Realme GT 6 Vs Xiaomi 14 Civi: Snapdragon 8s Gen 3 के साथ कौन सा फ़ोन बेहतर

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

जून के शुरुआत में ही Xiaomi ने अपनी Civi सीरीज़ का पहला फ़ोन Xiaomi 14 Civi, भारत में लॉन्च किया। इस अप्पर मिड-रेंज डिवाइस ने ओक्टा कोर Snapdragon 8s Gen 3 चिप के साथ भारतीय बाज़ार में एंट्री ली। फ़ोन को आये अभी ज़्यादा दिन नहीं हुए हैं, लेकिन इसी चिपसेट के साथ अब भारत में Realme GT 6 भी लॉन्च हो चुका है। ये फ्लैगशिप किलर Snapdragon 8s Gen 3 के साथ आया है, लेकिन कीमतें 14 Civi के मुकाबले थोड़ी कम हैं। दोनों फोन इस चिपसेट के अलावा भी कुछ स्पेसिफिकेशनों में समानता रखते हैं और कीमतें में भी थोड़ा ही अंतर है। ऐसे में ग्राहकों को ये सवाल असमंजस में डाल सकता है कि इन दोनों में से कौन सा फ़ोन बेहतर है। इसी सवाल का जवाब देने के लिए हम यहां इन दोनों स्मार्टफोनों के सभी स्पेसिफिकेशनों की विस्तार से तुलना कर रहे हैं। तो आइये जानते हैं कि Realme GT 6 Vs Xiaomi 14 Civi में कौन-सा फ़ोन कीमत के अनुसार बेहतर फ़ीचर ऑफर करता है।

ये पढ़ें: बोन कंडक्शन हैडफ़ोन

Realme GT 6 Vs Xiaomi 14 Civi: डिज़ाइन

Realme GT 6 design

हालांकि डिज़ाइन सबकी अपनी निजी पसंद होती है, लेकिन फिर भी इसे देखें तो, दोनों फोनों में डिज़ाइन की परिभाषाएं अलग हैं। GT 6 में आगे की तरफ बेहद पतले बेज़ेलों के साथ एक पंच-होल डिस्प्ले है और रियर पैनल पर ड्यूल टेक्सचर के साथ तीन सेंसर मौजूद हैं। जहां बाकी रियर पैनल मेट फिनिश के साथ दिख रहा है, वहीँ कैमरा के आस-पास एक पूरी पट्टी ग्लॉसी फिनिश में है। ये फ़ोन आपको सिल्वर (Fluid Silver) और हरे (Razor Green) रंगों में मिलेगा।

Xiaomi 14 Civi design

दूसरी तरफ, Xiaomi 14 Civi में पतले बेज़ेलों के बीच एक शानदार डिस्प्ले है, लेकिन इसमें दो सेल्फी सेंसरों के लिए कैप्सूल शेप का कटौत है। वहीँ रियर पैनल पर बायीं साइड ऊपर की तरफ गोल कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें तीन कैमरे और एक LED फ़्लैश लाइट है। इस फ़ोन को आप तीन नील (Cruise Blue), हरे (Matcha Green) और काले (Shadow Black) रंगों में खरीद पाएंगे।

Realme GT 6 Vs Xiaomi 14 Civi: डिस्प्ले

Raelme GT 6 screen brightness

Realme GT 6 में 6000 निट्स ब्राइटनेस को लेकर ये फ़ोन सुर्ख़ियों में है। हालांकि इसका अर्थ ये नहीं है कि ये बाहरी रौशनी में पूरी तरह से इतनी ब्राइटनेस पर जायेगा। इस फ़ोन के केवल कुछ पिक्सल 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस में चलेंगे। लेकिन फिर भी 1600 निट्स की टिपिकल ब्राइटनेस के साथ आउटडोर में और कंटेंट देखते समय, स्क्रीन विज़िबिलिटी काफी अच्छी मिलेगी। GT 6 6.78-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और डॉल्बी विज़न सपोर्ट है। Realme GT 6 की 1.5K डिस्प्ले, 450 पिक्सल पर इंच दर्शाती है और साथ ही इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा भी है।

इसके अलावा स्क्रीन सनलाइट रीडिंग के लिए फाइव-स्टार SGS सर्टिफिकेशन और TUV Rheinland strobe-free सर्टिफिकेशन के साथ आती है। LTPO डिस्प्ले होने कारब आप स्क्रीन पर रिफ्रेश रेट को 1Hz से 120Hz के बीच कहीं भी एडजस्ट कर सकते हैं।

ये पढ़ें: SIM के साथ आने वाली स्मार्टवॉच  

Realme GT 6 Vs Xiaomi 14 Civi

वहीँ Xiaomi 14 Civi में 6.55-इंच की AMOLED डिस्प्ले  है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट  और 3,000 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आयी है। ये GT 6 के मुकाबले थोड़ी छोटी है, लेकिन इसी कारण ये इस साइज़ में ज़्यादा पिक्सल – 460 पिक्सल पर इंच दर्शाती है। इस पर भी आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गयी है।

