Samsung अपना पहला ट्राई फोल्ड फोन लॉन्च करने वाला है, जिसकी तैयारी में कंपनी काफी समय से लगी हुई है। इस फोन से संबंधित पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं, और अब हाल ही में फोन के नाम की जानकारी सामने आयी है। आगे Samsung Tri Fold फोन के नाम और उससे जुड़ी अन्य चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: आज थिएटर रिलीज के 24 घंटों में ही ओटीटी पर धूम मचाएगी ये फिल्म, मिलेगा भरपूर थ्रिल और एक्शन
क्या होगा Samsung Tri Fold फोन का नाम?
हाल ही में डच पब्लिकेशन GalaxyClub द्वारा इससे संबंधित जानकारी साझा की गई है, जिसके अनुसार कंपनी द्वारा साउथ कोरिया में Samsung Tri Fold फोन के नाम का ट्रेडमार्क फाइल किया गया है। पब्लिकेशन की रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे ‘Galaxy Z Trifold’ के नाम से लॉन्च कर सकती है।
इतना ही नहीं, अन्य लीक्स के माध्यम से फोन के अलग अलग नाम सामने आए हैं, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन का नाम “Galaxy G Fold” तो अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार “Galaxy Multifold” हो सकता है। पब्लिकेशन ने अन्य जानकारी साझा करते हुए बताया है, कि डिवाइस इंटरनल कोडनेम Q7M और मॉडल नंबर SM-F968N हो सकता है।
कब होगा लॉन्च?
हाल ही में हुए Galaxy Unpacked Event में कंपनी ने फोन के लॉन्च से संबंधित जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस फोन को साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। फोन में दो हिंज देखने को मिलेंगे और ये दो बार फोल्ड होगा।
लीक्स के अनुसार फोन का डिस्प्ले पूरा अनफोल्ड होने पर 9.96 इंच का हो सकता है, वहीं इसे फोल्ड करने पर हमें 6.54 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। दो बार फोल्ड होने की वजह से कंपनी के अन्य फोल्डेबल फोन्स के मुकाबले इसकी मोटाई ज्यादा हो सकती है।
ये पढ़ें: दूसरों का ट्रैफिक चालान बना कर लोग कमा रहें 50,000 रुपए तक, आप भी ऐसे कर सकते हैं शुरू
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।