Amazon Great Indian Festival 2025, 23 सितम्बर से शुरू हो चुकी है। शुरू होते ही स्मार्टफोन खरीदारों के लिए इस पर ज़बरदस्त डील्स आ गई हैं, जो ग्राहकों को बेहतरीन स्मार्टफोनों की तरफ आकर्षित कर रही हैं। इस बार सबसे ज़्यादा चर्चा में है Nothing Phone 3a Pro, जिसे अब पहले से काफी कम दाम में खरीदा जा सकता है। लॉन्च के समय यह मिड-रेंज Android फोन प्रीमियम डिज़ाइन, अलग कैमरा सेटअप और अपने हार्डवेयर की वजह से हिट हुआ था, लेकिन अब फेस्टिव सीज़न में इस पर ऐसी छूट मिल रही है जो इसे और भी आकर्षक बना देती है।
ये पढ़ें: iPhone लेने का सही टाइम यही है, Amazon सेल में iPhone 15 है सबसे ‘वैल्यू फॉर मनी’ डील
कीमत और ऑफर्स
Nothing Phone 3a Pro को ₹29,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन सेल के दौरान इसका बेस वेरिएंट (8GB + 128GB) अब सिर्फ ₹26,180 में उपलब्ध है। SBI कार्ड से पेमेंट करने पर ₹1,250 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी है। और अगर आप एक्सचेंज ऑफर लेते हैं, तो ₹24,000 तक की बचत भी मिल सकती है। वहीं 8GB + 256GB मॉडल लगभग ₹28,500 और 12GB + 256GB वेरिएंट करीब ₹33,000 में मिल रहा है। कुल मिलाकर, यह इस समय Nothing Phone 3a Pro best deal साबित हो रहा है।

Nothing Phone 3a Pro स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ के साथ मिलती है। पावर देने के लिए इसमें Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है। इसके साथ 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज भी मिलती है।
कैमरा की बात करें तो, इसमें रियर पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा (Ultra-wide + Telephoto) और फ्रंट में भी 50MP सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा, 5000mAh बैटरी, 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फिट की गयी है।
ये पढ़ें: Jio Vs Airtel: कौन देता है ₹500 से कम में असली ‘स्मार्ट डील’?
अगर आप mid-range Android phone discount की तलाश में हैं, तो Nothing Phone 3a Pro इस बार सबसे बेहतर चॉइस हो सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।