Samsung इस साल अपनी Galaxy S25 सीरीज़ में चार फोन लॉन्च करने के बाद, पांचवां फोन लाने की तैयारी में है। खबरें आ रहीं हैं कि कंपनी Samsung Galaxy S25 FE को भी जल्दी लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में आए Galaxy S25 FE leaked renders से इस Fan Edition फोन की झलक सामने आई है। आइये इसके बारे में और जानते हैं। आइये जानते हैं कि क्या हर बार की तरह इस बार भी कंपनी इस फोन को भी किफायती और फ्लैगशिप फीचरों का संतुलन बनाकर पेश करेगी या नहीं।
ये पढ़ें: OnePlus 13R discount: ₹42,999 वाले फोन पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 FE specs में 6.7-inch Full-HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन और 4,900mAh बैटरी के साथ 45W फ़ास्ट चार्जिंग शामिल हो सकते हैं। डिज़ाइन की बात करें तो, ये फोन 7.4mm पतला और केवल 190 ग्राम वज़न के साथ आ सकता है, यानि Galaxy S24 FE से हल्का होगा।

रिपोर्ट्स बता रही हैं कि Samsung Galaxy S25 FE specs इस बार वाकई दमदार होंगे। फोन में 6.7-इंच Full-HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो Gorilla Glass Victus+ से सुरक्षित होगा। साथ ही 4,900mAh की बैटरी और 45W फ़ास्ट चार्जिंग इसे पूरे दिन का भरोसा दे सकते हैं। दिलचस्प बात ये है कि डिज़ाइन भी हल्का और स्लिम होगा, ये सिर्फ 7.4mm मोटाई और 190 ग्राम वज़न के साथ, Galaxy S24 FE से कहीं ज़्यादा हल्का होगा व स्लीक लुक के साथ आएगा।
कैमरा सेटअप भी काफ़ी मजबूत दिख रहा है। लीक्स के अनुसार, Galaxy S25 FE में 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 8MP टेलीफ़ोटो लेंस (3x zoom) होगा। वहीं सेल्फ़ी लवर्स के लिए 12MP का अपग्रेडेड फ्रंट कैमरा मिलेगा, जिससे Samsung Galaxy S25 FE camera performance काफी अच्छी निकलकर आ सकती है।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra पर बंपर डिस्काउंट, अब इतने सस्ते में मिलेगा बेस्ट फ्लैगशिप फोन
परफॉर्मेंस में भी Samsung ने कोई समझौता नहीं नहीं किया है। फोन में पिछले साल का फ्लैगशिप Exynos 2400 चिपसेट, 8GB RAM व 128GB व 256GB स्टोरेज विकल्पों के साथ आने की उम्मीद है। कलर वेरिएंट्स में icy blue, navy, black और सबसे यूनिक white shade मिल सकता है, जो Fan Edition लाइनअप में पहली बार देखने को मिलेगा।
जहां तक लॉन्च की बात है, Samsung Galaxy S25 FE launch date in India सितंबर 2025 बताई जा रही है। ये फोन या तो IFA 2025 (4 सितंबर) में सामने आएगा या iPhone 17 series के आसपास ही लॉन्च हो सकता है। ऐसे में ये साफ है कि Galaxy S25 FE, Apple को सीधी टक्कर देने के लिए तैयार है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।