2024 Netflix सब्सक्रिप्शन प्लान: बेस्ट नेटफ्लिक्स मंथली और इयरली प्लान, मुफ्त स्ट्रीमिंग ऑफ़र

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Netflix, Amazon Prime, Hotstar जैसे OTT प्लेटफॉर्म की वजह से एंटरटेनमेंट का मजा लेना काफी आसान हो गया है। इन प्लेटफॉर्म्स पर अलग अलग केटेगरी में बहुत सारी मूवीज, वेब सीरीज उपलब्ध हैं। बात करें “Netflix” की तो अभी इंडिया में सबसे आगे ये ही OTT प्लेटफॉर्म है, जिस पर शानदार कलेक्शन उपलब्ध है, लेकिन महंगे सब्सक्रिप्शन प्लान्स होने की वजह से MX Player जैसे प्लेटफॉर्म्स आगे हैं, क्योंकि ये यूजर्स को मुफ्त कंटेंट प्रोवाइड करते हैं। इसी के चलते इंडिया में अपना पैर जमाए रखने के लिए Netflix ने अपने प्लान्स को सस्ता कर दिया है, जिसमें Netflix का 149 रूपए प्रति माह की कीमत पर मोबाइल-ओनली प्लान भी शामिल है। आगे हमनें पूरी जानकारी के साथ 2024 Netflix सब्सक्रिप्शन प्लान की लिस्ट दी है।

Netflix सब्सक्रिप्शन प्लान 2024: भारत में कीमतें और लाभ

फ़िलहाल Netflix ने भारत में अपने 4 सब्सक्रिप्शन प्लान्स पेश किये हैं। जो 149 रूपए प्रति माह की कीमत से शुरू होते हैं, और इसका सबसे महंगा प्लान  649 रुपये प्रति माह है। प्रत्येक प्लान के साथ अलग स्क्रीन नंबर, और क्वालिटी मिलती हैं।

  • Netflix Rs. 149 Mobile-only plan
  • Netflix Basic Rs. 199 plan
  • Netflix Standard Rs. 499 plan
  • Netflix Premium Rs. 649 plan
Netflix प्लानमासिक कीमतवार्षिक कीमतलाभ
Mobile-only planRs 149Rs 1,788– इसमें आप Ad-free कंटेंट देख सकते हैं।
– वीडियो क्वालिटी 480p रहेगी।
– एक समय पर सिर्फ 1 screen पर कंटेंट देखा जा सकता है।
– एक मोबाइल या टेबलेट में कंटेंट डाउनलोड करने की सुविधा है।
Basic PlanRs 199Rs 2,388– इसमें आप Ad-free कंटेंट देख सकते हैं।
– वीडियो क्वालिटी 720p रहेगी।
– एक समय पर सिर्फ 1 screen पर कंटेंट देखा जा सकता है।
– मोबाइल के अतिरिक्त लैपटॉप, टीवी जैसी बड़ी स्क्रीन पर भी कंटेंट देख सकते हैं।
– 1 सपोर्टेड डिवाइस में कंटेंट डाउनलोड करने की सुविधा है।
Standard PlanRs 499Rs 5,988– इसमें आप Ad-free कंटेंट देख सकते हैं।
– वीडियो क्वालिटी 1080p रहेगी।
– एक समय पर सिर्फ 2 screens पर कंटेंट देखा जा सकता है।
– मोबाइल के अतिरिक्त लैपटॉप, टीवी जैसी बड़ी स्क्रीन पर भी कंटेंट देख सकते हैं।
– 2 सपोर्टेड डिवाइस में कंटेंट डाउनलोड करने की सुविधा है।
Premium PlanRs 649Rs 7,788– इसमें आप Ad-free कंटेंट देख सकते हैं।
– वीडियो क्वालिटी 4K रहेगी।
– एक समय पर 4 screens पर कंटेंट देखा जा सकता है।
– मोबाइल के अतिरिक्त लैपटॉप, टीवी जैसी बड़ी स्क्रीन पर भी कंटेंट देख सकते हैं।
– 6 सपोर्टेड डिवाइस में कंटेंट डाउनलोड करने की सुविधा है।

Netflix 149 रुपये वाला मोबाइल-ओनली प्लान

2024 Netflix सब्सक्रिप्शन प्लान की बात करें, तो ये Netflix का सबसे सस्ता प्लान है, लेकिन मोबाइल-ओनली प्लान होने की वजह से इसका उपयोग आप सिर्फ अपने फ़ोन या टेबलेट में ही कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल Laptop, Amazon Fire TV, Chromecast या किसी भी बड़ी स्क्रीन वाले गैजेट पर नहीं किया जा सकता है। बात करें वीडियो क्वालिटी की, तो इसमें आप सिर्फ 480p क्वालिटी में ही कंटेंट देख सकते हैं। इसे सिर्फ उन यूजर्स के लिए बनाया है, जो सस्ते बजट में अपने मोबाइल में ही मूवीज और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं।

