व्यस्त होने पर Jio, Airtel, Vi, और BSNL यूज़र्स इस तरह किसी और नंबर करें कॉल फॉरवर्ड

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

हमारा नंबर बंद पड़ जाने, या नेटवर्क ना मिलने या हमारे व्यस्त होने पर कोई कॉल मिस ना हो, उसके लिए सबसे आसान उपाय है कॉल फॉरवार्डिंग। भारत में सभी प्रचलित टेलीकॉम ऑपरेटर Jio, Airtel, Vi, और BSNL इसकी सुविधा देते हैं। इन सभी में से किसी की भी सिम आपके पास है, तो आप अपने फ़ोन आसानी से अपने दूसरे या किसी और के नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं, जिससे व्यस्त होने पर आपको परेशानी भी नहीं होगी और आपके नंबर पर आये किसी भी महत्वपूर्ण कॉल को कोई अपना उठा सकेगा। इन चारों ऑपरेटरों के कॉल फॉरवार्डिंग के अलग अलग कोड हैं, जिनकी सहायता से आप कॉल फॉरवर्ड कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि Jio, Airtel, Vi और BSNL के नम्बरों पर कॉल फॉरवार्डिंग कैसे की जाती है।

ये पढ़ें: भूल गए आप Jio नंबर, इन 5 ट्रिक्स से कहीं भी आसानी से कर सकते हैं पता

Jio नंबर पर कॉल फॉरवार्डिंग कैसे करें

सबसे पहले Jio के ग्राहकों को बताते हैं कि वो अपने नंबर की कॉल किसी अन्य नंबर पास कैसे फॉरवर्ड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे आसान तरीका है आसान से कोड का इस्तेमाल। इसके अलावा आप सेटिंग्स में जाकर भी ये काम कर सकते हैं।

कोड द्वारा कॉल फॉरवर्ड कैसे करें

  • सबसे पहले फ़ोन में डायलर खोलें।
  • अब *401* और जिसके नंबर पर फॉरवर्ड करना चाहते हैं, उसका 10 अंकों वाला नंबर डायल करें (उदहारण के लिए *401*9999999999)
  • इसके बाद Call का हरे रंग का बटन दबा दें और आपकी सभी कॉल इस नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएँगी।

आप अलग अलग परिस्थितियों के अनुसार भी कॉल फॉरवार्डिंग की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे फ़ोन व्यस्त होने पर, नेटवर्क न मिलने पर, इत्यादि।

  • व्यस्त होने पर – इसके लिए भी कोड है, जिसमें बस 401 की जगह 405 नंबर लगाने हैं। आपका नंबर व्यस्त हो, सिर्फ तभी कॉल दूसरे नंबर पर जाए, उसके लिए डायलर में *405*<10 अंकों वाला नंबर> डायल करें।
  • नेटवर्क न मिलना या नंबर अनुपलब्ध बताने पर – इसके लिए आपको *409* और जिसके नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करनी है, उसका <10 अंकों वाला नंबर> (*409*<10 अंकों वाला नंबर>)डायल करना है।
  • फ़ोन का जवाब न मिलने पर – अक्सर व्यस्त होने पर या सफर में घंटी न सुनाई देने पर हम फ़ोन नहीं उठा पाते। ऐसे में कोई ज़रूरी कॉल मिस ना हो, उसके लिए आपके द्वारा फ़ोन का जवाब न दिए जाने पर भी आप कॉल फॉरवार्डिंग लगा सकते हैं। इसके लिए आपको *403*<10 अंकों वाला नंबर> डायल करना है करें।

Jio की कॉल फॉरवार्डिंग डिएक्टिवेट कैसे करें ?

