OPPO ने भारत ने अपनी Reno 14 सीरीज को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। लगभग स्वयं लीक्स के बाद अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर OPPO Reno 14 सीरीज इंडिया लॉन्च की तारीख की घोषणा भी कर दी है। सीरीज में Reno 14 Pro और Reno 14 ये दो फोन को शामिल किया गया है। आगे OPPO Reno 14 सीरीज इंडिया लॉन्च की तारीख और इनसे जुड़ी अन्य चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Best air coolers for small rooms 2025: कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ मिलेगी शानदार परफॉरमेंस
OPPO Reno 14 सीरीज इंडिया लॉन्च की तारीख कन्फर्म
हाल ही में कंपनी ने टीजर पोस्टर के माध्यम से Reno 14 सीरीज इंडिया लॉन्च की तारीख साझा की है। टीजर के अनुसार सीरीज के दोनों फोन 3 जुलाई, 2025 को भारत में लॉन्च होंगे। फोन के लॉन्च का लाइव स्ट्रीम इस दिन दोपहर 12 बजे शुरू होगा। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन्स के कीमत की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन एक रिटेल बॉक्स लीक के माध्यम से सीरीज के एक मॉडल कीमत की जानकारी सामने आयी है, जो 54,999 रुपए है।
OPPO Reno 14 सीरीज से क्या उम्मीद की जा सकती है?
रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज में हमें पानी और धूल से बचाव के लिए IP66, IP68, और IP69 रेटिंग की सुरक्षा देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं फोन्स में 6,000mAh+ की बैटरी को शामिल किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार Pro मॉडल MediaTek Dimensity 8450 SoC द्वारा संचालित होगा, वहीं स्टैंडर्ड मॉडल में Dimensity 8350 चिपसेट को शामिल किया जा सकता है।
Pro मॉडल की मोटाई 7.5mm और बेस मॉडल की मोटाई 7.42mm हो सकती है। दोनों फोन्स के बैक पैनल पर 50MP Sony IMX882 प्राइमरी और 50MP 3.5x Samsung JN5 टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि Pro मॉडल में 50MP अल्ट्रा वाइड और बेस मॉडल में 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा को शामिल किया जा सकता है।
इन सब के अतिरिक्त, दोनों फोन में हमें AI Recompose, AI Perfect Shot, और AI Style transfer जैसे शानदार AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।