फेस्टिव सीज़न आते ही हर किसी की ख्वाहिश होती है कि घर बैठे ढेर सारा एंटरटेनमेंट मिल जाए। फिर चाहे वो क्रिकेट मैच हो, लेटेस्ट बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर या फिर रात-भर चलने वाला वेब सीरीज़ मैराथन। इस बार Jio ने अपने सब्सक्राइबर्स को ऐसा तोहफ़ा दिया है, जो एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज लेकर आया है। अब हर Jio 5G यूज़र को मिलेगा 90 दिन का फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन। लेकिन क्या आप Free JioHotstar Subscription के लिए एलिजिबल हैं? आइये जानते हैं।
ये पढ़ें: iPhone लेने का सही टाइम यही है, Amazon सेल में iPhone 15 है सबसे ‘वैल्यू फॉर मनी’ डील
क्या खास है इस ऑफर में?
आमतौर पर OTT सब्सक्रिप्शन सिर्फ चुनिंदा रीचार्ज प्लान्स में ही मिलता है, लेकिन Jio ने यहां बड़ा दांव खेला है। अगर आपके पास Jio 5G स्मार्टफोन और 5G कवरेज है, तो आप ऑटोमैटिकली इस ऑफर के लिए एलिजिबल हैं। बस शर्त ये है कि आपका रीचार्ज प्लान डेली 2GB या उससे ज्यादा डेटा वाला होना चाहिए। फिर चाहे आप मूवी बफ हों, स्पोर्ट्स फैन या फैमिली ड्रामा के शौक़ीन, 90 दिन तक आपका मनोरंजन फ्री में JioHotstar द्वारा होगा।
Jio vs Airtel vs Vi: क्यों है ये डील अलग?
आज के वक्त में Airtel और Vi भी OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं, लेकिन अक्सर ये प्रीमियम प्लान्स तक ही सीमित रहते हैं। वहीं Jio ने यहां खेल एकदम बदल दिया है। उसने न सिर्फ चुनिंदा बल्कि अपने लगभग सभी 5G यूज़र्स को JioHotstar का एक्सेस दे दिया है। इसे एक तरह से Jio की OTT रेस में आगे बढ़ने की स्ट्रेटजी माना जा रहा है। इसमें कंपनी चाहती है कि क्रिकेट से लेकर वेब शो तक हर स्क्रीन पर उसका ही दबदबा दिखे।
अब प्रश्न ये है कि क्या आपको भी मिल पायेगा Free JioHotstar Subscription? तो इसे आप आसानी से अपने फोन पर ही चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक करें Free JioHotstar Subscription?
- JioHotstar ऐप या वेबसाइट पर जाएं।
- अपने Jio नंबर से लॉगिन करें और OTP डालें।
- अगर आप एलिजिबल हैं तो कोई भी शो या मैच बिना पेमेंट के स्ट्रीम हो जाएगा।
एक और तरीका है Jio की ऑफिशियल वेबसाइट। यहां अपने एक्टिव प्लान पर क्लिक करें और “Unlimited Offer” सेक्शन देखें। अगर आप पहले से ये बेनिफिट नहीं ले चुके, तो 90 दिन का फ्री पास आपके लिए एक्टिव हो जाएगा।
ये पढ़ें: Jio Vs Airtel: कौन देता है ₹500 से कम में असली ‘स्मार्ट डील’?
क्यों न छोड़ें ये मौका?
सोचिए जब आपके पास पहले से ही अनलिमिटेड 5G डेटा है और अब उसके साथ Hotstar Premium कंटेंट भी मुफ्त मिल रहा है, तो इससे बेहतर डील क्या होगी? T20 क्रिकेट टूर्नामेंट से लेकर हिट सीरीज़ और मूवीज़ तक, सब आपके मोबाइल स्क्रीन पर फ्री में आने वाले हैं।
तो अगर आप Jio 5G यूज़र हैं, तो आज ही Hotstar ऐप खोलकर चेक कीजिए। कौन जाने आपका अगला वीकेंड प्लान पहले से ही तय हो चुका हो।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।