पूरे हफ्ते काम करने के बाद, सब घरों में वीकेंड पर रिलैक्स और मनोरंजन करना चाहते हैं। अगर आप भी इस वीकेंड (22-24 अगस्त) पर कुछ अच्छा कंटेंट binge-watch करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इस हफ्ते कई बड़ी फिल्मों का OTT release है, जिनमें रोमांटिक कॉमेडी से लेकर सुपरहीरो ड्रामा और कोरियन पीरियड सीरीज़ तक सब कुछ शामिल है। आइये जानते हैं कि 22–24 अगस्त के बीच (OTT Releases This Week) आने वाली latest web series on OTT और फिल्में कौन सी हैं।
Thalaivan Thalaivii – Prime Video

तमिल रोमांटिक कॉमेडी Thalaivan Thalaivii में विजय सेतुपति और नित्या मेनन की केमिस्ट्री देखने लायक है। कहानी दो ज़िद्दी प्रेमियों की है, जिनका रिश्ता प्यार, तकरार और जुनून से भरा हुआ है। ये फिल्म 22 अगस्त को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी।
Peacemaker Season 2 – JioHotstar

जॉन सीना अपने पॉपुलर सुपरहीरो किरदार Peacemaker के साथ वापसी कर रहे हैं। नई कहानी मल्टीवर्स और बदले की जंग की कहानी है। अगर आप superhero web series on OTT के शौकीन हैं, तो ये शो भी 22 अगस्त से JioHotstar पर आप देख सकते हैं।
Maareesan – Netflix

फहद फ़ासिल की ये तमिल कॉमेडी-ड्रामा हल्की-फुल्की लेकिन भावुक यात्रा की कहानी है। धया नाम का चोर और वेलायुधम (वडिवेलु) अल्ज़ाइमर से जूझते हुए एक सफ़र पर निकलते हैं। हंसी और इमोशन से भरी ये फिल्म 22 अगस्त से Netflix पर स्ट्रीम होगी।
Aema – Netflix

कोरियन पीरियड ड्रामा Aema 1980 के दशक के सिनेमा इंडस्ट्री की पृष्ठभूमि पर आधारित है। ये कहानी दो अभिनेत्रियों की है, जो पुरुष-प्रधान इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की जंग लड़ती हैं। अगर आप Korean drama on OTT पसंद करते हैं, तो ये सीरीज़ आपके वॉचलिस्ट में ज़रूर होनी चाहिए।
ये पढ़ें: YouTube ऐसे सुनें सिर्फ Audio में – 90% यूज़र्स को नहीं पता ये बैटरी–डेटा बचाने वाली ट्रिक
Shodha – ZEE5

ये थ्रिलर फिल्म एक पति-पत्नी की रहस्यमयी कहानी है। एक हादसे के बाद पत्नी गायब हो जाती है, लेकिन जब पुलिस उसे ढूंढ लाती है तो पति दावा करता है कि वह उसकी असली पत्नी नहीं है। इसे आप ZEE5 पर 22 अगस्त से देख सकेंगे।
Invasion Season 3 – Apple TV+

एलियन इनवेशन पर आधारित ये साइ-फाइ ड्रामा अपने तीसरे सीज़न के साथ लौट रहा है। इस बार कहानी और भी रोमांचक होगी क्योंकि अब इंसानों की आखिरी उम्मीद एलियन मदरशिप तक पहुंचने पर टिकी है। Invasion Season 3 को आप 22 अगस्त से Apple TV+ पर देख सकते हैं।
Aamar Boss – ZEE5

बंगाली फिल्म Aamar Boss में एक मिडिल-एज्ड आदमी की जिंदगी बदल जाती है जब उसकी मां उसी की कंपनी में पार्ट-टाइम जॉब करने लगती है। दिग्गज अभिनेत्री राखी गुलज़ार इस फिल्म से लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं। इसे भी आप 22 अगस्त से ZEE5 पर देख पाएंगे।
ये पढ़ें: किसी भी Photo से उसका Location कैसे पता करें? आसान तरीका
Kothapallilo Okappudu – Aha Video

ये तेलुगु कॉमेडी एक डांसर की तलाश से शुरू होती है लेकिन धीरे-धीरे पूरा गांव एक हास्यास्पद गलतफहमी का शिकार हो जाता है। अगर आप हल्की-फुल्की कॉमेडी देखना चाहते हैं, तो ये फिल्म 22 अगस्त से Aha Video पर उपलब्ध होगी।
Night of the Zoopocalypse – Peacock

अगर आप zombie movies के फैन हैं, तो ये एनिमेटेड फिल्म आपके लिए ही है। कहानी एक ज़ू में मेटियोर क्रैश के बाद शुरू होती है, जहाँ जानवर ज़ॉम्बी में बदल जाते हैं। अब सिर्फ़ एक वुल्फ़ और माउंटेन लायन ही इंसानों को बचा सकते हैं। इसे आप 22 अगस्त से Peacock पर देख सकते हैं।
Bigg Boss Season 19 – JioHotstar

सलमान खान इस बार Bigg Boss 19 में नए पॉलिटिकल अंदाज़ में नज़र आएंगे। थीम है – “घरवालों की सरकार,” जहाँ कंटेस्टेंट्स खुद अपने नियम बनाएंगे। ये शो 24 अगस्त से JioHotstar पर शुरू हो रहा है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।