Realme GT 6 रिव्यु: अब मिड-रेंज बजट में मिलेगी फ्लैगशिप परफॉरमेंस

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Realme GT सीरीज़ इस बार अपने नए फ़ोन Realme GT 6 को लेकर चर्चा में है, जिसे कंपनी ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। इससे पहले GT 6T भी भारतीय बाज़ार में आ चुका है, लेकिन GT 6 में इससे कहीं पावरफुल चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 और बेहतर कैमरा सेटअप है। Realme ने यहां नया 50MP Sony LYT-808 OIS प्राइमरी सेंसर और 2x 50MP टेलीफ़ोटो लेंस दिए हैं। इसके अलावा इस 2024 फ्लैगशिप किलर में कई बेहतरीन AI फीचर भी हैं, लेकिन क्या इन सब के साथ ये इस कीमत पर उपलब्ध अन्य स्मार्टफोनों से बेहतर है ? आइये Realme GT 6 रिव्यु में जानने की कोशिश करते हैं :

खूबियाँ

  • बेहतर और भरोसेमंद परफॉरमेंस
  • आकर्षक कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
  • अच्छा प्राइमरी सेंसर
  • लम्बी बैटरी और अच्छी फ़ास्ट चार्जिंग क्षमता

कमियाँ

  • डिज़ाइन पर निशान जल्दी लगते हैं
  • eSIM सपोर्ट नहीं है
  • अल्ट्रा-वाइड कैमरा बहुत अच्छा नहीं है

Realme GT 6 रिव्यु - डिज़ाइन और बिल्ड

Realme GT 6 का डिज़ाइन काफी हद तक पिछले महीने लॉन्च हुए GT 6T से मिलता है। दोनों में डिस्प्ले के दोनों तरफ कर्व्ड एज हैं, कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन भी काफी मिलता-जुलता है और रंगों के विकल्प में भी समानताएं हैं। हालांकि नए GT 6 में रियर पैनल पर ग्लास होने के कारण, ये ज़्यादा प्रीमियम लुक देता है।

Realme GT 6 रिव्यु

डिस्प्ले पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 है, जिसके कारण फ़ोन काफी स्लिम दिखता है। इस कर्व्ड डिज़ाइन के साथ बीचे में पतला प्लास्टिक फ्रेम है। थोड़े बहुत पानी और धूल से भी ये फ़ोन IP65 सर्टीफिकेशन के साथ सुरक्षित रहेगा।

इसे आप सिल्वर (Fluid Silver) और हरे (Razor Green) रंगों में खरीद सकते हैं। दोनों में रियर पैनल पर मेट फिनिश है, लेकिन कैमरा मॉड्यूल के चारों तरफ ये काफी ग्लॉसी है। यहीं तीन कैमरा कटआउट हैं, जिनके चारों तरफ रिंग है और इनके कारण ये फ्लैट जगह पर रखने में थोड़ा हिलता-डुलता रहता है।

ऊपर की तरफ, यहां एक OLED डिस्प्ले है, जिसके चारों तरफ काफी पतले बेज़ेल हैं और ऊपर बीच में एक छोटा-सा पंच-होल कटआउट /यहीं एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है, जो काफी तेज़ और रेस्पॉन्सिव है।

इसमें ऊपर एक इयरपीस है, जो सेकेंडरी स्पीकर का भी काम करता है। नीचे की तरफ, सिम ट्रे, स्पीकर, माइक्रोफोन, और टाइप-सी पोर्ट हैं। वज़न की बात करें तो, ये 199 ग्राम का है और 162 x 75 x 8.6 mm माप के साथ एक हाथ में पकड़ने में काफी आरामदायक है। प्लास्टिक फ्रेम और धारदार चंफेर्स एक अच्छी गृप में मदद करते हैं। रियर कैमरा के चारों तरफ शीशे की तरह चमकती स्ट्रिप काफी अच्छी लगती है, लेकिन वहीँ इसे साफ़ करना काफी मुश्किल का काम है। कुल मिलाकर, हमें Realme GT 6 का डिज़ाइन काफी अच्छा लगा।

