IRCTC Tatkal Ticket Booking: अगर आप ट्रेन में अक्सर Tatkal टिकट बुक करते हैं और हर बार ‘Waiting’ देखकर निराश हो जाते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही रेलवे में Tatkal टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव आने वाला है। जल्दी ही IRCTC एक ऐसा नियम लाने की तैयारी में है, जिससे यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाएगी। इसके लिए यात्रियों को अपने e-Aadhaar से वेरिफिकेशन कराना होगा।
IRCTC और रेल मंत्रालय मिलकर एक नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं, जिसमें तत्काल टिकट बुक करते समय AI आधारित एल्गोरिदम और आधार ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल किया जाएगा। यानि अब सिर्फ जल्दी बुकिंग करने पर ही टिकट नहीं मिलेगा, बल्कि किसे टिकट की ज़्यादा ज़रूरत है, ये भी इस सिस्टम द्वारा जाँचा जायेगा और असली जरूरतमंद यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी। इस नयी तकनीक के साथ टिकट बुकिंग का अनुभव पहले से ज़्यादा भरोसेमंद और पारदर्शी होने की सम्भावना है।

IRCTC Tatkal Ticket Booking में आधार वेरिफिकेशन से तय होगा किसे मिलेगी प्राथमिकता
सामने आ रही नई रिपोर्ट्स के अनुसार, IRCTC Tatkal Ticket Booking के समय यूज़र को अब e-Aadhaar ऑथेंटिकेशन से गुज़रना होगा। इससे पता चलेगा कि यूज़र वाकई में यात्रा करने वाला है या किसी ट्रैवल एजेंसी के जरिए बुकिंग कर रहा है। इस सिस्टम के आने के बाद AI ये भी समझ पाएगा कि टिकट की ज़रूरत कितनी वास्तविक है।
इस नयी तकनीक के साथ रेलवे का उद्देश्य ये होगा कि हर दिन हज़ारों ऐसे यात्री जिन्हें वास्तव में ज़रुरत है, और जो ट्रैवल की प्लानिंग आखिरी समय में करने को मजबूर हैं, उन्हें टिकट का पहले मौका मिले। अभी तक टिकट बुकिंग की स्पीड टूल्स पर निर्भर होती थी, जिससे बड़े स्तर पर बुकिंग एजेंट्स और बोट्स टिकट कब्जा लेते थे। मगर अब इस e-Aadhaar आधारित सिस्टम के ज़रिए रेलवे इन फेक या एजेंट बुकिंग्स को रोकने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है।
इस नए फीचर से सिर्फ Tatkal ही नहीं, बल्कि पूरी बुकिंग प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। इससे कन्फर्म टिकट के लिए यूज़र्स की लंबी जद्दोजहद थोड़ी आसान होने की सम्भावना है। हालांकि फिलहाल ये नया फीचर या तकनीक कब आएगी, इसकी कोई तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर इसका परीक्षण शुरू होगा।
टिकट मिलना आसान होगा, लेकिन जिम्मेदारी भी बढ़ेगी
IRCTC के इस बदलाव से उन लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी जो हर बार वेटिंग टिकट के साथ ही यात्रा करने को मजबूर होते हैं। आधार वेरिफिकेशन और AI सिस्टम से जहां एक ओर टिकट बुकिंग में भरोसा बढ़ेगा, वहीं दूसरी ओर अब बुकिंग करने वालों की जिम्मेदारी भी बढ़ जाएगी।
अब आधार से लिंक प्रोफाइल रखना, वेरिफिकेशन में सही जानकारी देना और ईमानदारी से बुकिंग करना ज़रूरी होगा, क्योंकि सिस्टम अब सिर्फ स्पीड नहीं आपकी ज़रूरत भी देखेगा। ऐसे में अगर ये तकनीक सही तरह से लागू होती है तो ये इंडियन रेलवे की बुकिंग सिस्टम में एक गेमचेंजर साबित हो सकती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।