OTT Release This Week – सितंबर का तीसरा हफ्ता दर्शकों के लिए बड़े धमाकों से भरा हुआ है। इस हफ्ते Netflix, JioHotstar, ZEE5 और Sun NXT पर कई नई वेब सीरीज़ और फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। इनमें Aryan Khan की डायरेक्शन डेब्यू सीरीज़ The Bads of Bollywood, Kajol की बहुप्रतीक्षित The Trial Season 2 और हॉरर-थ्रिलर से लेकर रोम-कॉम तक हर जॉनर का तड़का मिलेगा। वहीं थिएटर में भी Jolly LLB 3 जैसी बड़ी फिल्में दस्तक देने जा रही हैं। आइए जानते हैं 18 से 22 सितंबर के बीच क्या-क्या रिलीज़ हो रहा है, जिनके साथ आप इस वीकेंड अपना मनोरंजन कर सकेंगे।
इस हफ्ते OTT पर आने वाली फिल्में व शो (OTT Release This Week 8 – 12 Sept.)
Netflix Releases
सबसे पहले आपको उन OTT Release This Week फिल्मों व शो के बारे में बताते हैं, जो आप इस वीकेंड Netflix पर बिंजवॉच कर सकते हैं।
The Bads of Bollywood (19 सितंबर)

OTT Release This Week में सबसे बड़ी रिलीज़ Aryan Khan की डायरेक्शन डेब्यू सीरीज़ The Bads of Bollywood है। Gauri Khan की Red Chillies Entertainment के बैनर तले बनी यह सीरीज़ एक युवा एक्टर, आसमान सिंह की कहानी है, जो बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है। उसका सामना होता है सुपरस्टार अजय तलवार से, जिससे ड्रामा और इमोशन दोनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन सामने आता है। इस सीरीज़ में कई बड़े सितारे और सरप्राइज़ कैमियो भी देखने को मिलेंगे।
Aryan Khan का डायरेक्शन डेब्यू होने के कारण दर्शकों की नज़रें इस शो पर टिकी हुई हैं।
Black Rabbit (18 सितंबर)

थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए Black Rabbit एक बेहतरीन विकल्प है। कहानी न्यूयॉर्क की नाइटलाइफ़ और दो भाइयों—जेक और विंस—के रिश्ते पर आधारित है। जेक एक पॉपुलर रेस्टोरेंट और वीआईपी लाउंज का मालिक है, लेकिन उसकी ज़िंदगी उस वक्त बिखर जाती है जब उसका भाई विंस पुरानी दुश्मनी और नए खतरों के साथ वापस आता है। सीरीज़ इंटेंस ड्रामा और नाइटलाइफ़ के dark secrets को सामने लाती है।
28 Years Later (20 सितंबर)

हॉरर मूवी के फैंस के लिए 28 Years Later खास तोहफा है। यह फिल्म 28 Days Later फ्रैंचाइज़ी का नया पार्ट है, जो एक खतरनाक वायरस के लगभग 30 साल बाद की कहानी दिखाती है। कुछ लोग एक सुरक्षित द्वीप पर रहते हैं, लेकिन जब उनमें से एक सदस्य मुख्य भूमि पर मिशन के लिए जाता है, तो उसे ऐसे रहस्य पता चलते हैं जो सभी के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं।
She Said Maybe (20 सितंबर)

यह एक जर्मन रोम-कॉम मूवी है, जिसमें Mavi नाम की लड़की अचानक जानती है कि उसका ताल्लुक एक सुपररिच तुर्किश फैमिली से है। नए रिश्ते, पारिवारिक उम्मीदें और लव लाइफ की चुनौतियां उसके जीवन को पूरी तरह बदल देती हैं। रिलेशनशिप और फैमिली ड्रामा पसंद करने वालों को यह फिल्म खूब भाएगी।
JioHotstar Releases
The Trial Season 2 (19 सितंबर)

OTT Release This Week की सूची में इस बार आपको Kajol का जलवा भी देखने को मिलेगा। ये अपनी दमदार परफॉर्मेंस के साथ The Trial के दूसरे सीज़न में वापसी कर रही हैं। वकील Noyonika Sengupta का किरदार निभाते हुए वह एक तरफ कोर्टरूम की जटिल केसों से जूझेंगी और दूसरी तरफ अपनी निजी ज़िंदगी की मुश्किलों से। पहले सीज़न में जहां उनके पति के स्कैंडल ने उनकी ज़िंदगी बदल दी थी, वहीं इस बार उन्हें और भी बड़े emotional और professional conflicts का सामना करना होगा।
Police Police (19 सितंबर)