Realme GT6 रिव्यु - डिस्प्ले

Realme GT 6 में 6.78-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले है, जो 2,780 x 1,264 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ आती है और आपको हर एक इंच में 450 पिक्सल दिखाती है। इसके अलावा Realme का दावा है कि GT 6 की डिस्प्ले 1,600 निट्स की ब्राइटनेस तक जाती है और ज़रुरत पड़ने पर अधिकतम 6,000 निट्स तक की लोकल पीक ब्राइटनेस भी इसमें है।

इसके अलावा इस स्क्रीन में 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ काफी अच्छा टच रेस्पॉन्स मिलता है, और इसे 2500Hz तक चौंका देने वाली स्पीड तक बढ़ाया जा सकता है। इसका 10-बिट कलर पैनल DCI-P3 कलरों के साथ काफी सारे रंग प्रदर्शित कर सकता है।

Realme GT 6 रिव्यु

जिन लोगों को रंग काफी प्रभावित करते हैं, उनके लिए यहां पर कलर एक्यूरेसी को लेकर तीन प्रोफाइल हैं – vivid, natural, और Pro, आप इनमें से चुन सकते हैं। इन सभी में आपको कलर टेम्परेचर भी अपने अनुसार चुनने का विकल्प मिलता है। Realme ने यहां एक Natural Tone डिस्प्ले सेटिंग भी दी है, जो आस-पास के सराउंडिंग के हिसाब एम्बिएंट लाइट सेंसर का इस्तेमाल करते हुए, डिस्प्ले के रंगों को और बेहतर बनाती है।

क्योंकि ये एक LTPO पैनल है, तो आप डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट को स्टैटिक कंटेंट के लिए 1Hz तक लेजा सकते हैं, 24-30 fps के लिए 30Hz का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके बाद हाई फ्रेम रेट, स्क्रॉलिंग इत्यादि के लिए 60Hz या 120Hz तक जा सकते हैं। Realme GT 6 की ये डिस्प्ले HDR10 और Dolby Vision को भी सपोर्ट करती है, साथ ही Widevine L1 DRM सर्टिफिकेशन भी है, यानि आप कंटेंट स्ट्रीमिंग ऐप्स पर HDR कंटेंट भी देख सकते हैं। लेकिन Netflix में केवल 1080p SDR में देख सकते हैं।

Realme GT6 रिव्यु - कैमरा

इस कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा जो कि Sony LYT 808 सेंसर के साथ आता है, एक 8MP का Sony अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 50MP का टेलीफ़ोटो लेंस जो Samsung JN5 सेंसर के साथ आता है, शामिल हैं। इसके अलावा एक 32MP का फ्रंट कैमरा भी इसका हिस्सा है।

दिन की रौशनी में ये कैमरा काफी बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करता है, जो काफी शार्प और अच्छी डिटेल के साथ आयीं हैं। इनमें डायनामिक रेंज भी काफी अच्छी है और कलर वाइब्रेंट हैं। हालांकि किसी सॉफ्टवेयर की कमी के चलते, कभी कभी ओवर एक्सपोज़र जैसी समस्या आ जाती है।

डिफ़ॉल्ट मोड में ये कैमरा लो-लाइट में भी अच्छी फोटो लेता है। इसमें Night मोड भी है, जिसे ऑन करते ही एक सेकेंड से भी कम में ये सीन में ब्राइटनेस को और बेहतर कर देता है।

इसका टेलीफ़ोटो कैमरा 2x और 4x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ अच्छी और शार्प फोटो लेने में सक्षम है, लेकिन यहां रंग प्राइमरी कैमरा के मुकाबले थोड़े फ़ीके पड़ने लगते हैं।

पोर्ट्रेट मोड में, टेलीफ़ोटो सेंसर अच्छी डेप्थ-ऑफ़-फील्ड और एज डिटेक्शन के साथ काफी सुन्दर पोट्रैट क्लिक करता है। हालांकि किसी किसी तस्वीर में स्किन स्मूथनिंग इफ़ेक्ट के कारण सब्जेक्ट उतना प्राकृतिक नहीं लगता है। कभी कभी एज डिटेक्शन में भी कमी दिखती है, लेकिन सोशल मीडिया के लिए इन पोर्ट्रेट्स की क्वॉलिटी अच्छी है।

