इस डिजिटल युग में कई कई स्कैम वेबसाइट्स के माध्यम से भी होते हैं। कुछ लोग फेक वेबसाइट बना कर लोगों को सस्ते दामों में प्रोडक्ट खरीदने का लालच देते हैं, और लोग बिना सोचे समझे उन्हें भुगतान कर देते हैं। ऐसे ही और भी कई तरीकों से इन स्कैम वेबसाइट का उपयोग किया जाता है। हालांकि, आपको ये पता होना चाहिए, कि स्कैम वेबसाइट को कैसे पहचानें? ताकि आप इन स्कैम का शिकार होने से बच जाएं। आगे हमनें फेक वेबसाइट को पहचानने के तरीके बताए हैं।
ये पढ़ें: ये 5 बेस्ट हॉरर फिल्में आपको डर का अहसास दिलाएगी, आखिरी वाली सबसे खतरनाक है
स्कैम वेबसाइट को कैसे पहचानें?
वेबसाइट सिक्यॉर है या नहीं देखें
अक्सर आपका डेटा चुराने वाली वेबसाइट सिक्यॉर नहीं होती है, या वो वेबसाइट जो स्कैम के लिए उपयोग होती हैं, उनमें SSL सर्टिफिकेट का उपयोग नहीं किया जाता है, जिससे उसका URL Https:// की जगह Http:// से शुरू होता है। SSL सर्टिफिकेट वेबसाइट को सुरक्षित रखने का काम करता है, और जो भी बड़ी वेबसाइट्स होती है, वो अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए SSL सर्टिफिकेट का उपयोग करती है।
डोमेन कितना पुराना है चेक करें
जो भी स्कैमर्स होते हैं, वो एक नई वेबसाइट बना कर सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट को सस्ते दामों पर बेचने के लिए विज्ञापन चलाते हैं, जिससे लोग लालच में आकर उस वेबसाइट पर भुगतान कर दें। इसके बाद ये स्कैमर्स उस वेबसाइट को बंद कर देते हैं, ताकि पकड़ में न आएं। इसके लिए उन्हें हर बार नए डोमेन की जरूरत होती है, इसलिए चेक करें, कि जिस वेबसाइट से आप कोई प्रोडक्ट खरीद रहे हैं, वो नई वेबसाइट तो नहीं है। इसके लिए आप WHOIS lookup tool का उपयोग कर सकते हैं। यहां बस आपको उस वेबसाइट का url डालना है, और ये उससे संबंधित जानकारी दे देगा।
वेबसाइट के कंटेंट और पेजेस को चेक करें
अक्सर इस तरह के लोग इतने बेहतर तरीके से अपनी वेबसाइट पर काम नहीं करते हैं। इनमें आपको कहीं न कहीं ग्रामर मिस्टेक देखने को मिलेगा। वेबसाइट के कई पेजेस पर आपको डेमो कंटेंट देखने को मिलेगा, जैसे About Us, Contact Us, या Privacy Policy जैसे पेजेस। इससे भी आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि ये वेबसाइट ओरिजिनल है, या कोई स्कैम वेबसाइट है।
कॉन्टैक्ट डिटेल का न होना
आप किसी भी ईकॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग करते हैं, तो वहां पर आपको उनके ऑफिस, ईमेल कॉन्टैक्ट नंबर्स सब की जानकारी देखने को मिलेगी। वहीं यदि कोई आपके साथ स्कैम करना चाहता है, तो वो अपनी वेबसाइट पर ऑफिस या कॉन्टैक्ट नंबर से संबंधित जानकारी नहीं डालेगा। यदि किसी वेबसाइट पर ऑफिस की जानकारी है, भी तो आपको गूगल Maps या अन्य तरीकों से पता करना चाहिए, कि वहां सच में ऑफिस है या नहीं।
वेबसाइट के रिव्यूज चेक करें
ऐसी कई वेबसाइट हैं, जो अलग अलग वेबसाइट के रिव्यूज कलेक्ट करके यूजर्स को दिखाती है, जिससे उस वेबसाइट की ऑथोरिटी पता चल सके। जिस वेबसाइट से आप कोई प्रोडक्ट या सर्विस लेना चाहते हैं, उसके रिव्यूज जरूर चेक करें। इसके लिए आपको Google पर उस वेबसाइट का नाम और उसके आगे “Reviews” लिख कर सर्च करना होगा। इसके लिए trustpilot जैसी वेबसाइट पर भी रिव्यूज चेक कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस तरीको को पढ़ने के बाद आपको समझ आ ही गया होगा, कि स्कैम वेबसाइट को कैसे पहचानें? इसके अतिरिक्त, और भी तरीके हैं, जिनसे इसके बारे में पता किया जा सकता है। यदि आप किसी जानी पहचानी वेबसाइट पर भी सोशल मीडिया विज्ञापन पर क्लिक करके जा रहे हैं, तो उसका URL जरूर चेक करें। कभी कभी ये स्कैमर्स उन वेबसाइट से मिलता जुलता डोमेन लेकर, उन्हीं के जैसी पूरी वेबसाइट बना कर भी स्कैम करते हैं, जैसे Flipkart की जगह “Fliipkart” या Amazon की जगह “Amazonn” आदि।
ये पढ़ें: Astra Project: Google का नया फीचर जो रियल वर्ल्ड में बन जाएगा आपका दोस्त, ऐसे करता है काम
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।