसके साथ आपको Circle to Search, AI Eraser 2.0, Voice Typing और Call Translator जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी मिलेंगे। अच्छी बात ये है कि ये स्मार्ट असिस्टेंट हिंदी, बंगाली जैसी भारतीय भाषाएं भी समझता है।
लेकिन Tecno सिर्फ एक Android अपडेट और दो साल की सिक्योरिटी अपडेट का वादा कर रहा है, जो थोड़ी निराशा देता है। कुछ बग्स भी सामने आए हैं, जैसे Amazon Pay काम न करना। कुल मिलाकर, सॉफ्टवेयर यूज़र-फ्रेंडली है और AI फीचर्स वाकई काम के हैं, लेकिन लॉन्ग-टर्म सपोर्ट बेहतर हो सकता था।
Tecno Pova Curve 5G रिव्यू: परफॉरमेंस
Tecno Pova Curve 5G में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट दिया गया है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है। साथ में 8GB तक LPDDR5 रैम और UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। रोज़मर्रा के इस्तेमाल में फोन अच्छी परफॉरमेंस देता है और स्मूद लगता है।
गेमिंग की बात करें तो, BGMI जैसे हैवी गेम भी आप इस पर स्मूदली खेल सकते हैं। ये मीडियम डेट्टिंग्स पर 90fps तक चलते हैं, और HDR Ultra भी काम करता है। Mali-G615 GPU ग्राफिक्स को अच्छी तरह संभालता है। लंबे गेमिंग सेशन्स में फोन थोड़ा गर्म होता है, लेकिन इसमें मिलने वाला 11-लेयर कूलिंग सिस्टम इसे कंट्रोल में रख पाता है।
इसकी परफॉरमेंस को और अच्छे से जांचने के लिए हमने इस पर कुछ टेस्ट भी किये हैं। इसका AnTuTu स्कोर 6.7 लाख के करीब है। आप बेंचमार्क टेस्ट के नतीजे नीचे देख सकते हैं।




कुल मिलाकर, चाहे मल्टीटास्किंग हो, मीडिया कंजंप्शन या मिड-लेवल गेमिंग, फोन हर काम में भरोसेमंद परफॉरमेंस देता है।
Tecno Pova Curve 5G रिव्यू: कैमरा

इसमें 64MP का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा मिलता है। वहीँ फ्रंट पर 13MP का सेल्फी सेंसर है। इस फोन में OIS की कमी है, लेकिन EIS और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग (फ्रंट और रियर दोनों से) इस सेगमेंट में एक प्लस पॉइंट भी हैं।




दिन की रौशनी में ये कैमरा अच्छे फोटो क्लिक करता है। इनमें तस्वीर में काफी डिटेल नज़र आ रही है और रंग भी अच्छे हैं। हालाँकि कभी-कभी रंग थोड़े ओवर-सैचुरेटेड लगते हैं। पोर्ट्रेट मोड में एज डिटेक्शन बहुत अच्छा नहीं है। बात करें लो-लाइट की तो, उसमें कैमरा परफॉरमेंस थोड़ी और कम हो जाती है और तस्वीरों में नॉइज़ और सॉफ्टनेस साफ़ दिखती है। इसमें मिलने वाले नाइट मोड की मदद से फोटो थोड़ी बेहतर होती हैं, लेकिन फिर भी नॉइज़ दिखती है।
सेल्फी कैमरा भी दिन के समय में काफी अच्छे परिणाम देता है, लेकिन शाम ढलते ही इसकी क्वॉलिटी भी गिरती है।
AI फीचर्स जैसे AI Eraser 2.0, AIGC Portrait और Sharpness Plus फोटो एडिटिंग को थोड़ा मज़ेदार बनाते हैं, लेकिन ये फिल्टर जैसे महसूस होते हैं।
कुल मिलाकर, कैमरा एवरेज है, जिसे आप इस बजट में बहुत अच्छा नहीं कह सकते। लेकिन 4K रिकॉर्डिंग और AI टूल्स इसे बजट फोटोग्राफर्स के लिए थोड़ा आकर्षक ज़रूर बना सकते हैं।
Tecno Pova Curve 5G रिव्यू: बैटरी
Pova Curve 5G की 5500mAh की बैटरी इसकी एक बड़ी हाईलाइट है। साधारण इस्तेमाल जैसे – सोशल मीडिया, कॉल्स, वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग जैसे कामों के साथ ये आराम से एक दिन से ज़्यादा चलती है। हैवी यूज़ में भी ये पूरा दिन आराम से बैकअप दे पाती है, हालांकि दिन के अंत तक आपको चार्ज करना पड़ेगा।
फोन के साथ 45W का फास्ट चार्जर मिलता है और ये फोन 45W चार्जिंग सपोर्ट भी करता है। साथ आने वाले चार्जर से इसे 0 से 50% तक चार्ज होने में सिर्फ 30 मिनट और फुल चार्ज होने में लगभग 75 मिनट का समय लगता है। इस बजट फोन में बायपास चार्जिंग सपोर्ट भी है, जो गेमिंग के दौरान हीट और बैटरी पर लोड को कम करने में सक्षम है।
कुल मिलाकर, बैटरी परफॉर्मेंस भरोसेमंद है और फास्ट चार्जिंग इस बजट में अच्छी है।
रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Tecno Pova Curve 5G खरीदना चाहिए?
Smartprix रेटिंग: 8/10
डिज़ाइन और बिल्ड: 9/10
डिस्प्ले: 8 /10
स्पीकर और हैप्टिक्स: 7.5 /10
सॉफ्टवेयर: 8/10
परफॉरमेंस: 8.5/10
कैमरे: 7/10
बैटरी और चार्जिंग: 8/10
Tecno Pova Curve 5G एक ऐसा फोन है जो पहली नज़र में डिज़ाइन में आकर्षक लगता है, लेकिन इस्तेमाल करने पर इसके फीचर भी आपको चौंकाते हैं। शानदार कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, भरोसेमंद परफॉर्मेंस, दमदार बैटरी और इस बजट में कम ब्लोटवेयर के साथ कुछ अच्छे AI फीचर, इसे ₹15,999 की कीमत में एक अच्छा वैल्यू-पैक्ड स्मार्टफोन बनाते हैं।
फोन का डिज़ाइन प्रीमियम लगता है, UI क्लीन है और रोज़मर्रा के कामों में कोई परेशानी नहीं आती। लेकिन कैमरा बहुत अच्छा नहीं है और सॉफ्टवेयर सपोर्ट काफी सीमित है, क्योंकि कंपनी सिर्फ एक Android अपडेट दे रही है, जो थोड़ी निराशा की बात है।
अगर आपका फोकस स्टाइल, परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी पर है, तो ये फोन इस बजट में शानदार विकल्प है। लेकिन अगर आप बेहतर कैमरा या लंबी सॉफ्टवेयर अपडेट चाहते हैं, तो CMF Phone 2 Pro या OnePlus Nord CE4 Lite जैसे विकल्पों के बारे में सोच सकते हैं।