8 Best Crime Thriller Web Series On OTT जो आपकी रातों की नींद उड़ा देंगी

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Best crime thriller web series – अगर आप OTT पर कोई ऐसी वेब सीरीज़ ढूंढ रहे हैं जो आपको अंत तक बांधे रखे, तो भारतीय वेब स्पेस में क्राइम और थ्रिलर शोज़ की कोई कमी नहीं है। इन सीरीज़ में न सिर्फ बेहतरीन स्क्रिप्ट होगी, बल्कि दमदार एक्टिंग और रियलिस्टिक प्लॉट्स भी इन्हें बेहद आकर्षक बनाते हैं। चाहे बात हो एडवोकेट माधव मिश्रा की या फिर दिल्ली पुलिस की निर्भया केस से जूझने की, इन वेब-सीरीज़ में हर कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी। आने वाले वीकेंड पर आप ये 8 शानदार भारतीय क्राइम थ्रिलर (Crime thriller web series India) और ड्रामा वेब सीरीज़ बिंजवॉच कर सकते हैं, जो अभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं।

Best crime thriller web series – बेस्ट हिंदी क्राइम थ्रिलर वेब-सीरीज़

1. Criminal Justice 4 (क्रिमिनल जस्टिस सीज़न 4 – JioStar)

पंकज त्रिपाठी एक बार फिर वकील माधव मिश्रा के रूप में लौटे हैं, इस बार एक महिला के रहस्यमय हत्या के मामले को सुलझाने के लिए। इस सीरीज़ में सुरवीन चावला, मोहम्मद जीशान अय्यूब और आशा नेगी जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं। इसमें आपको मातृत्व, बलिदान और न्याय के बीच एक परिवार के आपसी प्यार की कहानी देखने मो मिलेगी।

2. Paatal Lok Season 2 (पाताल लोक सीज़न 2- Amazon Prime Video)

जयदीप अहलावत द्वारा निभाया गया हाथी राम चौधरी का किरदार एक बार फिर एक जटिल हत्या की जांच में लगा है। ये सीरीज़ दिल्ली और नागालैंड की पृष्ठभूमि में सामाजिक असमानताओं और अपराध की गहराईयों को उजागर करती नज़र आती है। लेकिन इस बार भी इस कहानी को ज़्यादा दिलचस्प बनाने वाले हाथी राम चौधरी ही हैं।

3. The Family Man Season 3 (द फैमिली मैन सीज़न 3 – Amazon Prime Video)

मनोज बाजपेयी द्वारा निभाया गया श्रीकांत तिवारी एक बार फिर एक नई मिशन पर हैं, जिसमें उन्हें व्यक्तिगत और पेशेवर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस बार इसमें जयदीप अहलावत और निमरत कौर जैसे नए कलाकारों की भी एंट्री हुई है।

4. Asur (असुर सीज़न 2 – JioStar)

अरशद वारसी और बरुण सोबती की जोड़ी एक बार फिर एक सीरियल किलर की तलाश में हैं, जो हिंदू मिथकों और आधुनिक तकनीक का उपयोग करके अपराध करता है। ये सीरीज़ मनोवैज्ञानिक थ्रिल और मिथकीय तत्वों का बेहद शानदार मिश्रण है।

5. Kohra (कोहरा- Netflix)

Best Crime Thriller Web Series

रंदीप झा द्वारा निर्देशित ‘कोहरा’ एक पंजाबी-भाषा की क्राइम थ्रिलर है, जो एक एनआरआई दूल्हे की हत्या की जांच पर आधारित है। इस सीरीज़ में बरुण सोबती, सुविंदर विक्की और हरलीन सेठी ने मुख्य किरदार निभाए हैं। 2023 के फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स में ‘कोहरा’ को 9 नामांकन मिले थे, जिनमें से इसने 5 पुरस्कार जीते, जिनमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (आलोचकों की पसंद) और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा) शामिल हैं। इस कारण से भी ये हमारी Best Crime Thriller Web Series in India की सूची में शामिल है।

6. Dahaad (दहाड़ – Amazon Prime Video)

Best Crime Thriller Web Series

सोनाक्षी सिन्हा इसमें इंस्पेक्टर अंजलि भाटी का किरदार निभा रही हैं, जो राजस्थान के एक छोटे शहर में महिलाओं की रहस्यमय मौतों की जांच कर रही हैं। Best Crime Thriller Web Series में शामिल इस दहाड़ सीरीज़ में जाति, लिंग और सामाजिक भेदभाव जैसे मुद्दों को बहुत अच्छे से दिखाया गया है, जिससे वो सीधे आपके दिल को छू लेंगे। 2023 के फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स में इस वेब सीरीज़ में सोनाक्षी सिन्हा और विजय वर्मा को उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया था।