इसका उपयोग आप 5.0 या उससे ऊपर वाले Android OS, 5.0 या उससे ऊपर वाले Fire OS, और 12.0 और उससे ऊपर वाले iOS डिवाइस में कर सकते हैं। इस प्लान में आप मूवीज और वेब सीरीज को मोबाइल और टेबलेट में ऑफलाइन डाउनलोड करके भी देख सकते हैं, लेकिन वो ऐप में ही सेव रहेगी।

भारत में Netflix का सबसे सस्ता प्लान – बेसिक प्लान (199 रुपये वाला प्लान)

मोबाइल ओनली प्लान से हट कर बात करें, तो ये भारत में नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता प्लान है, क्योंकि इस प्लान के अंतर्गत आप Laptop, Amazon Fire TV, Chromecast जैसे सभी बड़ी स्क्रीन वाले गैजेट पर अपना मनपसंद कंटेंट देख सकते हैं। इस प्लान की कीमत 199 रूपए प्रति माह है। ये प्लान सिर्फ एक स्क्रीन के लिए ही है। इस प्लान में कंटेंट को सिर्फ 720p वीडियो क्वालिटी में देखा जा सकता है। इसमें भी आप मूवीज और वेब सीरीज को सिर्फ एक सपोर्टेड डिवाइस में ऑफलाइन डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।

भारत में Netflix स्टैंडर्ड प्लान – स्टैंडर्ड प्लान (499 रुपये प्लान)

यदि आपको 720p वीडियो क्वालिटी में मूवीज देखने में मजा नहीं आ रहा है, तो आप अपने बजट को बढ़ा सकते हैं, और 499 प्रति माह वाले प्लान स्विच कर सकते हैं। इस प्लान में आप 1080p वीडियो क्वालिटी में कंटेंट देख सकते हैं। इसमें आपको एक ही समय में 2 स्क्रीन पर लॉगिन करने की सुविधा मिलती हैं। इस प्लान में भी आप अपने मनपसंद कंटेंट को 2 सपोर्टेड डिवाइस में ऑफलाइन डाउनलोड करके देख सकते हैं।

Netflix प्रीमियम प्लान (649 रुपये वाला प्लान)

भारत में Netflix का सबसे महंगा प्लान Netflix प्रीमियम प्लान है, जिसकी कीमत 649 रूपए प्रति माह है। ये एक फॅमिली प्लान है, जिसमें आप अल्ट्रा एचडी 4K वीडियो क्वालिटी में एक ही समय में 4 स्क्रीन पर मूवीज और वेब सीरीज देख सकते हैं। इसकी खासियत है, कि इसमें एक ही बार में 6 सपोर्टेड डिवाइस में कंटेंट को डाउनलोड किया जा सकता है।

Netflix फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान 2024

Netflix खुद से ये सुविधा नहीं देता है, लेकिन आप रिलायंस जियो, टाटा प्ले, वीआई और एयरटेल के Netflix प्लान वाले रिचार्ज के साथ फ्री में Netflix का मजा ले सकते हैं।

Vodafone-Idea Netflix प्लान्स

हाल ही में वोडाफोन-आइडिया (​​वीआई) ने अपने प्रीपेड प्लान में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन को शामिल किया है। इसमें टेलीकॉम बेनिफिट के साथ आप नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान का भी उपयोग कर सकते हैं। आगे इन प्लान्स की कीमत और सुविधाओं के बारे में जानते हैं।

998 रुपये वाला प्लान- इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस, प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा के साथ 70 दिनों के लिए नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन की सुविधा दी जाती है। गुजरात और मुंबई को छोड़कर सभी भारतीय शहरों में इस प्लान की कीमत 998 हैं, लेकिन इन दोनों शहरों में इस प्लान के लिए यूजर्स को 1099 रुपये देने होंगे।

1399 रुपए का प्लान- इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस, प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा के साथ नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन 84 दिनों के लिए मिलता है।

Reliance Jio Netflix प्लान्स (Prepaid, Postpaid & JioFiber)

Jio प्रीपेड प्लान 1099 रुपये – इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की हैं, जिसमें आपको प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS के साथ Netflix, Jio TV, Jio Cinema, और Jio Cloud सब्सक्रिप्शन की मुफ्त सुविधा मिलेगी।

Jio प्रीपेड प्लान 1499 रुपये – इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की हैं, जिसमें आपको प्रतिदिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS के साथ Netflix, Jio TV, Jio Cinema, और Jio Cloud सब्सक्रिप्शन की मुफ्त सुविधा मिलेगी।