इसके लिए आपको कोडों का इस्तेमाल करना पड़ेगा या अंत में अपने फ़ोन की Settings में इसे कैसे करें, उसके स्टेप्स भी मौजूद हैं –

  • सभी कॉल फॉरवर्ड को डिएक्टिवेट करने के लिए – *402
  • व्यस्त होने पर कॉल फॉरवार्डिंग को डिएक्टिवेट करने के लिए – *406
  • फ़ोन ना उठाने पर लगाई गयी कॉल फॉरवार्डिंग को हटाने के लिए – *404
  • नेटवर्क न मिलने पर कॉल फॉरवार्डिंग को डिएक्टिवेट करने के लिए – *410

ये पढ़ें: Jio यूज़र कैसे सेट करें Jio कॉलर ट्यून – ये हैं 3 सबसे आसान तरीके

Airtel यूज़र कॉल फॉरवार्ड कैसे करें

Jio की ही तरह, Airtel सिम यूज़र भी आसान कोडों के साथ अलग अलग परिस्थितियों में कॉल फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं।

कोड द्वारा अपने सभी कॉल कैसे दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करें?

  • इसके लिए आपको अपने फ़ोन से केवल **21* और जिसके नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करना है, उसका नंबर टाइप करें और # (**21*9999999999#)
  • इसके बाद कॉल का बटन दबाएं और कॉल फॉरवर्ड हो जाएँगी।
  • इसके लिए आपके पास एक मैसेज भी आएगा, जिसमें लिखा होगा कि कॉल फॉरवार्डिंग एक्टिवेट हो गयी है।

अन्य स्थितियों में अगर आपको केवल व्यस्त होने या जवाब न दे पाने के लिए ही कॉल फॉरवर्ड करनी है, तो क्या करें ?

  • व्यस्त होने पर कॉल फॉरवार्डिंग – इसके लिए अपने फ़ोन के डायलर से **67*<10 अंकों का मोबाइल नंबर># लिखकर Call का बटन दबा दें। इससे जब भी आपका फ़ोन व्यस्त आएगा, आपकी सभी कॉल फॉरवर्ड हो जाएँगी।
  • फ़ोन ना उठाने पर – इसके लिए आपको **61*<जिस नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करना है, वो नंबर >*# और उसके बाद उतने सेकेंड की संख्या, कितने सेकेंड आपका फ़ोन बजेगा और उसके बाद फॉरवर्ड हो जायेगा। जैसे अगर आपको 10 सेकेंड के बाद कॉल फॉरवर्ड करनी है तो आपको **61<1234567890>*#10 डायल करना है।
  • फ़ोन न मिलने या नेटवर्क न होने पर – इसके लिए आपको **62*<10 अंकों का नंबर># डायल करना है।

Airtel की कॉल फॉरवार्डिंग डिएक्टिवेट कैसे करें ?

इसके लिए आप नीचे दिए कोड इस्तेमाल कर सकते हैं या Settings में जाकर भी इसे कर सकते हैं, जिसके लिए आप आखिर में दिया सेक्शन चेक करें।

  • सभी कॉल फॉरवर्ड को डिएक्टिवेट करने के लिए – ##21#
  • व्यस्त होने पर कॉल फॉरवार्डिंग को डिएक्टिवेट करने के लिए – ##67#
  • फ़ोन ना उठाने पर लगाई गयी कॉल फॉरवार्डिंग को हटाने के लिए – ##61#
  • नेटवर्क न मिलने पर कॉल फॉरवार्डिंग को डिएक्टिवेट करने के लिए – ##62#