Realme GT 6 रिव्यु – सॉफ्टवेयर और परफॉरमेंस

Realme GT 6 के सॉफ्टवेयर में इस बार कुछ नए AI ट्रिक हैं। हालांकि इसमें Pixel और Galaxy AI के AI-जेनेरेटिव फीचरों की कमी तो है, लेकिन यहां AI Smart Loop, AI Screen Recognition जैसे फ़ीचर आपको मिलेंगे। AI smart loop में आप स्क्रीन पर से कोई भी चीज़ पिक कर सकते हैं और सीधे थर्ड-पार्टी ऐप्स पर भेज सकते हैं। वहीँ AI Screen recognition आपकी स्क्रीन को अच्छे से जांच सकता है और इसमें से टेक्स्ट पढ़ सकता है, तस्वीरें ले सकता है।

इनके अलावा, Realme ने यहां कैमरा के लिए AI Night Vision भी दिया है, जो लो-लाइट में वीडियो रिकॉर्डिंग के अनुभव को और बेहतर बनाता है। इसके अलावा इसमें AI Smart Removal भी है, जिससे आप फोटो में किसी भी चीज़ को हटा सकते हैं।

इसमें Realme UI 5.0 स्किन है, जो Android 14 पर आधारित है। यहां कुछ ऐप्स जैसे – Snapchat, Amazon, Facebook, और Myntra, पहले से इनस्टॉल की हुई हैं। आप इन्हें चाहें तो हटा सकते हैं। साथ ही ColorOSके कुछ फ़ीचर जैसे File Dock और Floating Windows भी इस UI का हिस्सा हैं। Realme ने इस फ़ोन पर तीन सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा किया है और चार साल तक सिक्योरिटी पैच भी मिलेंगे।

परफॉरमेंस की बात की जाए तो, Realme के इस फ़ोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिप है। ये एक 4nm प्रोसेस पर बनी है, जिसमें प्राइमरी Cortex-X4 कोर की क्लॉक स्पीड 3.0 GHz है, वहीँ 4 परफॉरमेंस Cortex-A720 कोर 2.8 GHz की स्पीड पर क्लॉक किये गए हैं और तीन हाई-एफिशिएंसी Cortex-A520 कोर 2.0 GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करते हैं। Adreno 735 GPU है, जो Snapdragon 8 Gen 2 के Adreno 740 से थोड़ा नीचे है। हालांकि फिर भी Realme GT 6 का AnTuTu स्कोर 1,554,993 पॉइंट्स है और गीकबेंच पर इसका सिंगल कोर स्कोर 1,986 पॉइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 5,145 पॉइंट्स है।

Realme ने यहां थर्मल मैनेजमेंट का भी ध्यान रखा है, इसीलिए इसमें 10,014mm² 3D टेम्पर्ड ड्यूल वेपर चैम्बर है, जो एक बड़ी कॉपर फॉयल शीट का बना है। ये एक 9 लेयर की शीट है, जिसमें ग्रेफाइट भी शामिल है। इस सेटअप के साथ फ़ोन का तापमान थोड़ा कम रहता है और परफॉरमेंस भी बेहतर होती है।

गेमिंग में भी GT 6 परफॉरमेंस को बनाये रखता है। आधे घंटे तक इस पर BGMI खेलते समय, ये लगातार 60 FPS पर चला। यहां तक कि ग्राफ़िक्स सेटिंग को सबसे ऊपर रखने के बाद, Ultra HDR, ये 40 FPS पर चलता रहा। Call of Duty Mobile और Gensin Impact भी हमने खेला, जिस दौरान इसकी परफॉरमेंस स्मूथ रही। इतनी गेमिंग के बाद हमने इसके टेम्परेचर में केवल 6-डिग्री की बढ़ोतरी देखी, जो कि साधारण बात है।

Realme GT 6 रिव्यु: बैटरी और चार्जिंग

Realme GT 6 120W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जर और एक बड़ी 5,500mAh की बैटरी के साथ आया है। इसके साथ बॉक्स में एक 12A USB-A to Type C केबल भी है। Realme का कहना है कि इस साथ आने वाले 120W SuperVOOC चार्जर से आप Realme GT 6 को केवल 10 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकते हैं। बैटरी एफिशिएंसी को और बेहतर बनाने के लिए इसमें Smart Charge Boost और बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए Battery capacity को 80% तक सीमित करने जैसे फ़ीचर भी हैं।

वास्तव में मैंने जो इसकी परफॉरमेंस देखी है, मैं फ़ोन को दोबारा चार्जिंग पर लगाने से पहले लगभग 7 घंटे और 10 मिनट तक इस्तेमाल कर पाया। इसमें काफी लम्बा गेमिंग सेशन भी शामिल था। जब मैंने इसे चार्जिंग पर लगाया, तो इसे 100% चार्ज होने में मात्र 32 मिनटों का समय लगा।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Realme GT6 खरीदना चाहिए?