7. Breathe (ब्रीद – Amazon Prime Video)

Best Crime Thriller Web Series

‘Breathe’ एक मनोवैज्ञानिक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें अमित साध ने मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी कबीर सावंत की भूमिका निभाई है। इस वेब सीरीज़ में कबीर एक रहस्यमय मौतों की जांच करते हैं, जो अंततः एक अप्रत्याशित संदिग्ध डैनी (आर. माधवन) की ओर इशारा करती है।

8. Delhi Crime (दिल्ली क्राइम – Netflix)

Best Crime Thriller Web Series

Best Crime Thriller Web Series in India की लिस्ट में ये वाली मेरी फेवरेट है। इसमें शेफाली शाह ने बेहद जानदार एक्टिंग की है। इस सत्य घटना पर आधारित सीरीज़ में उन्होंने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार निभाया है, जो दिल्ली में एक घिनौने अपराध की जांच कर रही हैं। दिल्ली क्राइम’ उन चुनिंदा भारतीय वेब सीरीज़ में से है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई है। 2012 में आये पहले सीज़न में निर्भया गैंगरेप केस को इतनी संवेदनशीलता और गंभीरता से दिखाया गया है कि इसने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। वर्तिका चतुर्वेदी इसमें एक ऐसी महिला अधिकारी हैं, जो सिस्टम की सीमाओं के बावजूद न्याय दिलाने के लिए सब कुछ दांव पर लगा देती है।

वहीँ दूसरे सीज़न में वो एक ऐसे अपराध की जांच करती नज़र आती हैं, जिसमें बुजुर्गों को निशाना बनाया जा रहा है। इस सीरीज़ में सामाजिक असमानताओं और पुलिस प्रणाली की चुनौतियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageSocial Media Account को Hack होने से कैसे बचाएं? जानिए 2025 के लिए 10 ज़रूरी टिप्स

आज की दुनिया आधी ज़िन्दगी डिजिटल प्लैटफॉर्म पर बिताती है। अब हममें से अधिकतर लोग Facebook, Instagram, Snapchat, X (Twitter) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म केवल अपनी फोटो या वीडियो या मन के विचार साझा करने के लिए इस्तेमाल नहीं करते, बल्कि कई लोगों के लिए ये कमाई और लोकप्रियता का जरिया भी हैं। इन पर …

ImageRonth OTT Release: इस OTT पर धूम मचा रही ये साउथ की थ्रिलर फिल्म, IMDb पर मिली 7.9 की रेटिंग

आप भी एक पुलिस फैमिली से आते हैं, तो ये साउथ की फिल्म आपको काफी पसंद आने वाली है, जिसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जा रहा है। हम बात कर रहे हैं, साउथ की Ronth फिल्म के बारे में, जो एक थ्रिलर धमाका होने वाली है, और इसे OTT पर रीलीज किया जा …

ImageBest sci-fi Series On Netflix: इन सिरीज़ को देख के आयेगा काफी मजा, मिलेगा भरपूर थ्रिल, एक्शन

यदि आप भी sci-fi श्रेणी की फिल्में और सिरीज़ देखना पसंद करते हैं, और कुछ खास sci-fi वेब सिरीज़ ढूंढ रहे हैं, तो इस लेख में हमनें Netflix पर बेस्ट sci-fi सिरीज़ ( Best sci-fi Series On Netflix) की जानकारी साझा की है, जिनमें युवाओं में काफी प्रचलित Strangers Things भी शामिल है। आगे इन …

Imageये है दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म, कई देशों में हुई थी बैन, अब इस OTT पर उपलब्ध, अकेले देखने की गलती न करें !

एक बात तो आप भी मानेंगे, कि horror movies experience किसी एडवेंचर से कम नहीं होता। ये वो ज़ॉनर है जो मनोरंजन तो करता है, लेकिन डराते-डराते हमारी धड़कनों की स्पीड बढ़ा देता है। कभी-कभी तो ऐसा लगता है जैसे पर्दे से असल भूत सच में बाहर आ जाएगा। इस पर और आफत तब हो …

ImagePanchayat 4 OTT Release की तारीख कन्फर्म, जल्द इस OTT पर होगी रिलीज

फिर से कॉमेडी का ठहाका लेकर Panchayat Season 4 आ गया है, जिसमें पहले की ही तरह मजेदार कहानी देखने को मिलेगी। जो लोग काफी समय से इसके चौथे सीजन का इंतेज़ार कर रहे थे, उनके लिए खुशखबरी है, कि Panchayat 4 OTT Release की तारीख सामने आ गई है। ये पढ़ें: OnePlus Pad 3 …

Discuss

Be the first to leave a comment.