ये पढ़ें: सड़क पर ओवर स्पीड के चालान से बचने का ये है सबसे सरल और असरदार तरीका

Vi में कॉल फॉरवार्डिंग कैसे करें

  • सभी कॉल फॉरवर्ड करने के लिए – Vodafone-Idea के उपयोगकर्ता सभी कॉल फॉरवर्ड करने के लिए अपने फ़ोन के डायल ऐप या डायलर से **21*<10 अंकों का वो नंबरजिस पर आपको कॉल फॉरवर्ड करनी है> डायल करें। अब Call बटन दबा दें, बस आपकी सभी कॉल्स इस नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएँगी।
  • व्यस्त होने पर – इसके लिए आपको अपने फ़ोन से **67*<10 अंकों का नंबर> डायल करना है।
  • फ़ोन न उठा पाने पर – अगर आप फ़ोन का जवाब ना दे पाने की स्थिति में कॉल फॉरवार्डिंग लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको फ़ोन से **61*<10 अंकों का नंबर> डायल करके Call का बटन दबाना है।
  • नेटवर्क न मिलने पर – अगर आप किसी रिमोट एरिया में हैं या आपके ऑफिस या रास्ते में कहीं नेटवर्क नहीं आता, ऐसी स्थिति में अपनी कोई कॉल मिस ना करने के लिए आप अपने फ़ोन से **62*<10 अंकों का नंबर> डायल करके, कॉल फॉरवर्ड कर सकते हैं।

Vi की कॉल फॉरवार्डिंग डिएक्टिवेट कैसे करें ?

Vi में भी कॉल फॉरवार्डिंग को हटाने के लिए कोड और फ़ोन के सेटिंग्स में जाकर इसे हटाने की सुविधा है।

  • सभी कॉल फॉरवर्ड को डिएक्टिवेट करने के लिए – ##002#
  • व्यस्त होने पर कॉल फॉरवार्डिंग को डिएक्टिवेट करने के लिए – ##67#
  • फ़ोन ना उठाने पर लगाई गयी कॉल फॉरवार्डिंग को हटाने के लिए – ##61#
  • नेटवर्क न मिलने पर कॉल फॉरवार्डिंग को डिएक्टिवेट करने के लिए – ##62#

नए Jio TV Premium Plans लॉन्च हुए – मात्र 398 रुपए की शुरूआती कीमत पर मिलेंगे फ्री OTT सब्सक्रिप्शन

BSNL उपयोगकर्ता अपने फ़ोन पर कॉल फॉरवार्डिंग कैसे एक्टिवेट करें ?

  • सभी कॉल कैसे फॉरवर्ड करें – बीएसएनएल उपभोक्ता अपनी सभी कॉल किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड करने के लिए फ़ोन से **21**<10 अंकों का नंबर># डायल करना है। फिर Call का बटन दबाएं और बस हो गया।
  • फ़ोन का उठा की अवस्था में – फ़ोन का जवाब आप नहीं दे पाते, ऐसी स्थिति में आपकी कॉल किसी अन्य नंबर पर चली जाये, उसके लिए आपको **61*<10 अंकों का नंबर># डायल करना है।
  • आपका फ़ोन बिज़ी होने की स्थिति में – ऐसे में कॉल फॉरवर्ड करने के लिए आपको अपने फ़ोन से **67*<10 अंकों का नंबर># डायल करना है और जब भी आप किसी और से बात कर रहे होंगे या आपका फ़ोन व्यस्त आएगा, आपकी फ़ोन आपके दिए नंबर पर फॉरवर्ड कर दी जाएँगी।
  • जब आपका फ़ोन अनरीचेबल हो – कहीं नेटवर्क न मिलने की परिस्थिति में, आपके नंबर की सभी कॉल आपके दिए नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएं, इसके लिए आपको  **62*<10 अंकों का वो नंबर जिस पर आपको कॉल फॉरवर्ड करनी है># लिखकर डायल करना है।

BSNL की कॉल फॉरवार्डिंग डिएक्टिवेट कैसे करें ?

इसके लिए आपको कोडों का इस्तेमाल करना पड़ेगा या अंत में अपने फ़ोन की Settings में इसे कैसे करें, उसके स्टेप्स भी मौजूद हैं –

  • सभी कॉल फॉरवर्ड को डिएक्टिवेट करने के लिए – ##21#
  • व्यस्त होने पर कॉल फॉरवार्डिंग को डिएक्टिवेट करने के लिए – ##67#
  • फ़ोन ना उठाने पर लगाई गयी कॉल फॉरवार्डिंग को हटाने के लिए – ##61#
  • नेटवर्क न मिलने पर कॉल फॉरवार्डिंग को डिएक्टिवेट करने के लिए – ##62#

सेटिंग्स में जाकर कॉल फॉरवर्ड कैसे करें ?

