Lionel Messi और उनकी टीम Inter Miami का FIFA Club World Cup 2025 में सफर समाप्त हो गया। 29 जून को PSG vs Inter Miami के मुकाबले में Paris Saint-Germain (PSG) ने उन्हें Round of 16 में 4-0 से करारी शिकस्त दी। ये मैच सिर्फ हार और जीत का नहीं था, बल्कि Messi के कारण ये मैच और कारणों से भी सुर्ख़ियों में था। जहां इस मैच से कुछ आशाएं भी थीं, वहीँ ये एक अतीत के और वर्तमान के टकराव की कहानी भी थी, क्योंकि इसमें फुटबॉल के दो युग आमने-सामने खड़े थे – एक तरफ Messi, और दूसरी तरफ उनकी पुरानी टीम PSG (Messi vs PSG)।
पहले हाफ में ही PSG ने कर ली थी जीत की तैयारी
अटलांटा के Mercedes-Benz Stadium में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले की शुरुआत से ही साफ हो गया था कि PSG इस मैच में कोई रहम नहीं दिखाने वाला। मैच शुरू होने के केवल छह मिनट बाद ही PSG ने पहला गोल दाग दिया और फिर पहले हाफ में ही चार गोल कर दिए। Joao Neves ने दो शानदार गोल किए, जबकि Achraf Hakimi ने हॉफटाइम से ठीक पहले एक और गोल करके इंटर मियामी की रही-सही उम्मीदों पर पानी फेर दिया। चौथा गोल एक own goal था जो Inter Miami के डिफेंडर Tomas Aviles से हुआ।
Messi का प्रदर्शन (Lionel Messi Club World Cup performance) इस मैच में फीका रहा। पहले हाफ में Inter Miami न तो एक भी shot on target कर पाई, न ही PSG के बॉक्स में एक बार भी गेंद को छू सकी। Messi ने खुद भी बाद में स्वीकार किया कि ये मुकाबला उम्मीद के मुताबिक ही रहा। उन्होंने कहा, “हम जानते थे कि PSG इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और उन्होंने हाल ही में Champions League भी जीता है। हमने अपना बेस्ट देने की कोशिश की और मुझे लगता है कि हमने Club World Cup में अच्छा प्रभाव छोड़ा है।”

Palmeiras से ड्रॉ के कारण Messi ने जताई निराशा
लेकिन Messi की निराशा सिर्फ इस हार को लेकर नहीं थी। उन्होंने ये भी जताया कि अगर उनकी टीम Palmeiras के खिलाफ अपने ग्रुप मैच को आखिरी 10 मिनट में न गंवाती, तो शायद उन्हें इतनी जल्दी PSG से भिड़ना नहीं पड़ता। “हम 2-0 से जीत रहे थे, लेकिन अंत में बराबरी हो गई और इस कारण हमें PSG जैसी बड़ी टीम से भिड़ना पड़ा,” उन्होंने कहा।
मैच के बाद Messi ने Instagram पर एक भावनात्मक पोस्ट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने PSG के अपने पुराने साथियों से मिलने की खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “Club World Cup का सफर आज खत्म हो गया, लेकिन मुझे खुशी है कि हम टॉप 16 तक पहुंचे। अब हमारा पूरा ध्यान MLS और आने वाले बाकी टूर्नामेंट्स पर रहेगा।”
इस हार के साथ Inter Miami FIFA Club World Cup 2025 से बाहर हो चुकी है जबकि PSG ने quarter-final में अपनी जगह बना ली है, जहां उनका सामना Bayern Munich से होगा। ये मुकाबला निश्चित रूप से टूर्नामेंट के सबसे बड़े टकरावों में से एक होगा।
Inter Miami अब MLS 2025 season में वापसी करेगी, जहां उनका अगला मुकाबला इस शनिवार Montreal के खिलाफ होगा। Lionel Messi और उनकी टीम अब यही चाहेंगे कि वो घरेलू लीग में दमदार प्रदर्शन करके फिर एक नई शुरुआत करें।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
Great recap! My post on PSG vs Inter Miami streaming https://cyberworld2025.blogspot.com/2025/06/how-to-watch-fifa-club-world-cup-2025.html