Jio पोस्टपेड प्लस प्लान 699 रुपये – इसमें आपको 100GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100SMS/दिन, 3 फैमिली सिम कार्ड, 200GB डेटा रोलओवर सुविधा के साथ साथ Netflix Mobile, Amazon Prime, और Disney+Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Jio पोस्टपेड प्लस प्लान 1499 रुपये – इसमें आपको 100GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100SMS/दिन, 3 फैमिली सिम कार्ड, 500GB डेटा रोलओवर सुविधा, USA and UAE में अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग के साथ साथ Netflix Mobile, Amazon Prime, और Disney+Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

JioFiber ब्रॉडबैंड प्लान 1499 रुपये – इसमें आपको एक महीनें की वैलिडिटी के लिए 300Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और मुफ्त वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इसमें आपको Netflix Standard, Amazon Prime Video, Disney+Hotstar, SonyLIV, Zee5, Sun NXT, Hoichoi, ShemarooMe, Lionsgate Play, Disocvery+, Eros Now, JioCinema और Jio Savan का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

JioFiber ब्रॉडबैंड प्लान 2499 रुपये – इसमें आपको एक महीनें की वैलिडिटी के लिए 500Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और मुफ्त वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इसमें आपको Netflix Standard, Amazon Prime Video, Disney+Hotstar, SonyLIV, Zee5, Sun NXT, Hoichoi, ShemarooMe, Lionsgate Play, Disocvery+, Eros Now, JioCinema और Jio Savan का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

JioFiber ब्रॉडबैंड प्लान 3999 रुपये – इसमें आपको एक महीनें की वैलिडिटी के लिए 1Gbps की इंटरनेट स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और मुफ्त वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इसमें आपको Netflix Standard, Amazon Prime Video, Disney+Hotstar, SonyLIV, Zee5, Sun NXT, Hoichoi, ShemarooMe, Lionsgate Play, Disocvery+, Eros Now, JioCinema और Jio Savan का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

JioFiber ब्रॉडबैंड प्लान 8499 रुपये – इसमें आपको एक महीनें की वैलिडिटी के लिए 1Gbps की इंटरनेट स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और मुफ्त वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इसमें आपको 6600 FUP लिमिट मिलती हैं, इसके अतिरिक्त Netflix Standard, Amazon Prime Video, Disney+Hotstar, SonyLIV, Zee5, Sun NXT, Hoichoi, ShemarooMe, Lionsgate Play, Disocvery+, Eros Now, JioCinema और Jio Savan का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

ये पढ़े: हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए Jio AirFiber कनेक्शन कैसे लगवाएं?

Airtel Free Netflix प्लान्स (Prepaid, Postpaid, Xstream & Black)

Airtel प्रीपेड प्लान 1499 रुपये – इस प्लान में यूजर्स को 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS के साथ  नेटफ्लिक्स बेसिक मेंबरशिप भी मिलती हैं। इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की हैं।

Airtel प्रीपेड प्लान 1199 रुपये – इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की हैं, जिसमें 150GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS के साथ Netflix Basic Amazon Prime, Disney+Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Airtel प्रीपेड प्लान 1499 रुपये – इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की हैं, जिसमें 200GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS के साथ Netflix Basic Amazon Prime, Disney+Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Airtel Xstream ब्रॉडबैंड प्लान 1498 रुपये – इसमें यूजर्स को 1 महीनें की वैलिडिटी के साथ 300Mbps तक की इंटरनेट स्पीड, अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अतिरिक्त Netflix Basic subscription, Disney+Hotstar, Amazon Prime, Xstream Premium, Apollo 24/7 Circle, FASTag cashback, और Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

Airtel Xstream ब्रॉडबैंड प्लान 3999 रुपये – इसमें यूजर्स को 1 महीनें की वैलिडिटी के साथ 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड, अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अतिरिक्त Netflix Basic subscription, Disney+Hotstar, Amazon Prime, Xstream Premium, Apollo 24/7 Circle, FASTag cashback, और Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

Airtel Black प्लान 1599 रुपये – इस प्लान में फाइबर कनेक्शन के साथ यूजर्स को DTH कनेक्शन बंडल भी मिलता है, इसके अतिरिक्त इस प्लान में 300Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और 350 रुपये के टीवी चैनल मिलते हैं। इतना ही नहीं इसमें आपको Netflix, Amazon Prime, Disney+Hotstar, and Airtel Xstream app का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Airtel Black प्लान 2299 रुपये – इस प्लान में फाइबर कनेक्शन के साथ यूजर्स को DTH कनेक्शन बंडल भी मिलता है। इस प्लान में 200Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और 250 रुपये के टीवी चैनल मिलते हैं। इतना ही नहीं इसमें आपको Netflix, Amazon Prime, Disney+Hotstar, and Airtel Xstream app का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, इसके अतिरिक्त पोस्टपेड के साथ, आपको 240GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1 रेगुलर सिम + 3 फ्री ऐड-ऑन सिम मिलते हैं।

ये पढ़े: आपके Airtel नंबर पर मिल सकता है अनलिमिटेड 5G डाटा, जानें कैसे

TATA Play DTH Bundle के साथ Netflix

TATA Play DTH ने भी अपने प्लान्स के साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन देना शुरू कर दिया है। इन प्लान्स की कीमत 849 रुपये प्रति महीने से शुरू होती हैं, और इसमें आप टाटा प्ले स्मार्ट बिंज+ सेट-टॉप बॉक्स भी देख सकते हैं।

Netflix Subscription कैसे लें?