प्रत्येक टेलीकॉम ऑपरेटर यानि Airtel, Vi, Jio, और BSNL, सभी के ग्राहकों के लिए सेटिंग्स द्वारा कॉल फॉरवर्ड करने की प्रक्रिया एक जैसी है। इसके लिए आपको केवल ये आसान स्टेप्स दोहराने हैं –

  • सबसे पहले Settings में जाएँ।
  • अब इसमें Mobile Network पर क्लिक करें।
  • अब यहां Call Settings में जाएँ।
  • इसमें Advanced Settings में जाकर Call Forwarding के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसमें आपको ‘Always Forward’, ‘When busy’, ‘When unanswered’ और ‘When unreachable’ विकल्प मिलेंगे।
  • आप इनमें से जिस परिस्थिति के लिए आपको कॉल फॉरवार्डिंग लगानी है, उसके टॉगल को ऑन कर दें।
  • इसके तुरंत बाद आपकी कॉल फॉरवार्डिंग शुरू हो जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageMoto Edge 50 Fusion Vs OnePlus Nord CE 4: क्या Moto अपने Edge फीचरों के साथ 25,000 के बजट में आगे निकल पाया है ?

मोटोरोला ने कल भारतीय बाज़ार में अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto Edge 50 Fusion लॉन्च किया है। कंपनी के इस स्मार्टफोन की चर्चा काफी समय से हो रही थी, जिसका कारण था इस सेगमेंट में कुछ ख़ास फीचरों के साथ आना, जो इस बजट के अन्य स्मार्टफोनों में नहीं हैं, जैसे 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, Sony …

ImageReliance Jio New Year 2024 Plan: क्या है नए प्लान का नया ऑफर

हर साल की तरह, इस साल भी नया साल आने से पहले Reliance Jio ने नया 2024 New Year Plan प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 2,999 रुपए है और ये 365 दिन यानि 1 साल की वैलिडिटी के साथ आया है। साथ ही नए साल के मौके पर इस प्लान में Happy …

Imageभूल गए आप Jio नंबर, इन 5 ट्रिक्स से कहीं भी आसानी से कर सकते हैं पता

अक्सर ऐसा होता है कि हम अगर कोई नया नंबर लेते हैं, तो इतनी जल्दी हमें वो याद नहीं होता और उसी समय सभी को नया नंबर देना भी होता है। साथ ही ऐप्स में लॉग-इन करना, पेमेंट ऐप्स को सेटअप करना, सभी के लिए नंबर तुरंत मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। ऐसे में …

Imageफ्रॉड कॉल या मैसेज की शिकायत के लिए Chakshu Portal पर इस तरह करें शिकायत दर्ज

चक्षु पोर्टल (Chakshu Portal) सरकार की एक नयी पहल है, जिससे हम और आप फ्रॉड कॉल या मैसेज की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसे आईटी मंत्री अश्विन वैष्णव ने हाल ही में मार्च 2024 में लॉन्च किया। सरकार का मानना है कि इस डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफ़ॉर्म से साइबर धोखाधड़ी को पहचानने और तेज़ी से …

Imageआपके Airtel नंबर पर मिल सकता है अनलिमिटेड 5G डाटा, जानें कैसे

पिछले साल से 5G आ जाने के बाद लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों में होड़ लगी है कि अपने ग्राहकों को कौन बेहतर 5G प्लान दे पाता है। इस समय भारत में Airtel, Jio, Vi, समेत लगभग सभी टेलीकॉम ऑपरेटर 5G नेटवर्क की सुविधा दे रहे हैं और भारत के जिन छोटे मोटे इलाकों में 5G …

Discuss

Be the first to leave a comment.