जब भी Pixel सीरीज़ का नया फोन आने वाला होता है, तो एक अलग ही उत्सुकता होती है। शायद इसलिए क्योंकि Pixel फोन सिर्फ हार्डवेयर तक सीमित नहीं है, बल्कि इनका एक अलग ही अनुभव होता है। और अब Pixel 10 की बारी है। मैं काफी समय से Pixel 9 Pro का इस्तेमाल कर रही हूँ और बतौर यूज़र और टेक फॉलोअर, मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूँ। खासकर तब जब अफवाहों में Tensor G5 का ज़िक्र है। साथ ही Pixel फोनों में Android को जिस सॉफ्टवेयर-फर्स्ट अप्रोच के साथ पेश किया जाता है, वो बाकी ब्रांड्स से इसे अलग बनाता है।
ये पढ़ें: कंपनी का एलान! Nothing Phone (3) मिल सकता है फ्री में, बस करना होगा ये
Pixel 10 specifications को लेकर जो अब तक सामने आया है, उसमें सबसे दिलचस्प फीचर, इसका नया Tensor G5 processor है, जिसे इस बार TSMC द्वारा 3nm प्रोसेस पर तैयार किया जा सकता है, न कि Samsung द्वारा। अगर ऐसा होता है, तो Pixel फोनों में परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ दोनों ही पहले से काफी बेहतर हो सकते हैं, जो सच कहूं तो Pixel यूज़र्स को लंबे समय से चाहिए था। डिज़ाइन में कुछ हल्के बदलाव हो सकते हैं, लेकिन Pixel की मिनिमल अप्रोच शायद इस बार भी बनी रहे।

क्या सिर्फ AI के सहारे होगा ये स्मार्टफोन ?
AI के नाम पर Pixel की दुनिया हमेशा थोड़ी अलग रही है – और इस बार भी ऐसा ही लग रहा है। Gemini AI टूल्स को सिस्टम में गहराई से जोड़ा जाएगा, जिससे फोन की स्मार्टनेस बढ़ेगी। लेकिन यहीं पर थोड़ा संदेह भी है। क्या हर बार सिर्फ AI ही काफी है?
कई यूज़र्स अब कैमरा में हार्डवेयर सुधार, बेहतर बैटरी बैकअप या तेज चार्जिंग जैसे फीचरों की उम्मीद करते हैं। Pixel 10 में 50MP का नया कैमरा जरूर होने की चर्चा है, लेकिन फिर भी फोकस सॉफ्टवेयर ट्यूनिंग और AI मैजिक पर ज़्यादा रहेगा।
एक Pixel यूज़र्स के तौर पर मैं भी ये मानती हूं कि Pixel फोन का जादू उसके सॉफ्टवेयर और कैमरा एक्सपीरियंस में होता है। लेकिन आज के समय में जब बाकी ब्रांड्स शानदार हार्डवेयर,एक पावरफुल परफॉरमेंस और अनोखे व इनोवेटिव डिज़ाइन के साथ आगे बढ़ रहे हैं, वहीँ Google का ये थोड़ा सतर्क रवैया थोड़ी उलझन भी देता है।
भारत में Pixel 10 की कीमत ₹75,000 के आसपास हो सकती है। ये कीमत उसी यूज़र के लिए है जो Pixel का ही ही अनुभव चाहता है। लेकिन क्या सिर्फ “AI से भरपूर Android” होना आज के समय में काफी है? शायद कुछ लोगों के लिए हां, पर बाकी यूज़र्स अब हार्डवेयर और इनोवेशन दोनों मांगते हैं। Pixel 10 से उम्मीदें बड़ी हैं, अब देखना है कि Google इस बार दिल जीत पाता है या नहीं।
ये पढ़ें: Google के नए Visual Shopping फीचर के साथ अब घर बैठे ही ट्राई कर सकेंगे कपड़े
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।