BSNL के बाद अब Airtel ने भी भारत में अपनी IPTV सर्विस को शुरू करने की घोषणा कर दी है। इस सर्विस को कंपनी देश के 2 हजार शहरों में उपलब्ध करेगी, जिससे Airtel यूजर्स का एंटरटेनमेंट अनुभव और बेहतर किया जा सके। कुछ हफ्तों में ये सर्विस दिल्ली, राजस्थान, असम और अन्य नॉर्थ ईस्ट राज्यों में उपलब्ध हो जाएगी। आगे Airtel IPTV प्लान्स और इसके साथ मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: OpenAI ने की नए GPT-4o इमेज जनरेशन टूल की घोषणा, बातचीत से बना पाएंगे कुछ चरणों में बेहतर तस्वीरें
Airtel IPTV की हुई घोषणा
Bharti Airtel के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के अनुसार इसके लॉन्च के बाद Airtel यूजर्स को बेहतर कनेक्टेड होम एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अतिरिक्त, IPTV प्लान लेने पर यूजर्स को 30 दिनों के लिए फ्री सर्विस भी मिलने वाली है, जिसका लाभ यूजर्स Airtel Thanks ऐप के माध्यम से उठा सकते हैं।
इसके साथ कस्टमर्स 29 स्ट्रीमिंग ऐप्स पर कंटेंट देखने का मजा ले पाएंगे, जिनमें Netflix, Amazon Prime Video, SonyLiv, ZEE5 जैसे कई OTT शामिल हैं। इतना ही नहीं, यूजर्स को हाई इंटरनेट सर्विस और 600 पॉपुलर चैनल्स का लाभ भी मिलेगा।
Airtel IPTV प्लान्स और बेनिफिट्स
- 699 रुपए प्लान: इसमें 40 Mbps स्पीड के साथ 26 स्ट्रीमिंग ऐप्स की सुविधा मिलेगी।
- 899 रुपए प्लान: इसमें 100 Mbps स्पीड के साथ 26 स्ट्रीमिंग ऐप्स की सुविधा मिलेगी।
- 1,099 रुपए प्लान: इसमें 200 Mbps स्पीड के साथ 28 स्ट्रीमिंग ऐप्स (Apple TV+ और Amazon Prime शामिल) की सुविधा मिलेगी।
- 1,599 रुपए प्लान: इसमें 300 Mbps स्पीड के साथ 29 स्ट्रीमिंग ऐप्स (Netflix, Apple TV+ और Amazon Prime शामिल) की सुविधा मिलेगी।
- 3,999 रुपए प्लान: इसमें 1 Gbps स्पीड के साथ 29 स्ट्रीमिंग ऐप्स (Netflix, Apple TV+ और Amazon Prime शामिल) की सुविधा मिलेगी।
इन सभी प्लान्स में आपको 350 से अधिक टीवी चैनल्स की सुविधा भी मिलेगी।
इस प्लान को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ऑफिस के माध्यम खरीद सकते हैं। जो मौजदा Airtel ग्राहक हैं, वो Airtel Thanks ऐप के माध्यम से Airtel IPTV प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं।
ये पढ़ें: CNAP: टेलीकॉम कंपनियों का नया फीचर बताएगा कॉलर का सही नाम, थर्ड पार्टी ऐप्स की हो जाएगी छुट्टी
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।