अब यदि आप अपने आधार को घर भूल जाएं, तो ज़रूरत पड़ने पर आसानी से उसकी डिजिटल कॉपी का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि हाल ही में केंद्रीय संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा नए आधार एप (Aadhaar Mobile App) को लॉन्च करने की घोषणा कर दी गई है, जिसमें आपको काफी फायदें मिलने वाले हैं। इस लेख में हमनें नया आधार एप डाउनलोड कैसे करें? इसकी जानकारी देते हुए इसके फायदें बताए हैं।
ये पढ़ें: Infinix GT 30 Pro गेमिंग ट्रिगर्ड बटन के साथ जल्द होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस लीक
नए आधार एप की घोषणा
हाल ही में केंद्रीय संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की गई है। जिसमें उन्हें बताया कि अब आपको फिसिकल कार्ड या फोटोकॉपी रखने की झंझट से राहत मिलेगी।
इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें उन्होंने इस ऐप को ऑथेंटिकेट करते हुए बताया है।
मिलेंगे ये फायदें
- जैसा कि हमनें बताया, इस एप के बाद आपको फिजिकल कार्ड या फोटोकॉपी की आवश्यकता नहीं होगी।
- आप आसानी से फेस आईडी या QR स्कैनिंग के माध्यम से डिजिटल वेरिफिकेशन कर पाएंगे। पहले इसके लिए मोबाइल नंबर और OTP की आवश्यकता होती थी।
- आपके आधार का पूरा कंट्रोल आपके हाथ में होगा, बिना आपकी अनुमति के आपका डेटा शेयर नहीं होगा।
- हर जगह अब इसी कार्ड का उपयोग किया जाएगा, जिससे एडिट करके फोटोकॉपी से होने वाला फर्जीवाड़ा भी बंद हो जाएगा।
नया आधार ऐप कैसे डाउनलोड करें?
फिलहाल ये ऐप बीटा वर्जन में पेश किया गया है, अभी इसका पब्लिक वर्जन लॉन्च नहीं हुआ है। अभी ये उन्हीं लोगों के लिए उपलब्ध है, जो आधार संवाद इवेंट में रजिस्टर्ड है। पहले कुछ एजेंसी और लोगों से इसका फीडबैक लिया जाएगा उसके बाद ये नया आधार एप सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगा।
- इसके लिए आपको Play Store या App Store पर जाना होगा।
- नए आधार कार्ड एप को सर्च करना होगा, और फिर इसे अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।
ये पढ़ें: Infinix Note 50s 5G+ भारत का सबसे स्लिम फोन इस तारीख को हो रहा लॉन्च, देखें डिटेल्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।