नवंबर में ₹59,999 में लॉन्च हुआ realme GT 7 Pro अब आपको सिर्फ ₹40,999 में मिल सकता है। ये हाल के समय फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर मिलने वाला सबसे बड़ा डिस्काउंट है। ये डील realme Store app पर लाइव है, जहां आपको बस अपना ईमेल या फोन नंबर डालकर साइन अप करना है, GT 7 Pro को कार्ट में जोड़ना है, और ₹10,000 का कूपन अपने आप अप्लाई हो जाएगा।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 7 लॉन्च: 8-इंच की बड़ी स्क्रीन, 200MP कैमरा और सिक्कों जितना पतला
फिलहाल इस फोन की कीमत ₹50,999 है, और जिस डिस्काउंट की हम बात कर रहे हैं, वो realme GT 7 Pro launch price पर नहीं, बल्कि मौजूदा कीमत पर मिल रहा है। यानि इस पर सीधे ₹10,000 की छूट और और लॉन्च प्राइस से कुल ₹19,000 कम में आप इसे अपना अगला स्मार्टफोन बना सकते हैं। ₹40,999 में GT 7 Pro, Snapdragon 8 Elite chipset के साथ आने वाला सबसे किफायती स्मार्टफोन बन जाता है।

realme GT 7 Pro स्पेसिफिकेशन
इस फोन में एक शानदार 6.78-इंच का Samsung AMOLED panel है, जो बेहद ब्राइट है और साथ में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है, जो तेज़ और ज्यादा भरोसेमंद अनलॉकिंग देता है। ये फोन 5,800 mAh की बड़ी बैटरी से लैस है, जो 120W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ आती है – जो बेहद तेज़ है। बिल्ड की बात करें तो GT 7 Pro एक प्रीमियम बॉडी के साथ आता है और इसमें IP69 रेटिंग भी मिलती है, जो इस कीमत पर शायद ही देखने को मिलती है।
realme GT 7 Pro deal
कैमरे की बात करें तो, GT 7 Pro में Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर और 50MP Sony IMX882 3X पेरिस्कोप लेंस रियर पैनल पर मिलता है, जो इस कीमत पर बेहतरीन है। हालांकि, इसका 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा कुछ खास नहीं है और फ्रंट कैमरे में 4K वीडियो सपोर्ट की कमी है। कुछ अन्य कमियों में इसका भारी वज़न और पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप्स (bloatware) शामिल हैं, लेकिन ज़्यादातर यूज़र्स इसे बिना परेशानी आसानी से हटा सकते हैं।
इसमें ढेरों AI features भी शामिल हैं जैसे AI Unblur, AI Eraser, AI Sketch to Image, AI Night Vision, AI Gaming Mode, और SuperFrame। साथ ही, ये डिवाइस सिर्फ 3 साल के OS अपडेट्स के साथ आता है। realme ने बेहतरीन स्टीरियो स्पीकर्स और दमदार हैप्टिक फीडबैक भी दिया है ताकि यूज़र को गेमिंग का भी एक अच्छा अनुभव मिले।
अगर आप 2025 में एक flagship killer phone ढूंढ रहे हैं, तो ये वही हो सकता है। ₹40,999 की कीमत पर GT 7 Pro अपनी कैटेगरी से कहीं ऊपर परफॉर्म करता है, और हम इसे रिकमेंड करते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।