आमिर खान की Sitaare Zameen Par काफी सुर्खियों में रही थी, जो एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा है। इस फिल्म को 20 जून, 2025 को रिलीज किया गया था और ये 2025 की हाइएस्ट ग्रौसिंग मूवीज में से एक है। फिलहाल Sitaare Zameen Par OTT Release को लेकर चर्चा चल रही है। यदि आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो आगे इस लेख में हमनें बताया है, कि इस फिल्म को आप कब और कहां देख सकते हैं।
ये पढ़ें: धनुष की ये एक्शन फिल्में हिंदी में मचा रही धमाल, सभी को मिली IMDb पर 8 से ज्यादा रेटिंग
Sitaare Zameen Par OTT Release की जानकारी
ये फिल्म अपने OTT रिलीज को लेकर फिर चर्चा में है। दरअसल जब आमिर खान से Sitaare Zameen Par OTT Release के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि इसे किसी भी अन्य OTT पर रिलीज नहीं किया जाएगा, बल्कि ये फिल्म 1 अगस्त, 2025 को उनके खुद के यूट्यूब चैनल Aamir Khan Talkies पर रिलीज होगी।
अब यदि आपके मन में ये आ रहा है, कि यूट्यूब पर रिलीज हो रही है तो इसे फ्री में देख पाएंगे, तो ऐसा नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को देखने के लिए आपको 100 रुपए खर्च करना होंगे, जिसमें आपको सिर्फ 48 घंटों का समय मिलेगा। यदि आप इन 48 घंटों में फिल्म को नहीं देखते हैं, तो आपको इसके बाद फिल्म को देखने के लिए और अधिक पैसे खर्च करना होंगे।
Sitaare Zameen Par फिल्म की कास्ट
फिल्म में लीड रोल में आमिर खान नजर आयेंगे, जो गुलशन अरोड़ा का किरदार निभा रहे हैं, और जेनेलिया डिसूजा उनकी पत्नी सुनीता अरोड़ा का किरदार निभाए रही है। इनके अतिरिक्त, गोपी कृष्णन, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, आशीष पेंड्से, संवित देसाई जैसे अन्य लोगों को कास्ट किया गया है।
Sitaare Zameen Par फिल्म की कहानी
इस फिल्म में एक बास्केबॉल कोच गुलशन अरोड़ा और एक बौद्धिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों की टीम की कहानी को बताया गया है। गुलशन को इस टीम को प्रशिक्षित करने का काम दिया जाता है। शुरुआत में वो इन खिलाड़ियों के साथ ताल मेल नहीं बैठा पाते हैं, और उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन बाद में वो इन खिलाड़ियों की समस्याओं को समझते हुए उन्हें सिखाना शुरू करते हैं, और आगे जा कर ये टीम एक बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंच जाती है। हालांकि, टीम फाइनल में हार जाती है, लेकिन अपने इस संघर्ष और यहां तक के सफर के लिए जश्न मनाती है।
ये पढ़ें: इस तरह करें Income Tax में बचत, होगा लाखों का फायदा
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।