OnePlus 13R discount – अगर आप OnePlus फैंस हैं और एक अच्छे Oneplus स्मार्टफोन में अपग्रेड करना चाहते हैं, तो यही मौका है। OnePlus 13R एक हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन है, जो अब बजट-फ्रेंडली दाम पर आपके लिए उपलब्ध है, तो ये मौका बिल्कुल न गंवाएं। OnePlus 13R, जिसकी लॉन्च कीमत ₹42,999 थी, अब भारी डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ 20,000 से भी कम में खरीदा जा सकता है।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra पर बंपर डिस्काउंट, अब इतने सस्ते में मिलेगा बेस्ट फ्लैगशिप फोन
OnePlus 13R Price in India और डिस्काउंट डिटेल्स
OnePlus 13R कंपनी की वेबसाइट और Amazon दोनों जगह उपलब्ध है। इसका बेस वैरिएंट (12GB + 256GB स्टोरेज) ₹42,999 में लॉन्च हुआ था, जबकि टॉप मॉडल (16GB + 512GB स्टोरेज) ₹49,999 की कीमत पर आया था।
लेकिन इस समेत कंपनी टॉप मॉडल पर ₹2,000 का OnePlus 13R discount दे रही है, और HDFC व ICICI Bank credit cards से EMI ट्रांजैक्शन पर दोनों मॉडलों पर ₹3,000 की छूट और भी है। का अतिरिक्त फायदा दिया जा रहा है। इन ऑफरों के बाद बेस मॉडल की कीमत ₹39,999 और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹44,999 रह जाती है।
और जब आप OnePlus एक्सचेंज बोनस ला काभ उठाते हुए, अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करेंगे, तो कीमतें काफी गिर जाती हैं। जैसे अगर आप पुराना OnePlus 11R (128GB) एक्सचेंज करते हैं, तो आपको ₹21,700 तक का फायदा और मिलेगा। इस तरह OnePlus 13R price cut के बाद बेस मॉडल की कीमत सिर्फ ₹18,299 और टॉप मॉडल की कीमत ₹23,299 होगी। आप कोई और ने स्मार्टफोन भी एक्सचेंज में दे सकते हैं, जैसे मैंने Realme 13 Pro Plus को भी एक्सचेंज में डालकर देखा तो उसकी एक्सचेंज वैल्यू भी 17,150 रुपए है, यानि उसके बाद भी ये फोन मुझे 22,849 में मिल सकता है, जो कि एक अच्छी डील है।

OnePlus 13R Specs
OnePlus 13R में 6.78-इंच का ProXDR AMOLED 120Hz डिस्प्ले मिलती है, जो Gorilla Glass 7i से सुरक्षित है। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 16GB तक की रैम के साथ आपको बेहद स्मूथ परफॉरमेंस मिलती है।
फोन में कैमरा सेटअप भी अच्छा है, जिसमें 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड और 50MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए 16MP कैमरा दिया गया है। बैकअप की बात करें तो इसमें 6,000mAh बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग है, जो सिर्फ 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
क्यों खरीदें OnePlus 13R?
OnePlus 13R discount के साथ ये फोन अब सबसे वैल्यू-फॉर-मनी डिवाइस बन गया है। दमदार परफॉर्मेंस, प्रीमियम डिजाइन और फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के साथ ये 30,000 सेगमेंट में बेस्ट डील है।