फ़ोन की Activation Date कैसे पता करें?(2 आसान तरीकें)

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

यदि आप कोई पुराना फ़ोन खरीदना चाहते हैं, या आपके फ़ोन का बिल खो गया है, और आपको नहीं पता है, कि वो फ़ोन कितना पुराना है तो आप कई तरीकों से उस फ़ोन की Activation Date के बारे में आसानी से पता कर सकते हैं। इसमें से कुछ तरीके सटीक तारीख नहीं बताते हैं, लेकिन IMEI की सहायता से फ़ोन की सही एक्टिवेशन की तारीख का पता लग सकता है, हालाँकि अन्य तरीकों से इतना समझ आ जाता है यूजर ने फ़ोन को किस तारीख से इस्तेमाल करना शुरू किया होगा। आगे फ़ोन की Activation Date कैसे पता करें? इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये पढ़े: Instagram का नया फीचर; जानें Instagram पर सिंगल पोस्ट में 20 फोटोज कैसे ऐड करें?

फ़ोन की Activation Date कैसे पता करें?

जैसा कि हमनें ऊपर बताया है, फ़ोन की Activation Date पता करने के कई तरीकें हैं, उनमें से हम आपको दो सबसे आसान तरीकें बताएंगे, जिससे आपको पता चला जायेगा, कि यूजर ने फ़ोन को किस तारीख से इस्तेमाल करना शुरू किया है।

IMEI से फ़ोन की Activation Date कैसे पता करें?

  • इसके लिए सबसे पहले फ़ोन की सेटिंग्स में जाएं, और “About device” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्क्रॉल करने पर “Status” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। यहाँ से फ़ोन के IMEI नंबर और सीरियल नंबर को नोट करें।
  • अब जिस कंपनी का फ़ोन है, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहाँ “Support” पेज को ओपन करें।
  • इसके बाद “Warranty Status” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपने फ़ोन का सीरियल नंबर या IMEI नंबर डालें, और “Check Now” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सिक्योरिटी वेरिफिकेशन के लोए कॅप्टचा को सोल्व करें।
  • इतना करने पर आपके फ़ोन की एक्टिवेशन की तारीख की जानकारी सामने आ जाएगी।

Google Account से फ़ोन की Activation Date कैसे पता करें?

  • इसके लिए सबसे पहले अपने उस Google Account को ओपन करें, जो फ़ोन में लॉगिन है।
  • अब “Security” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहाँ “Manage all devices” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। अब अपने फ़ोन को सिलेक्ट करें, जिसकी एक्टिवेशन डेट जानना है।
  • यहाँ ऊपर ही आपको फ़ोन में पहली बार उस Google Account को कब लॉगिन किया था उसकी तारीख दिख जाएगी।

ये बिलकुल सटीक तारीख नहीं बताता है, क्योंकि ये यूजर पर निर्भर करता है, कि उसने फ़ोन में Google Account कब लॉगिन किया था, लेकिन ज्यादातर यूजर फ़ोन लेने के तुरंत बाद ही Google Account को लॉगिन कर लेते हैं, क्योंकि उसके बिना फ़ोन को इस्तेमाल करना मुश्किल होता है। हालाँकि ऊपर बताए गए IMEI वाले तरीके से बिलकुल सटीक एक्टिवेशन की तारीख का पता लगाया जा सकता है, क्योंकि वारंटी स्टेटस चेक करने पर वेबसाइट पर वारंटी खत्म होने की सही तारीख बताई जाती है, और फ़ोन में एक साल वारंटी मिलने की वजह से उसके एक साल पुराणी तारीख से हमें समझ आ जाता है, कि फ़ोन की सही Activation Date क्या होगी। नीचे हमनें फ़ोन वारंटी चेक करने के लिए कुछ कंपनी की वेबसाइट्स की लिस्ट दी है।

ये पढ़े: एंड्राइड फ़ोन में PlayStation गेम्स कैसे खेलें?

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Akash SharmaAkash Sharma
आकाश शर्मा BCA ग्रेजुएट हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाली डवलपमेंट को काफी बारीकी से फॉलो करते है | वह पिछले दो वर्षों से एक content writer के रूप में काम कर रहे हैं।

Related Articles

ImageRedmi 15 5G लॉन्च – क्या इस फीचर के साथ ये वाकई बनेगा बजट सेगमेंट में गेम-चेंजर?

Xiaomi ने मंगलवार (19 अगस्त 2025) को भारत में अपना नया Redmi 15 5G लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का बजट स्मार्टफोन है, जिसमें लेटेस्ट Gen AI फीचर्स जैसे Circle to Search, Magic Erase और Gemini Live तो हैं ही। साथ ही एक और खासियत है इसकी 7000mAh की बैटरी, जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट …

Imageफ़ोन का IMEI Number कैसे चेक करें? (4 आसान तरीकें)

हमें अपने फोन के IMEI Number की जानकारी होना चहिए क्योंकि फोन बेचते समय या चोरी होने पर हमें इसकी आवश्यकता पड़ती है। यदि आपको भी अपने फोन के IMEI Number की जानकारी नहीं है, तो इस लेख में हमनें बताया है, कि फ़ोन का IMEI Number कैसे चेक करें? इन सभी तरीकों का उपयोग …

Imageअपना Airtel Number कैसे चेक करें?(5 आसान तरीकें)

फ़िलहाल टेलीकॉम सेक्टर में Airtel ने अपना पैर जमा रखा है, और अच्छी नेटवर्क कनेक्टिविटी और 5G सुविधा होने की वजह से ज्यादातर यूजर इसी नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं, इसलिए आप भी स्वाभाविक रूप से Airtel Sim का ही इस्तेमाल कर रहे होंगे, और नयी सीम लेने के साथ साथ एक परेशानी का …

Imageकिसी भी Photo से उसका Location कैसे पता करें? आसान तरीका

कई बार हम अपने या किसी और के फोन पर कोई तस्वीर देखकर अक्सर पूछते हैं कि ये किस जगह की है या ये कहाँ क्लिक हुई होगी? चाहे वो सोशल मीडिया पर शेयर की गई ट्रैवल पिक हो, किसी इवेंट की फोटो हो या आपके फोन में सेव पुरानी इमेज। लेकिन क्या आप जानते …

Imageएरिया नेटवर्क कवरेज कैसे पता करें? ये जान लिया तो कभी नहीं होगी नेटवर्क की समस्या

यदि आप भी अपने लिए एक नई सिम लेने का सोच रहे हैं, या छह रहें, कि किसी अन्य कंपनी में मौजूदा सिम को पोर्ट करवा लें, तो आपको कैसे पता चलेगा? कि उस सिम का नेटवर्क कवरेज आपके एरिया में अच्छा होगा। दरअसल ये पता करना काफी आसान है, क्योंकि TRAI द्वारा दिए गए …

Discuss

Be the first to leave a comment.