सोचिए, नई नौकरी मिली तो खुशी अलग ही होती है, लेकिन उसी खुशी के बीच PF ट्रांसफर करने की पूरी और लम्बी प्रक्रिया किसी झंझट से कम नहीं लगती। पहले HR के चक्कर, पेपरवर्क और लंबा इंतज़ार। लोगों की इसी तकलीफ को कम करने के लिए EPFO ने एक नया फीचर पेश किया है और इसके साथ अब पूरा खेल बदल चुका है। EPFO के इस नए फीचर के साथ PF ट्रांसफर और पासबुक चेक करना अब उंगलियों के इशारे पर होगा।
ये पढ़ें: Navratri 2025: Google Gemini Nano Banana से बना लो Insta-Worthy Garba Look, बिना मेकअप और शूट
क्या है EPFO का नया अपडेट?
18 सितंबर 2025 को लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट मिनिस्टर मनसुख मांडविया ने EPFO के दो बड़े फीचर लॉन्च किए – Annexure K Online Download और EPFO Passbook Lite। पहले Annexure K (यानि PF ट्रांसफर सर्टिफिकेट) सिर्फ PF ऑफिस के बीच शेयर होता था और कर्मचारी को इसे पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। अब इसे सीधे EPFO Member Portal से PDF में डाउनलोड किया जा सकता है। इसी के साथ Passbook Lite फीचर भी आया है, जो आपकी PF एंट्री, आपके द्वारा निकाले गए पैसे (विड्रॉल) और बैलेंस को आपको दिखाता है। यानि अब अलग-अलग पोर्टल में लॉग-इन लॉगिन करने की ज़रुरत नहीं होगी।

कैसे करें Annexure K डाउनलोड और Passbook Lite का इस्तेमाल?
- सबसे पहले EPFO Member Portal पर लॉगिन करें।
- Online Services सेक्शन में जाएं।
- Track Claim Status पर क्लिक करें।
- यहां से Annexure K को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें।
ये पढ़ें: किसी का Deleted Instagram पोस्ट या स्टोरी कैसे देखें? जानिए आसान तरीके
Passbook Lite के लिए भी आपको बस Member Portal पर जाना है, और वहीं सीधे एक सिंपल वर्ज़न में अपनी पासबुक देख सकते हैं।
क्या हैं इसके फायदे?
- अब HR या पुराने ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
- PF ट्रांसफर की स्थिति आप रियल टाइम में ट्रैक कर पाएंगे।
- पासबुक Lite से एक ही लॉगिन में बैलेंस और ट्रांजैक्शन का सिंपल व्यू मिल जाएगा।
- Annexure K और पासबुक दोनों का डिजिटल रिकॉर्ड हमेशा के लिए आपके पास रहेगा, जो पेंशन कैलकुलेशन के समय बहुत काम आएगा।
- बार-बार नौकरी बदलने वालों के लिए ये सिस्टम ज़्यादा भरोसेमंद और ट्रांसपेरेंट है।
EPFO का ये कदम वाकई नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत की खबर है। अब PF ट्रांसफर आसान होगा, पेपरवर्क कम और ट्रांसपेरेंसी ज़्यादा होगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।