यदि आपके भी घर में छोटे बच्चे हैं, जो अक्सर फिल्में देखने की जिद करते रहते हैं, या किसी और वजह से परेशान करते रहते हैं, तो आप उनको इस लेख में बताई गई ये शानदार फिल्में दिखा सकते हैं, जिनमें मनोरंजन के साथ साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा भी मिलेगी। इस लेख में हमनें Netflix पर बच्चों के लिए फिल्में (Movies for Kids on Netflix) की जानकारी दी है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: इस बारिश ये 5 गैजेट्स आयेंगे आपके बहुत काम, सभी के घर में होना चाहिए
Netflix पर बच्चों के लिए फिल्में (Movies for Kids on Netflix)
- Dhanak
- DHH
- Dangal
- Taare Zameen par
- Chiller Party
Dhanak
ये 2015 में रिलीज हुई फिल्म है, जो बच्चों के लिए बनाई गई है, इसमें लीड रोल में भी दो बच्चे ही नजर आयेंगे। फिल्म में परी और छोटू भाई बहन होते हैं, जिसमें छोटू दृष्टिहीन होता है, और उसकी बहन हर जगह उसका साथ देती है स्कूल ले जाना या अन्य कामों में हाथ बटाना। परी छोटू से वादा कर चुकी होती है, कि उसके 9 वर्ष की उम्र पूरी होने से पहले वो देख पाएगा, और वो जल्द ही 9 वर्ष का होने वाला होता है, इसी बीच परी को शाहरुख खान का नेत्र दान वाला एक पोस्टर नजर आता है, और वो उसी उम्मीद के साथ एक अपने भाई को लेकर नई यात्रा पर निकल जाती है। इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं।
DHH
Movies for Kids on Netflix की लिस्ट में दूसरी फिल्म DHH है, जिसमें तीन पढ़ाई में कमजोर बच्चों की कहानी को बताया गया है। ये तीनों गुनगुन, बजरंग, और वकील तीनों पढ़ाई में कमजोर होते हैं, और अपनी स्कूल स्किप करके पास के गांव में जादूगर सूर्या सम्राट का शो देखने जाते हैं। वार्षिक परीक्षा नजदीक आने पर वे तीनों उस जादूगर को एक पत्र लिखते हैं, जिसमें वो पढ़ाई में उसकी सहायता मांगते हैं, और बदले में उन्हें जवाब के साथ गिफ्ट भी मिलता है। ये फिल्म भी Netflix पर उपलब्ध है।
Dangal
Dangal फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है, जो लड़कियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। ये फिल्म 2016 में रीलीज हुई थी, फिल्म में महावीर सिंह फौगाट और उनकी लड़कियों की कहानी को दर्शाया गया है, कि कैसे वो अपनी लड़कियों को देश के लिए मेडल जीतने के लिए तैयार करता है। इस बीच समाज का लड़कियों के कुश्ती करने के खिलाफ होना और बाकी अन्य परेशानी उनके सामने आती है, और वे इसका डट कर सामना करते हैं। इस फिल्म को आप अपने बच्चों को Netflix पर दिखा सकते हैं।
Taare Zameen par
ये साल 2007 में रिलीज हुई इंडियन हिंदी लैंगुएज फिल्म है, जिसमें एक 8 साल के बच्चे ईशान की कहानी को बताया गया है। ईशान का पढ़ाई में प्रदर्शन खराब होता है, लेकिन वो कलात्मक रूप से प्रतिभाशाली होता है, ऐसे में मां बाप द्वारा पढ़ाई को लेकर परेशान करना, और उसके शिक्षक द्वारा उसकी कला को पहचानना मां बाप और बच्चों के बीच होने वाली परेशानी और इमोशनल रिलेशन को दर्शाता है। इस फिल्म को आप भी अपने बच्चों के साथ Netflix पर देख सकते हैं।
Chiller Party
Netflix पर बच्चों के लिए फिल्में (Movies for Kids on Netflix) की लिस्ट में ये आखिरी फिल्म है, जिसे आप Netflix पर अपने बच्चे को दिखा सकते हैं। फिल्म में कुत्तों के प्रति प्रेम और बिना किसी भेदभाव के बच्चों में दोस्ती को दर्शाया गया है। ये कहानी मुंबई की एक कॉलोनी चंदन नगर के 8 मासूम बच्चों की है, जो पड़ोस की कॉलोनी की क्रिकेट टीम से हारने और कुत्तों द्वारा उनकी क्रिकेट पिच खराब करने से परेशान रहते हैं, इस बीच एक छोटा बच्चा “फटका” जिसका कोई नहीं है वो उस कॉलोनी में अपने कुत्ते के साथ आता है, और गाड़ियों की सफाई करता है, इन बच्चों द्वारा पहले उस बच्चे को भगाने और फिर उससे दोस्ती और कुत्ते को बचाने तक का सफर दिखाया गया है।
ये पढ़ें: स्टूडियो पोर्ट्रेट हो रहें खूब वायरल, आप भी ChatGPT से ऐसे बनाए एक क्लिक में
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।