Samsung ने अपने नए फोल्डेबल Galaxy Z Fold 7 को भारत में लॉन्च कर दिया है और इसकी एंट्री ने फोल्डेबल फोन के फैंस को एक बार फिर उत्साहित कर दिया है। इसमें कई छोटे छोटे बदलावों के साथ एक बड़ा बदलाव साइज़ को लेकर आया है, लेकिन साथ ही इसकी कीमतों में भी इज़ाफ़ा हुआ है। अब सवाल ये है कि क्या ये वाकई में best foldable phone 2025 बन सकता है या फिर सिर्फ एक कॉस्मेटिक अपग्रेड है? आइये जानते हैं कि पिछले साल के Fold 6 से इसका मुकाबला (Galaxy Z Fold 7 Vs Fold 6) करके देखते हैं, ताकि हम और आप ये समझ सकें कि Samsung Fold 7 India price वाकई में उचित है या नहीं।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 7 लॉन्च: 8-इंच की बड़ी स्क्रीन, 200MP कैमरा और सिक्कों जितना पतला
Samsung Galaxy Fold 7 Vs Fold 6: डिज़ाइन
Fold 7 Samsung का अब तक का सबसे पतला और हल्का fold है। Fold 6 जहां 239 ग्राम का था, वहीं Fold 7 सिर्फ 215 ग्राम का है। इसका वज़न iPhone 16 Pro Max से भी कम है। Fold 7 की मोटाई 8.9mm, जबकि Fold 6 की 12.1mm है। इससे साफ़ ज़ाहिर है कि कंपनी ने इसे स्लिम बनाने में काफी मेहनत की है। टाइटेनियम और Gorilla Glass Armor के साथ ये फोन काफी बेहतर लग रहा है। हालांकि इस बार S Pen support हटा दिया गया है, लेकिन इसकी स्लिम बॉडी देखने के बाद, ये कमी खलती नहीं है।
Samsung Galaxy Fold 7 Vs Fold 6: डिस्प्ले
Galaxy Z Fold 7 features में सबसे पहला बदलाव इसकी स्क्रीन में दिखता है। अब बाहर की स्क्रीन 6.5-इंच की है और अंदर की मुख्य स्क्रीन 8-इंच की, जो Fold 6 की 6.3-इंच की बाहरी स्क्रीन से बड़ी है। साथ ही ये 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ थोड़ी चौड़ी भी है। और चौड़ाई के कारण अब ये ज़्यादा व्यावहारिक है। स्क्रीन में 2600 निट्स तक की ब्राइटनेस भी दी गयी है, जिससे ये बाहर या धूप में भी इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। इसकी मिनी टैबलेट जैसी बड़ी स्क्रीन पर टाइपिंग, वीडियो देखना या गेम खेलना, सब कुछ अब अल्ट्रा स्मूथ लगता है।

Samsung Galaxy Fold 7 Vs Fold 6: कैमरा
Fold 7 में अब 200MP का कैमरा भी है, जी हाँ ! बिल्कुल वही सेंसर जो Galaxy S25 Ultra के कैमरा को सबसे शानदार बनाता है। Fold 6 के 50MP प्राइमरी सेंसर की तुलना में ये अपग्रेड गेम-चेंजर साबित हो सकता है। साथ ही, मुख्य स्क्रीन से under-display कैमरा अब हट गया है और वहाँ आपको 10MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर नज़र आएगा, जिससे वीडियो कॉल और सेल्फी का अनुभव भी अब पहले से बेहतर होगा। हालांकि अन्य सेंसर वही हैं।
Samsung Galaxy Fold 7 Vs Fold 6: परफॉरमेंस
Galaxy Fold 7 में Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिप है, जो Fold 6 के Snapdragon 8 Gen 3 से बेहतर है। इसके साथ 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज मिलता है। Fold 7 One UI 8 (Android 16) पर चलता है और इसमें Gemini AI integration भी है, जिससे मल्टीटास्किंग बेहतर होगी और नए AI स्मार्ट फीचर भी मिलेंगे, जो फोन को और पावरफुल बनाते हैं।

Samsung Galaxy Fold 7 Vs Fold 6: बैटरी
बैटरी अभी भी 4400mAh की है, लेकिन जिस तरह से फोन को स्लिम किया गया है, उसके बाद इस चीज़ से मैं शिकायत नहीं करुँगी। हालांकि 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट थोड़ा निराशाजनक है। लेकिन नया प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन इसकी बैटरी लाइफ को और एफ्फिसिएंट बना सकते हैं।
जहां तक Fold 6 vs Fold 7 की कीमत की बात है, Fold 7 ₹1,74,999 से शुरू होता है, जबकि Fold 6 ₹1,49,999 पर मिलता है। तो ज़ाहिर है कि इन नए अपग्रेड्स के लिए कंपनी कीमत वसूलना भी नहीं भूली।
ये पढ़ें: इस Snapdragon 8 Elite फोन पर ₹19,000 का डिस्काउंट? बस नाम सुनकर ही लोग झूम उठे
क्या आपको 25,000 ज़्यादा देकर Fold 7 खरीदना चाहिए ?
अगर आप foldable phone की दुनिया में अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो Galaxy Z Fold 7 वो फोन है जो आपको फेल नहीं करेगा। ये न सिर्फ डिज़ाइन और कैमरा में अच्छे अपग्रेड पेश करता है, बल्कि अन्य Galaxy Z Fold 7 features भी काफी शानदार हैं।
Samsung Fold 7 price India में ज़्यादा ज़रूर है, लेकिन जो अनुभव आपको मिलेगा, वो कीमत की भरपाई कर सकता है। हालांकि ज़्यादा विस्तार से इसे जानने के लिए आप Galaxy Fold 7 review का इंतज़ार कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।