नए हफ्ते के साथ फिर एक बार एंटरटेनमेंट का एक नया डोज मिलने के लिए तैयार है, जिसमें आपको कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन, और थ्रिल का भरपूर मजा मिलेगा। इस लेख में हम फिर एक बरवापके लिए इस हफ्ते रिलीज होने वाले OTT की लिस्ट लेकर आ गए हैं। आगे इन OTT Release This Week 28 जुलाई से 3 अगस्त तक की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
ये पढ़ें: SBI वाले जान लें ये तरीका, बिना कार्ड के इस ऐप से ATM से निकाल पाएंगे पैसा
OTT Release This Week 28 जुलाई से 3 अगस्त तक
- Housefull 5
- Bakaiti
- Sitaare Zameen par
- Pati Patni aur Panga
- Beyond The Bar
Housefull 5
ये हाल ही में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आपको भर भर के कॉमेडी मिलने वाली है। फिल्म की खास बात है, कि इसके दो क्लाइमैक्स बनाए गए हैं। फिल्म में Ranjeet की मौत के बाद उसके बेटे जॉली को प्रोपर्टी देने की बात सामने आती है, उसके बाद एक पार्टी में तीन नकली जॉली आ जाते हैं, इस बीच उनका DNA करने वाले डॉक्टर की मौत हो जाती है, और सभी इस चीज का पता लगाने में लग जाते हैं, कि डॉक्टर का खून किसने किया है। इस बीच आपको फिल्म में बहुत सारा सस्पेंस और कॉमेडी देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म को 1 अगस्त, 2025 को Prime Video पर रिलीज किया जा रहा है।
Bakaiti
OTT Release This Week 28 जुलाई से 3 अगस्त तक की लिस्ट में दूसरा नाम Bakaiti है, जिसे 1 अगस्त, 2025 को ZEE5 पर रिलीज किया जा रहा है। इस फैमिली ड्रामा के आपको भरपूर कॉमेडी का मजा मिलने वाला है। कहानी की बात की जाएं , तो इसमें गाजियाबाद की एक मिडल क्लास कटारिया फैमिली को दिखाया गया है, जो फाइनेंसियल स्ट्रेन से काफी परेशान है, और इसी के चलते अपने घर का एक कमरा किराए पर देना चाहती है। इसी सफर में उन्हें कई मजेदार परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Sitaare Zameen par
आमिर खान की सुर्खियों में रही ये फिल्म अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है, हालांकि इस फिल्म को Youtube पर आमिर खान के ऑफिशियल चैनल पर 1 अगस्त को रिलीज किया जा रहा है। जो इसे देखना चाहते हैं, उन्हें दो दिन के लिए 100 रुपए में इस फिल्म को देखने का एक्सेस मिलेगा, यदि दो दिन में फिल्म को नहीं देखते हैं, तो उसके बाद अतिरिक्त पैसे देना होंगे। फिल्म एक बास्केटबॉल कोच और बौद्धिक रूप कमजोर खिलाड़ियों की कहानी पर आधारित है, जहां कोच को इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में काफी परेशानी होती है, लेकिन बाद में वो ही खिलाड़ी एक टूर्नामेंट के फाइनल तक चले जाते हैं, उनके इस सफर में भरपूर कॉमेडी को शामिल किया गया है।
Pati Patni aur Panga
ये एक रियलिटी शो है, जिसमें आपको कई सेलिब्रिटी कपल्स नजर आयेंगे। शो में इन कपल्स को आप अपने रिश्तों की जटिलताओं से जूझते हुए देखेंगे, दरअसल इन्हें कुछ मजेदार टास्क दिए जाएंगे, और इन्हें उन टास्क को पूरा करना होगा। इस सफर में उनके रिश्ते की गहराई को परखते हुए हंसी मजाक का माहौल बनाया गया है। इस शो को 2 अगस्त, 2025 को JioHotstar पर रिलीज किया जा रहा है।
Beyond The Bar
OTT Release This Week 28 जुलाई से 3 अगस्त तक की लिस्ट में आखिरी नाम Beyond The Bar है, जिसे 2 अगस्त, 2025 को Netflix पर रिलीज किया जा रहा है। इसमें कुल 12 एपीसोड है। ये एक के-ड्रामा है, जिसमें एक महिला वकील की कहानी को दिखाया गया है। ये वकील हाल ही में एक नई लॉ फर्म को ज्वाइन करती है, और उसमें आने वाले केसेस को अपनी सूझ बुझ से सुलझाती है।
ये पढ़ें: धनुष की ये एक्शन फिल्में हिंदी में मचा रही धमाल, सभी को मिली IMDb पर 8 से ज्यादा रेटिंग
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।