Moto Razr 50 Ultra और Razr 50 लॉन्च हुए: जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

इस मंगलवार Motorola ने अपने दो नए क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto Razr 50 और Moto Razr 50 Ultra को चीन में लॉन्च किया है। 6.9 इंच की इनर स्क्रीन वाले इन फ़ोन में एल्युमिनियम फ्रेम का उपयोग किया गया है। कंपनी ने दोनों वैरिएंट में अलग अलग चिपसेट का इस्तेमाल किया है। आगे Moto Razr 50 और Moto Razr 50 Ultra स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

Moto Razr 50 और Moto Razr 50 Ultra कीमत

बात करें अल्ट्रा मॉडल की तो इसे दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 12GB RAM + 256GB Storage वैरिएंट की कीमत CNY 5,699 (लगभग 66,000 रूपए) और 12GB RAM + 512GB Storage वैरिएंट की कीमत CNY 6,199 (लगभग 74,000 रुपये) हैं। इस मॉडल को मॉडर्न ग्रीन, पीच फ़ज़, और विंटेज डेनिम इन तीन रंगो में पेश किया गया है।

ये पढ़े: Samsung 10 जुलाई को Galaxy Unpacked event आयोजित सकता है; जल्द ही Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 की प्री बुकिंग शुरू होगी

वहीं Razr 50 में भी आपको दो अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे, जिसमें 8GB RAM + 256GB Storage वैरिएंट की कीमत CNY 3,699 (लगभग 47,000 रुपये) और 12GB RAM + 512GB Storage वैरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 50,000 रुपये) हैं। इस मॉडल को कंपनी ने एलीफेंट ग्रे, मून वेलवेट ब्लैक, और लव ऑरेंज इन तीन रंगो में पेश किया है।

Moto Razr 50 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

इस फ़ोन में 6.9 इंच का full-HD+ (1,080×2,640 pixels) pOLED इनर डिस्प्ले दिया गया है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4 इंच का pOLED कवर डिस्प्ले भी मिल जायेगा। इस फ़ोन में  Qualcomm’s Snapdragon 8s Gen 3 SoC का उपयोग किया गया है। परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें 12 GB LPDDR5X RAM और 512 GB तक UFS 4.x की स्टोरेज दी गयी हैं। फ़ोन Hello UI लेयर के साथ Android 14 पर रन होता है।

बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल OIS सेंसर + 50 मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो सेंसर का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में वीडियो कालिंग के लिए 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। इस फ़ोन में 45W फ़ास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गयी हैं। कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC, and a USB Type-C port जैसे ऑप्शंस मिल जाते हैं।

ये पढ़े: OnePlus Nord CE4 Lite भारत में Snapdragon 695 के साथ हुआ लॉन्च; क्या इस कीमत पर खरीदेंगे आप ?

Moto Razr 50 स्पेसिफिकेशन्स

इस फ़ोन में 6.9 इंच का full-HD+ (1,080×2,640 pixels) pOLED इनर डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ  3.6 इंच का pOLED कवर डिस्प्ले भी मिल जायेगा। इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट का उपयोग किया गया है। परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें भी कंपनी ने 12 GB LPDDR5X RAM और 512 GB तक UFS 4.x की स्टोरेज दी हैं। ये फ़ोन भी Hello UI लेयर के साथ Android 14 पर रन होता है।

फ़ोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा + 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में वीडियो कालिंग के लिए 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। इस फ़ोन में 30W फ़ास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैटरी दी गयी हैं। कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC, and a USB Type-C port जैसे ऑप्शंस मिल जाते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Akash SharmaAkash Sharma
आकाश शर्मा BCA ग्रेजुएट हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाली डवलपमेंट को काफी बारीकी से फॉलो करते है | वह पिछले दो वर्षों से एक content writer के रूप में काम कर रहे हैं।

Related Articles

ImageJio मोबाइल प्लानों की कीमत बढ़ने पर यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल, कहा “अनंत-राधिका की शादी के लिए शगुन”

हाल ही में भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने घोषणा की है, कि Jio के सभी डेटा टैरिफ में 25% बढ़ोत्तरी की जाएगी, आगामी प्लान्स 3 जुलाई से देशभर में लागू कर दिए जाएंगे। इधर अनंत-राधिका की शादी का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है, और ऐसे में Jio के मोबाइल डेटा …

ImageVivo S19 और Vivo S19 Pro हुए लॉन्च; 38,000 रुपये की कीमत पर मिल रहे धमाकेदार फीचर्स

Vivo S18 लाइनअप की सफलता के बाद कंपनी ने अपने दो नए फ़ोन Vivo S19 और Vivo S19 Pro गुरुवार को लॉन्च कर दिए हैं। फ़िलहाल इन फ़ोन को सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है। 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और OLED डिस्प्ले वाले इन फ़ोन में 512GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी हैं। जानते हैं, Vivo …

Imageदेखिये कैसे Samsung Galaxy Z Flip 5 ने फोल्ड टेस्ट में Moto Razr 40 Ultra के छक्के छुड़ा दिए

Samsung ने हाल ही में अपने नए फ्लिप फ़ोन Samsung Galaxy Z Flip 5 को पेश किया है। हर साल धीरे धीरे सुधार करने के बाद, आज ये ये फ़ोन बाज़ार में सबसे बेहतरीन क्लैमशेल फोल्डेबल फोनों में एक है। Galaxy Z Flip 5 में इस साल कई सॉफ्टवेयर अपग्रेड नज़र आये हैं और साथ ही …

ImageMotorola Edge 50 Ultra, Edge 50 Fusion हुए लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन्स, कैमरा, और कीमत के बारे में

Motorola ने अपने दो नए फ़ोन Motorola Edge 50 Ultra, Edge 50 Fusion लॉन्च कर दिए हैं। दोनों फ़ोन को कंपनी द्वारा वैश्विक बाज़ार में लॉन्च किया गया है। दोनों ही फ़ोन में Qualcomm Snapdragon chipsets का उपयोग किया गया है, इनके अतिरिक्त कंपनी ने edge सीरीज का एक और फ़ोन Motorola Edge 50 Pro …

Image54,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Ultra, क्या प्रतियोगिता में अपनी जगह बना पायेगा ?

Motorola Edge 50 सीरीज़ में तीसरा और सबसे प्रीमियम फ़ोन – Motorola Edge 50 Ultra, आज भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है। इस फ़ोन को लेकर बाज़ार में पहले से काफी चर्चाएं, और कंपनी ने इसके AI और कैमरा फीचरों की जानकारी भी पहले ही दे दी है। इसमें आपको 50MP प्राइमरी कैमरा, 64MP कैमरा …

Discuss

Be the first to leave a comment.