राजकुमार राव की नई फिल्म Maalik इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और रिलीज़ के साथ ही सोशल मीडिया पर इसके रिव्यूज़ की बाढ़ भी आ गई है। फिल्म 90 के दशक के प्रयागराज में सेट एक किसान के बेटे दीपक की कहानी है, जो हालातों से लड़ते लड़ते अंडरवर्ल्ड डॉन बन जाता है। इस Rajkumar Rao movie Maalik में एक गैंगस्टर की कहानी है, जिसमें हाई वोल्टेज ड्रामा भी है, लेकिन या ये वाकई कुछ नया लेकर आयी है? जानिये लोगों ने अपने अपने Maalik Movie Review में क्या कहा।

मालिक मूवी को मिली लोगों की ऐसी प्रतिक्रियाएं – Maalik movie review
ट्विटर पर देखें तो 10 में से 6 लोगों ने फिल्म को काफी सराहा है, जबकि कुछ ने इसे न देखने की सलाह भी दी है। मशहूर क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने Maalik movie review में इसे “ग्रिपिंग और इमोशनल” बताया और राजकुमार राव की परफॉर्मेंस को उनके करियर की बेस्ट परफॉरमेंस तक कह डाला। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, “ये फिल्म सिर्फ राजकुमार राव की है, उनका हर सीन स्क्रीन पर आग लगा देता है।”
कुछ लोगों ने इसकी तुलना ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘सत्या’ जैसी पुरानी दमदार गैंगस्टर फिल्मों से की, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि कहानी में नया कुछ नहीं है। एक ट्विटर यूज़र ने कटाक्ष करते हुए लिखा है, “अगर आपने पहले गैंगस्टर फिल्में देखी हैं, तो ‘मालिक’ में कुछ भी चौंकाने वाला नहीं लगेगा।” हालांकि कुछ यूज़र्स ये भी साफ़ कह रहे हैं कि अगर आपको Rajkumar Rao की बेहतरीन एक्टिंग एक अलग रूप में देखनी है, तो आपको ज़रूर जाना चाहिए।
वहीं कई दर्शक इस फिल्म से नाराज़ भी नज़र आये हैं। उन्होंने निगेटिव Maalik movie review दिए और फिल्म की कई गंभीर कमियां उजागर कीं। इन लोगों का कहना है कि कहानी उधार की लगती है, स्क्रीनप्ले बिखरा हुआ है और इमोशनल कनेक्ट पूरी तरह से मिसिंग है। एक यूज़र ने लिखा: “अधिकतर समय यह एक बेवजह का एक्शन ड्रामा लगता है, जिसमें कमजोर म्यूज़िक, पहले से अनुमानित क्लाइमेक्स और अधूरी-सी एंडिंग है।” कुछ ने फिल्म को “Cinematic Murder” और डायरेक्शन को “absolutely clueless” तक बताया है।
निष्कर्ष:
‘मालिक’ सिर्फ और सिर्फ राजकुमार राव के लिए देखी जा सकती है। उनकी दमदार एक्टिंग ही इस फिल्म को संभाले हुए है, वरना फिल्म थोड़ी बोरिंग है।
अगर आप राजकुमार राव के फैन हैं और इंटेंस ड्रामा पसंद करते हैं, तो ‘मालिक’ एक बार आपको ज़रूर देखनी चाहिए। लेकिन अगर आप दमदार कहानी वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो शायद यह फिल्म उतना इम्प्रेस न कर पाए।