How to Create an Insta Story using ChatGPT- आज के टाइम में Instagram पर वायरल होना किसी जैकपॉट से कम नहीं है। लेकिन हर दिन लाखों लोग कुछ ना कुछ नया पोस्ट कर रहे हैं, तो ऐसे में सवाल ये है कि आप कैसे अलग दिखेंगे या क्रिएटर्स की लिस्ट में सबसे आगे रहेंगे? जवाब है – थोड़ा स्मार्ट बनिए, AI की मदद लीजिए!
अब सिर्फ फोटो अपलोड करके स्टोरी बनाना साधारण है, जो सभी करते हैं। अब आप ChatGPT की मदद से अपनी Insta Story को आकर्षक बना सकते हैं। जैसे अपनी फोटो को स्टाइलिश कार्टून में बदलकर, उसमें कोई बैकग्राउंड जोड़कर, इत्यादि। इसके लिए आपको किसी अन्य एडिटिंग ऐप की ज़रूरत भी नहीं होगी, बस ChatGPT चाहिए और आपकी एक अच्छी सी फोटो।
ये पढ़ें: Instagram पोस्ट पर Music कैसे लगाएं? साथ में जानें Instagram Posts के लिए बेस्ट बॉलीवुड गाने
आइये जानते हैं कैसे ChatGPT का इस्तेमाल करके InstaStory को बनाएं और भी दिलचस्प।
Insta Story का नया तरीका
आज के समय में फॉलोअर्स और कंटेंट का दौर है। जितना यूनिक और ट्रेंडी आपका कॉन्टेंट होगा, उतना ही तेज़ आप इंस्टाग्राम की दुनिया में वायरल होंगे। और ChatGPT इसमें आपकी मदद कर सकता है, आइए जानते हैं कैसे।
ChatGPT से Insta Story कैसे बनाएं? (How to Create an Insta Story using ChatGPT)
- ChatGPT खोलें और अपनी फोटो अपलोड करें:
सबसे पहले ChatGPT में जाएं और अपनी हाई-क्वॉलिटी फोटो अपलोड करें। फिर उसे कहें कि इसे एक ‘कार्टून स्टाइल’ में बदल दे।
- अब इसे इंस्टा स्टोरी में बदलवाएं:
अगले स्टेप में ChatGPT को कहें कि इसी कार्टून इमेज को एक इंस्टाग्राम स्टोरी फॉर्मैट में कनवर्ट करे। - अपने सोशल मीडिया हैंडल ऐड करवाएं:
फिर ChatGPT से कहें कि इस इमेज में बैकग्राउंड को बदले, या उसमें कोई रंग जोड़ें। इसके बाद अगले कमांड में अपना इंस्टाग्राम, X या YouTube हैंडल का लिंक देकर, उन्हें इस फोटो में ऐड करने को कहें, जिससे लोग आपको सीधे इस फोटो द्वारा भी फॉलो कर सकें।

- इमोजी और ऐप आइकन डालें:
अब इस और प्रॉम्प्ट में आप इस इमेज में इंस्टाग्राम, स्नैपचैट या टिकटॉक के आइकन भी जोड़ सकते हैं। या कोई अन्य प्रॉम्प्ट देकर इस तस्वीर को और डिफाइन भी कर सकते हैं। - डाउनलोड कर के इंस्टा पर डाल दें:
आखिरी में, जो इमेज तैयार हुई है उसे डाउनलोड करें और इंस्टाग्राम पर स्टोरी के तौर पर पोस्ट कर दें।
ये पढ़ें: Instagram Reel में से गाने या ऑडियो कैसे हटाएं – How to Remove Audio from Instagram Reels
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।