यह फिल्म एक्शन, कॉमेडी और सस्पेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है। कहानी पुलिस वाले राजा और एक चोर मुरली की है, जिनकी ज़िंदगी एक-दूसरे से टकरा जाती है। फिल्म पुलिस फोर्स और क्रिमिनल वर्ल्ड के दिलचस्प पहलुओं को उजागर करती है और साथ ही हल्के-फुल्के हास्य का तड़का भी लगाती है।
Swiped (19 सितंबर)

अगर आप startup और entrepreneurship से जुड़े कंटेंट में दिलचस्पी रखते हैं, तो Swiped आपके लिए सही चॉइस है। यह सीरीज़ Whitney Wolfe Herd की असली कहानी पर आधारित है, जिन्होंने Bumble की शुरुआत की और male-dominated tech world में अपनी पहचान बनाई। Lily James और Dan Stevens स्टारर यह सीरीज़ बिज़नेस, जेंडर इक्वैलिटी और पर्सनल लाइफ के कॉन्फ्लिक्ट्स को बारीकी से दिखाती है।
Sinners (18 सितंबर)

OTT Release This Week की लिस्ट में Michael B. Jordan की Sinners भी शामिल है। ये एक supernatural horror फिल्म है, जिसमें दो जुड़वां भाई अपने troubled past से भागकर वापस अपने शहर लौटते हैं। लेकिन वहां उनका सामना एक खौफनाक अलौकिक ताकत से होता है। Ryan Coogler के निर्देशन में बनी यह फिल्म हॉरर और फैमिली ड्रामा का यूनिक कॉम्बिनेशन है।
ZEE5 और अन्य प्लेटफॉर्म्स
House Mates (19 सितंबर – ZEE5)

हॉरर-कॉमेडी पसंद करने वालों के लिए OTT Release This Week की लिस्ट में House Mates परफेक्ट चॉइस है। यह कहानी है एक नए शादीशुदा जोड़े, कार्तिक और अनु, की, जो एक पुराना अपार्टमेंट खरीदते हैं। शुरुआत में सबकुछ अच्छा लगता है, लेकिन जल्द ही उन्हें अजीब घटनाओं का सामना करना पड़ता है। डर और कॉमेडी के बीच झूलती यह फिल्म दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगी।
Indra (19 सितंबर – Sun NXT)

तमिल थ्रिलर Indra एक पूर्व पुलिस अधिकारी की कहानी है, जिसने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है। इसके बावजूद वह शहर में बढ़ते नकाबपोश हत्याओं के पीछे के सीरियल किलर को पकड़ने का संकल्प लेता है। सस्पेंस और grit से भरपूर यह फिल्म तमिल दर्शकों के बीच काफी चर्चा बटोर रही है।
Two Men (19 सितंबर – ManoramaMax)
यह मलयालम साइकोलॉजिकल थ्रिलर दो अजनबियों की 24 घंटे की मुलाकात को दिखाती है। दोनों अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन हालात उन्हें जोड़ देते हैं। फिल्म moral dilemmas और suspense का शानदार मिश्रण पेश करती है।
Theatrical Releases (19 सितंबर)
OTT Release This Week के बाद ये कुछ बड़ी फिल्में भी हैं, जिन्हें आप इस हफ्ते थिएटर पर जाकर एन्जॉय कर सकते हैं।
Jolly LLB 3

Akshay Kumar और Arshad Warsi की सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी का तीसरा पार्ट इस हफ्ते थिएटर में रिलीज़ हो रहा है। Subhash Kapoor के निर्देशन में बनी यह फिल्म कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी का मजेदार कॉम्बिनेशन है। Saurabh Shukla फिर से जज की कुर्सी पर नजर आएंगे।
Ajey: The Untold Story of a Yogi

यह राजनीतिक ड्रामा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कहानी बताता है कि कैसे वो सत्ता और संघर्ष में शामिल हुए। Ravindra Gautam के निर्देशन और Paresh Rawal व Pawan Malhotra जैसे एक्टर्स की मौजूदगी इसे खास बनाती है।
Nishaanchi

Anurag Kashyap की फिल्म Nishaanchi में Aaishvary Thackeray, Monika Panwar और Kumud Mishra मुख्य भूमिकाओं में हैं। इंटेंस परफॉर्मेंस और गहरी कहानी इसे अलग पहचान देती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।