2025 का मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट अब और भी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि Realme 15 Pro 5G जल्दी ही भारत में दस्तक देने को तैयार है। अगर आप उन लोगों में से हैं जो हर बार कोई नया फोन लॉन्च होते ही सोचते हैं कि “क्या ये वही फोन है जिसका हमें इंतज़ार था”, तो इस बार शायद आपकी उम्मीदें पूरी हो सकती हैं। Realme ने पुष्टि कर दी है कि Realme 15 series launch date in India 24 जुलाई होगी। इस सीरीज़ में दो मॉडल आएंगे – Realme 15 और Realme 15 Pro 5G, जो फिलहाल सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोर रहा है और इसका कारण ये है कि इसकी कीमतें भी इंटरनेट पर लीक (Realme 15 Pro Price Leak) हो गयीं हैं।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy Fold 7 Vs Fold 6: नया Fold ज़बरदस्त है या सिर्फ महंगा अपग्रेड?
Realme 15 Pro Price Leak – क्या कीमत इसे बना पायेगी हिट?
लीक हो रही खबरों के अनुसार, इस फोन की MRP ₹39,999 तक हो सकती है, लेकिन रिटेल मार्केट में इसकी कीमत ₹35,000 के आसपास (Realme 15 Pro Price Leak) होने की उम्मीद है। यानि अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो प्रीमियम फीचर्स के साथ एक स्टाइलिश मिड-रेंज फोन हो, तो ये डिवाइस बिल्कुल आपकी लिस्ट में होना चाहिए। हालांकि Realme 15 Pro 5G price in India वास्तव में क्या हैं, इसका जवाब तो लॉन्च के दिन ही मिलेगा, लेकिन अभी मिल रहे संकेत पॉजिटिव हैं।

Realme 15 Pro स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
ये फोन अगर इस कीमत में आता है, तो वाकई इस कीमत में आपको काफी पावरफुल फीचर ऑफर करने वाला है। इसमें एक बेहतरीन 4D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स ब्राइटनेस के साथ मौजूद होगी। साथ ही कंपनी ने इसे IP69 रेटिंग के साथ इसकी बॉडी को पानी और धूल से और Corning Gorilla Glass के साथ इसकी स्क्रीन को सुरक्षित किया है।
Realme 15 Pro में दी गई 7000mAh की बैटरी और 80W fast charging इसे उन यूज़र्स के लिए परफेक्ट बनाती है, जो घंटों लम्बे गेम खेलते हैं या Netflix पर वेब सीरीज़ बिंज करते हैं। स्मूथ परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट होने वाला है।
ये पढ़ें: Airtel दे रहा है ₹17,000 वाला Perplexity AI Pro सब्सक्रिप्शन फ्री, जानें कैसे पाएं
कैमरा सेटअप भी काफी आकर्षक लग रहा है। इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, कुछ बेहतरीन AI फीचरों के साथ मिलने वाला है। इतना ही नहीं फोन में AI Edit Genie, जिससे आप voice commands से फोटो एडिट कर सकते हैं। साथ ही AI Party जैसे टूल्स भी हैं, जिनके साथ आपको एक स्मार्ट कैमरा जैसा अनुभव मिलने की उम्मीद है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।