इसके अलावा स्क्रीन में Dolby Vision, HDR10+ सपोर्ट भी मिलेंगे। साथ ही इस स्क्रीन को ब्लू-लाइट, फ्लिकर-फ्री अनुभव और रिदम के लिए तीन TUV Rheinland सर्टीफिकेशन प्राप्त हैं।

कुल मिलाकर दोनों फोनों की डिस्प्ले काफी अच्छी हैं और ये एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है। Realme GT 6 की स्क्रीन थोड़ी बड़ी है और ब्राइटनेस भी इसमें ज़्यादा है। वहीँ छोटे डिवाइस पसंद करने वालों को Xiaomi का फ़ोन ज़्यादा बेहतर लग सकता है।

Realme GT 6 Vs Xiaomi 14 Civi: परफॉरमेंस

Snapdragon 8s Gen 3

परफॉरमेंस में कौन किसे टक्कर देता है, ये थोड़ा दिलचस्प है, क्योंकि Realme GT 6 और Xiaomi 14 Civi, दोनों ही Snapdragon 8s Gen 3 (4nm) प्रोसेसर पर काम करते हैं। ये चिप Snapdragon 8 Gen 3 से क्लॉक स्पीड में थोड़ा-सा पीछे हैं, लेकिन उसी फेब्रिकेशन प्रोसेस पर डिज़ाइन किया गया है, जिस पर फ्लैगशिप 8 Gen 3। इसके प्राइम कोर की क्लॉक स्पीड 3.0GHz, चार परफॉरमेंस कोरों की 2.8GHz और तीन पावर एफिशिएंसी कोर 2.0GHz पर क्लॉक्ड हैं।

गीकबेंच पर इस चिपसेट का सिंगल कोर स्कोर 2,000 पॉइंट्स है और मल्टी-कोर स्कोर 5,270 पॉइंट्स। वहीँ Antutu द्वारा इसे लगभग 1.5 मिलियन पॉइंट्स का स्कोर प्राप्त है। तो मिलाकर देखें तो, ये फ़ोन आपको किफ़ायती दामों में फ्लैगशिप चिप का अनुभव देता है।

वहीँ स्टोरेज की बात करें तो, दोनों ही फ़ोन LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आते हैं, लेकिन Realme यहां 16GB तक की रैम ऑफर कर रहा है, जबकि Xiaomi ने 14 Civi को 12GB तक की रैम के साथ पेश किया है। हालांकि स्टोरेज दोनों में 512GB तक जाती है।

ये पढ़ें: भारत में उपलब्ध Keyless Entry Cars – चाबी के बिना खुलने वाली गाड़ियाँ

Realme GT 6 Vs Xiaomi 14 Civi: कैमरे

Realme GT 6 Vs Xiaomi 14 Civi

Realme GT 6 में 50MP (f/1.69, 85-डिग्री) Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर, सेकेंडरी 8MP (f/2.2, 112-डिग्री) Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड सेंसर, और तीसरा 50MP (f/2.8, 49.5-डिग्री Samsung S5KJN5 2x टेलीफ़ोटो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 32MP (f/2.45, 90-डिग्री) का पंच-होल फ्रंट कैमरा है। ये हैंडसेट रियर सेंसर से 60fps के साथ 4K रिकॉर्डिंग कर सकता है। वहीँ इसके फ्रंट कैमरा से भी आओ 30fps पर 4K वीडियो शूट कर पाएंगे। साथ ही इसमें कुछ AI कैमरा फ़ीचर भी शामिल होंगे।

Xiaomi 14 Civi camera

दूसरी तरफ, Xiaomi ने अपने इस फ़ोन को Leica सेंसरों के साथ पेश किया है। Xiaomi 14 Civi में 50MP (f/1.63, 25mm) Light Hunter 800 प्राइमरी सेंसर, 50MP (f/1.98, 50mm) टेलीफ़ोटो सेंसर और 12MP (f/2.2, 120-डिग्री) अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। इसमें भी सेल्फी के लिए 32MP पंच-होल कैमरा है। Realme GT 6 की ही तरह, Xiaomi 14 Civi से भी 60fps पर रिकॉर्डिंग की जा सकती है, लेकिन रेगुलर वीडियो की। वहीँ 4K HDR में ये कैमरा केवल 30fps में शूट कर सकता है। फ्रंट कैमरा 30fps 4K वीडियो शूट कर सकता है। इसके अलावा Leica के साथ साझेदारी के बाद, इस कैमरा में दो Leica फ़िल्टर – Authentic Look और Vibrant Look भी मिल रहे हैं।

वैसे तो यहां दोनों फोनों के कैमरे अच्छे हैं, लेकिन Xiaomi 14 Civi में Leica का टच मिलने के कारण, यहां परिणाम थोड़े बेहतर हैं। लेकिन वहीँ GT 6 में फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से आप 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

