Dhadak 2, जिसमें Siddhant Chaturvedi और Triptii Dimri लीड रोल में हैं, कल यानी 1 August 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है (Dhadak 2 release date)। ये फिल्म एक ऐसी प्रेम कहानी है, जहां प्यार बहुत गहरा है लेकिन उसकी मंज़िल मौत है। फिल्म के ट्रेलर और म्यूज़िक से ही ये साफ हो गया है कि ये सिर्फ एक रोमांटिक स्टोरी नहीं, बल्कि एक tragic love story होगी, जो आज की युवा पीढ़ी को पसंद तो आएगी, लेकर दुःख में छोड़ जाएगी।
अगर आप सिनेमाघर में इसे देखने की सोच रहे हैं या फिर Dhadak 2 OTT release का इंतज़ार कर रहे हैं, तो तब तक आप OTT पर मौजूद कुछ ऐसी ही इमोशनल और अधूरी मोहब्बत की कहानियां देख सकते हैं। ये फिल्में उस genre से ही हैं, जहां प्यार की कीमत जान बन जाती है।
ये पढ़ें: Mahavtar Narsimha Movie Public Reaction: जब भगवान नरसिंह को थिएटर में देख गूंजीं सीटियां और जयकारे
Dhadak 2 release से पहले ये 6 tragic love stories
1. Dhadak (2018) – ZEE5

Ishaan Khatter और Janhvi Kapoor की ये फिल्म आज भी लोगों को बेहद पसंद है। ये एक ऐसी प्रेम कहानी है जो जाति प्रथा की दीवारों में फंस कर दम तोड़ देती है। शुरुआत में ये फिल्म मासूम मोहब्बत को बेहद खूबसूरती से दिखाती है। परिवार की ना मंज़ूरी के कारण ये दोनों अलग भाग कर घर बसा तो लेते हैं, लेकिन आखिरी सीन तक पहुंचते-पहुंचते कहानी का रुख दिल को चीर जाता है। इसका क्लाइमैक्स आज भी दर्शकों को झकझोर देता है। Dhadak 2 से पहले इसकी पहली किस्त आपको ज़रूर देखनी चाहिए ताकि कहानी की continuity बनी रहे।
2. Tere Naam – ZEE5

Salman Khan की ये फिल्म एकतरफा और जुनूनी मोहब्बत की मिसाल है। इस फिल्म में राधे का किरदार आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा है, जो एक लड़की से टूट कर इतना प्यार करता है कि आखिर में सब कुछ हार जाता है – खुद को और खुद की पहचान को भी। इस फिल्म में वो लड़की भूमिका चावला हैं, जो बेहद मासूम और सीधी है और परिवार के खिलाफ नहीं जा सकती। इसका दर्द, संगीत और ट्रेजेडी आज भी उतनी ही असरदार है। Dhadak 2 जैसी गहरी मोहब्बत और तड़प को समझने के लिए ‘Tere Naam’ भी आपको देखनी चाहिए।
ये पढ़ें: 25 OTT Apps पर चला सरकार का डंडा: जानें ULLU और ALTBalaji जैसे प्लेटफॉर्म क्यों हुए बैन
3. Ek Villain – Netflix

Sidharth Malhotra और Shraddha Kapoor की ये फिल्म एक सॉफ्ट रोमांस से शुरू होती है और फिर एक क्रूर मोड़ पर पहुंचती है। जब प्यार अधूरा रह जाता है और उसकी जगह ले लेता है बदला, तब कहानी दिल और दिमाग – दोनों को झकझोरती है। इस फिल्म के ‘Teri Galliyan’ जैसे गानों के साथ फिल्म की भावनाओं का वज़न और भी बढ़ जाता है। Dhadak 2 के फैंस को इसमें वही हार्टब्रेक फीलिंग्स मिलेंगी।
4. Ghajini – Amazon Prime Video

Amir Khan की ये फिल्म एक बिज़नेसमैन की कहानी है जो अपनी प्रेमिका (Asin) की हत्या के बाद मेमोरी लॉस से जूझते हुए बदला लेता है। फ्लैशबैक में बार बार दिखाई गई लव स्टोरी आपके दिलों को छूते हुए आपको इन किरदारों से जोड़ देती है, लेकिन अंत में काफी दर्दनाक। ये फिल्म बताती है कि सच्चा प्यार इंसान को कितना बदल सकता है। Dhadak 2 release से पहले आप इसे भी देख सकते हैं, इसमें भी प्यार हमेशा के लिए अधूरा रह जाता है।
ये पढ़ें: Aashram Season 4 की धमाकेदार वापसी: पम्मी का बदला या बाबा की जीत?
5. Ishaqzaade – Amazon Prime Video

Arjun Kapoor और Parineeti Chopra की ये फिल्म जब आयी थी, तो इसका अलग ही फैनबेस था। इस कहानी में आपको एक सच्ची मोहब्बत, जाति और राजनीति के बीच फंसी हुई दिखाई देगी, जिससे आप काफी इमोशनल हो जायेंगे। पहले दोनों कैसे एक-दूसरे से नफरत करते हैं, फिर इनमें प्यार हो जाता है, लेकिन समाज उन्हें कहीं टिकने नहीं देता। दर दर अपनी जान बचाने के लिए भटकने के बाद अंत बेहद शॉकिंग और रियल है और आप तो जानते हैं कि ऐसी रियल दुनिया में प्यार को चैन से कौन रहने देता है। Dhadak 2 देखने से पहले ‘Ishaqzaade’ आपको उसी माहौल और दर्द के लिए तैयार कर सकती है।
6. Raanjhanaa – ZEE5

Dhanush और Sonam Kapoor की ये फिल्म एकतरफा प्यार और कुर्बानी की मिसाल है। इस फिल्म में धनुष की एक्टिंग आपको उसका फैन बना देगी। बनारस की गलियों से शुरू होकर दिल्ली की राजनीति तक पहुंचती ये कहानी दिखाती है कि सच्चा प्यार हमेशा साथ रहने में नहीं, बल्कि चुपचाप सब सहने में होता है। कुंदन का किरदार Dhadak 2 के इमोशनल टोन से मेल खाता है – एक ऐसा आशिक जो टूटकर चाहता है लेकिन कभी पा नहीं पाता।
अगर आप tragic romantic films के शौकीन हैं, और Dhadak 2 OTT release का इंतज़ार कर रहे हैं, तो ये फिल्में आपके दिल को छू सकती हैं। ये कहानियां सिर्फ देखने भर के लिए नहीं, महसूस करने के लिए होती हैं – बिल्कुल वैसे ही जैसे Dhadak 2 release का असर होगा।