SmartPrix रेटिंग: 8/10

डिज़ाइन:

डिस्प्ले:

कैमरा:

परफॉरमेंस:

बैटरी:

7.5/10

8/10

8/10

8/10

8/10

Realme GT 6 उनके लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो 40,000 के बजट में एक पावरफुल फ्लैगशिप परफॉरमेंस चाहते हैं। हो सकता है कि बेंचमार्क टेस्ट में नतीजे फ्लैगशिप वाले न हों, लेकिन ये चिप लगभग वो सब हैंडल कर पाता है, जो कमांड आप इसे देते हैं। इसकी शानदार AMOLED डिस्प्ले भी काफी ब्राइट और पंची है। इसके अलावा इसके कैमरा भी काफी आपको अच्छे परिणाम देने में सक्षम हैं, ख़ासतौर से दिन के समय में। चार्जिंग स्पीड और बैटरी लाइफ को लेकर भी ये फ़ोन किसी शिकायत का मौका नहीं देता।

सबसे पहला रिव्यु जून 2024 में।


Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageApple के डायनामिक आइलैंड जैसे सेटअप के साथ 7 मार्च को लॉन्च होगा Realme C55

Realme C55 को अभी हाल ही में ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा गया था, जिसके बाद से फोन की चर्चा तेज़ हो गयी थी। अब खबर मिली है, कि यह नवीनतम स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। दरअसल, Realme की इंडोनेशियाई शाखा ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रोमो पेज के माध्यम से फोन के लॉन्च …

ImageRealme GT 5G रिव्यु: एक फ्लैगशिप किलर

Realme ने हाल ही में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है – Realme GT। इसे आप Snapdragon 888 चिपसेट के साथ आने वाला किफ़ायती स्मार्टफोन भी कह सकते हैं। कंपनी द्वारा ‘2021 के Flagship Killer’ टैग के साथ आये इस फ़ोन में आकर्षक फ़्लैगशिप ग्रेड फ़ीचर भी दिए गए हैं जैसे कि 120Hz डिस्प्ले, …

ImageRealme GT Neo 3T रिव्यु : एक पॉवरफुल मिड-रेंज डिवाइस

Realme GT Neo 3T रिव्यु का संक्षिप्त विवरण सम्पादक की रेटिंग: 3.85/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियाँ शानदार डिस्प्ले लम्बी चलने वाली बैटरी बेहतरीन थर्मल और तेज़ परफॉरमेंस आकर्षक डिज़ाइन खामियाँ ज़्यादा ब्लोटवेयर कैमरा परफॉरमेंस बहुत अच्छी नहीं है Realme GT Neo सीरीज़ कंपनी की सबसे प्रचलित स्मार्टफोन सीरीज़ बन चुकी है और धीरे …

ImageRealme GT 6T रिव्यु: 39,999 के बजट में एक बेहतर गेमिंग फ़ोन

Realme ने मिड रेंज प्राइस में अपना धमाकेदार फ़ोन लॉन्च किया है, जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लम्बी बैटरी लाइफ और शानदार परफॉरमेंस दे रहा है। यदि आप BGMI, COD जैसे गेम खेलना पसंद करते हैं, तो ये फ़ोन एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस लेख में हमनें Realme GT 6T …

ImageRealme GT 6 Vs Xiaomi 14 Civi: Snapdragon 8s Gen 3 के साथ कौन सा फ़ोन बेहतर

जून के शुरुआत में ही Xiaomi ने अपनी Civi सीरीज़ का पहला फ़ोन Xiaomi 14 Civi, भारत में लॉन्च किया। इस अप्पर मिड-रेंज डिवाइस ने ओक्टा कोर Snapdragon 8s Gen 3 चिप के साथ भारतीय बाज़ार में एंट्री ली। फ़ोन को आये अभी ज़्यादा दिन नहीं हुए हैं, लेकिन इसी चिपसेट के साथ अब भारत …

Discuss

Be the first to leave a comment.