लंबे इंतज़ार के बाद Jolly LLB 3 का धमाकेदार टीज़र रिलीज़ हो गया है, और इसमें एक बार फिर कोर्टरूम में हंसी-ठिठोली और तगड़ी बहस देखने को मिलेगी। इस बार कहानी में ट्विस्ट ये है कि दोनों जॉली, यानि कानपुर के जॉली मिश्रा (Akshay Kumar) और मेरठ के जॉली त्यागी (Arshad Warsi), एक साथ कोर्ट में भिड़ेंगे।

Jolly LLB 3 Teaser को देख फिल्म का इंतज़ार उत्सुकता से करेंगे अक्षय और अरशद के फैंस
टीज़र में जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) एक बार फिर दोनों जॉली के बीच फंस गए हैं। तीखे संवाद, फनी कमबैक और कोर्टरूम की हलचल के बीच जज साहब की सब्र की डोर बार-बार टूटने की कगार पर पहुंच जाती है।
फ़िल्म का निर्देशन और लेखन सुभाष कपूर ने किया है, जबकि इसे स्टार स्टूडियो18 ने प्रस्तुत किया है। प्रोड्यूसर आलोक जैन और अजीत अंधारे हैं। स्टारकास्ट में अक्षय कुमार, अर्शद वारसी, सौरभ शुक्ला के साथ हूमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव भी शामिल होंगे।
अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि “पहले दो पार्ट्स की तरह, ये तीसरा पार्ट भी सच्ची घटनाओं से प्रेरित होगा।” वहीं, अर्शद वारसी ने खुलासा किया कि वो Jolly LLB 2 का हिस्सा नहीं बने क्योंकि स्क्रिप्ट उन्हें उतनी पसंद नहीं आई थी, लेकिन उन्होंने सुभाष कपूर को सलाह दी कि अक्षय कुमार को लेने से जनता पर फ़िल्म का असर और भी ज़्यादा होगा।
ये पढ़ें: Farhan Akhtar की वापसी धमाकेदार: 120 Bahadur Teaser ने दिया रोंगटे खड़े कर देने वाला एहसास
पहले दो पार्ट्स ने कॉमेडी के साथ हकीकत को जोड़ते हुए हिट-एंड-रन केस, फेक एनकाउंटर और धार्मिक पहचान जैसे गंभीर मुद्दों को उठाया था। अब तीसरे पार्ट में जब दोनों जॉली आमने-सामने होंगे, तो दर्शकों को कोर्टरूम ड्रामा के साथ डबल कॉमेडी का भी मज़ा मिलेगा।
Jolly LLB 3 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।