realme अपने अगले फ्लैगशिप realme GT 8 Pro को अक्टूबर 2025 में लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके कुछ ज़बरदस्त फीचर पहले ही कन्फर्म कर दिए हैं। इन फीचरों के कारण फोन काफी चर्चा में है। दिलचस्प बात ये है कि realme इस बार कैमरा को लेकर खेल बदल सकता है। क्यों ? क्योंकि GT 8 Pro पहला फोन होगा जिसमें 200MP periscope telephoto कैमरा मिलेगा।
जी हाँ! इस कैमरा फीचर के अलावा, इसमें और भी ऐसे ही दिलचस्प फीचर हैं। आइये विस्तार से इनके बारे में जानते हैं।
ये पढ़ें: Earbuds में ऐसा फीचर पहली बार: Nothing Ear 3 का केस अब करेगा कॉलिंग और रिकॉर्डिंग
realme GT 8 Pro में मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5
GT 8 Pro को पावर देने के लिए Qualcomm का आने वाला Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होगा, जिसे Geekbench AI benchmarks पर लिस्ट किया गया है। इसके साथ 16GB RAM और Android 16 मिलेगा। लीक के अनुसार, इस फोन में 7,500 या 8,000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी हो सकता है।
फोन का रियर कैमरा मॉड्यूल रोबोट-स्टाइल डिज़ाइन के साथ आएगा, जिसमें दो सर्कुलर लेंस और एक स्क्वायर पेरिस्कोप यूनिट होगी। डिस्प्ले की बात करें तो, ये 6.78-इंच के फ्लैट 2K LTPO स्क्रीन से लैस होगा। ये GT 7 Pro की 1.5K डिस्प्ले पर एक अच्छा अपग्रेड है। साथ ही इसमें आपको अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68 रेटिंग भी देखने को मिलेगी।

कैमरा
Realme GT 8 Pro में इस बार एक बड़ा अपग्रेड जो मिलने वाला है, वो है 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा। है। हालांकि इसके अलावा इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मौजूद होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, realme ने इस सीरीज़ के लिए Ricoh के साथ पार्टनरशिप भी की है, जो इमेज क्वॉलिटी को और बेहतर बना सकती है।
ये पढ़ें: Flipkart ने दाम ऐसे गिराए कि iPhone 16 Pro Max बना ‘ड्रीम डील’
realme GT 8 Pro कब होगा लॉन्च?
GT 8 Pro अक्टूबर में सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा। इसके बाद भारत में नवंबर तक एंट्री का अनुमान लगाया जा रहा है। कंपनी ने चीन में प्री-ऑर्डर्स शुरू कर दिए हैं, जिनमें शुरुआती खरीदारों को एक्सटेंडेड वारंटी और फ्री GT 8 Pro जीतने का मौका भी मिल रहा है।
कीमतों की बात करें तो, भारत में इसकी कीमत ₹60,000 तक या उससे कम रहने की उम्मीद है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।