  • सब्सक्राइब करने के लिए, सबसे पहले नेटफ्लिक्स की वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ अपनी पसंद का प्लान चुनें।
  • अब डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या UPI से पेमेंट करें, और प्लान को एन्जॉय करें।

Free Netflix Premium subscription कैसे लें?

2024 Netflix सब्सक्रिप्शन प्लान की लिस्ट के साथ हमनें टेलीकॉम नेटवर्क के रिचार्ज की भी जानकारी दी है। जिसमें अपने मंथली रिचार्ज के साथ आप free Netflix Premium subscription ले सकते हैं। इनमे आपको प्रीमियम, स्टैण्डर्ड, और बेसिक प्लान्स के ऑप्शन मिल जाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Akash SharmaAkash Sharma
आकाश शर्मा BCA ग्रेजुएट हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाली डवलपमेंट को काफी बारीकी से फॉलो करते है | वह पिछले दो वर्षों से एक content writer के रूप में काम कर रहे हैं।

Related Articles

ImageGoogle Photos में अपने फोटो वीडियो को कैसे लॉक करके सुरक्षित करें

Google Photos में अपने निजी व सेंसिटिव फोटोज़ या वीडियो को फोल्डर में लॉक करने की सुविधा पहले केवल Pixel फोनों में थी, लेकिन अब आप किसी भी Android स्मार्टफोन पर Google Photos Locked Folder बनाकर, उसमें अपनी प्राइवेट या जो भी तस्वीरें आप छुपाना चाहते हैं, उन्हें डालकर, उसे लॉक कर सकते हैं। हालांकि …

ImageNetflix Vs Prime Video Vs Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान – Netflix का नया सस्ता प्लान, Prime Video सब्सक्रिप्शन की बढ़ी कीमतें – जानें आपके लिए क्या है बेहतर ?

पूरे भारत में धीरे धीरे लोग केबल टीवी को छोड़ स्ट्रीमिंग ऐप्स का इस्तेमाल ज़्यादा करने लगे हैं और इसका बड़ा कारण ये है कि एक बार सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप सफर करते हुए फ़ोन पर और घर में टीवी पर इस स्ट्रीमिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसमें आप अपने …

ImageJio AirFiber के इन प्लानों के साथ पूरे महीने फ्री में देखें Amazon Prime, Netflix और Hotstar का प्रीमियम कंटेंट

आज के समय में केबल टीवी नहीं, बल्कि OTT प्लैटफॉर्म ज़्यादा प्रचलित हैं। अलग अलग OTT प्लैटफॉर्म पर काफी दिलचस्प कंटेंट हर हफ्ते रिलीज़ होता है, लेकिन अगर सभी OTT चैनलों को सब्सक्राइब करें, तो ये काफी महंगा पड़ेगा। ऐसे में अगर आपको ऐसी कोई सर्विस मिल जाए, जिनके साथ इनमें से कुछ OTT चैनलों …

Imageअब नहीं कर सकेंगे Netflix पासवर्ड शेयर: लेकिन Jio और Airtel के ये प्लान दे रहे हैं फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन

Netflix ने भारत में अब पासवर्ड शेयरिंग को समाप्त कर दिया है। अब आप एक ही Netflix अकाउंट लेकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में उसे शेयर नहीं कर सकेंगे। कंपनी ने नयी पॉलिसी जारी की है, जिसके चलते अब Netflix का अकाउंट आप उन्हीं के साथ शेयर कर सकेंगे, जो आपके साथ आपके घर में …

ImageTata Play रिचार्ज प्लान 2024 लिस्ट; चुने अपने पसंद का प्लान

Tata Play जिसे आप Tata Sky के नाम से भी जानते हैं, कई सालों से ढेरों टीवी चैनल देखने की सुविधा देता आ रहा है, ट्रेंड के साथ कंपनी ने खुद को भी अपडेट किया है, और अब आपको इसके अलग अलग प्लान्स में बहुत साड़ी सुविधाएं मिलती हैं। इस लेख में हमनें Tata Play रिचार्ज प्लान …

Discuss

Be the first to leave a comment.