ये पढ़ें: IP69 रेटिंग के साथ आने वाले फ़ोन

Realme GT 6 Vs Xiaomi 14 Civi: बैटरी और चार्जिंग

Realme GT 6 Vs Xiaomi 14 Civi

Realme के इस नए फ्लैगशिप किलर में 5,500 mAh की बैटरी है, जो 120W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। वहीँ Xiaomi 14 Civi में 4,700 mAh की बैटरी है और ये केवल 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यहां Realme का पलड़ा भारी है, साथ ही Xiaomi 40,000 के बजट में भी केवल 67W फ़ास्ट चार्जिंग ऑफर कर रही है, ये भी थोड़ा निराशाजनक है।

Realme GT 6 Vs Xiaomi 14 Civi: सॉफ्टवेयर

HyperOS Xiaomi

GT 6 जहां Android 14 आधारित Realme UI 5.0 पर काम करता है, वहीँ 14 Civi में HyperOS स्किन है। दोनों ही फोनों पर आपको तीन सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे, यानि Android 17 तक आपके फ़ोन पर सारे अपडेट आएंगे। साथ ही दोनों में चार साल तक सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।

Realme GT 6 Vs Xiaomi 14 Civi: कीमतें

  • Realme GT 6 (8/256GB): Rs. 40,999
  • Realme GT 6 (12/256GB): Rs. 42,999
  • Realme GT 6 (16/512GB): Rs. 44,999

GT 6 पर आपको बैंक ऑफरों के साथ 4,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

  • Xiaomi 14 Civi (8/256GB): Rs. 42,999
  • Xiaomi 14 Civi (12/512GB): Rs. 47,999

Xiaomi 14 Civi पर भी ICICI और HDFC बैंक कार्डों के साथ 3,000 रुपए की छूट मिलेगी।

ये पढ़ें:  2024 में उपलब्ध बेस्ट 17-इंच लैपटॉप

Realme GT 6 Vs Xiaomi 14 Civi: स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन XIAOMI 14 CIVIRealme GT 6
डिस्प्ले 6.55-इंच 1.5K LTPO AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स ब्राइटनेस, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन 6.78-इंच 1.5K 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 6000 निट्स तक की ब्राइटनेस, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन
प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 4nm प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 4nm प्रोसेसर
रैम और स्टोरेज 8/12GB LPDDR5x रैम 8/12/16 GB LPDDR5x रैम
स्टोरेज 512GB UFS 4.0 512GB UFS 4.0
सॉफ्टवेयर Android 14 आधारित HyperOSAndroid 14 पर realme UI 5 स्किन
रियर कैमरा 50MP प्राइमरी, 50MP टेलीफ़ोटो और 12MP अल्ट्रा वाइड 50MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा वाइड और 50MP टेलीफ़ोटो सेंसर
सेल्फी कैमरा 32MP प्राइमरी, 32MP अल्ट्रा वाइड 32MP
बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग 4,700mAh बैटरी, 67W फ़ास्ट चार्जिंग 5500mAh बैटरी, 120W फ़ास्ट चार्जिंग
माप 157.2 x 72.8 x 7.5 mm162×75×8.6mm
वज़न 177.6/179.4 ग्राम 197 ग्राम

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

ImageRedmi Note 11SE Vs Realme 9i 5G : अभी लॉन्च हुए इन दोनों किफ़ायती फोनों में कौन-सा बेहतर

Redmi ने अपनी किफ़ायती Redmi Note 11 सीरीज़ में नया फोन Redmi Note 11SE लॉन्च किया है। ये एक 4G फोन है, जिस MediaTek Helio G95 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसी महीने Redmi की प्रतियोगी कंपनी Realme भी इसी बजट में अपना नया फोन Realme 9i 5G लेकर आई है, जिसमें Dimensity …

ImageiQOO 12 Vs OnePlus 12 ; दोनों Snapdragon 8 Gen 3 फोनों में कौन सा बेहतर ?

iQOO 12 और OnePlus 12 दोनों ही Snapdragon 8 Gen 3 के साथ पहले चीन में लॉन्च हो चुके हैं, लेकिन iQOO 12 भारत में इस नवीनतम चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फ़ोन है। OnePlus के फ्लैगशिप फ़ोन के तौर पर OnePlus 12 को ही पेश किया है, लेकिन iQOO ने iQOO 12 …

ImageRealme GT 6 भारत में हुआ लॉन्च – क्या इन विकल्पों से प्रतियोगिता में जीत पायेगा?

Realme GT 6 आज अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में लॉन्च होने के साथ, भारतीय बाज़ार में भी एंट्री ले चुका है। फ़ोन को 6,000 निट्स की ब्राइटनेस, जो कि अब तक किसी भी स्मार्टफोन में सबसे ज़्यादा है, ओक्टा कोर Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। लेकिन इस …

ImageRealme GT 6 रिव्यु: अब मिड-रेंज बजट में मिलेगी फ्लैगशिप परफॉरमेंस

Realme GT सीरीज़ इस बार अपने नए फ़ोन Realme GT 6 को लेकर चर्चा में है, जिसे कंपनी ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। इससे पहले GT 6T भी भारतीय बाज़ार में आ चुका है, लेकिन GT 6 में इससे कहीं पावरफुल चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 और बेहतर कैमरा सेटअप …

Discuss

Be the first to leave a comment.