सितंबर के शुरुआत में हो सकती iQOO Z8 और iQOO Z8x की घोषणा, दोनों के स्पेसिफिकेशन लीक

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

iQOO भारत में 31 अगस्त को अपना iQOO Z7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इसके अलावा, कंपनी के iQOO Z8 सीरीज़ से जल्द ही पर्दा उठाने की बात भी सामने आ रही है। इस सीरीज़ में iQOO Z8 और iQOO Z8x को पेश करने की बात की जा रही है। दोनों डिवाइस का मॉडल नंबर भी मीडिया रिपोर्ट में सामने आ चुका है, जो क्रमशः V2314A और V2312A है। कंपनी की ये नई डिवाइस AnTuTu लिस्टिंग में दिखाई दी हैं। साथ ही, दोनों के स्पेसिफिकेशन भी लीक कर दिए गए हैं।

ये पढ़ें: Moto G54 5G के लॉन्च से पहले ही तस्वीरें और फीचर लीक

कहा जा रहा है कि चीन में सितंबर के पहले सप्ताह में iQOO Z8 सीरीज़ के घोषणा की योजना बनाई जा रही है। दोनों डिवाइस पहले ही Geekbench लिस्टिंग में सामने आ चुकी हैं और उन्हें चीन का 3C सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। AnTuTu के CPU, GPU, मेमोरी और UX टेस्टिंग में iQOO Z8 ने क्रमशः 286, 473, 240, 807, 221, 449 और 223, 943 स्कोर किया। इस तरह फोन ने ओवरऑल 972,222 स्कोर दर्ज किया है।

iQOO Z8 और iQOO Z8x के स्पेसिफिकेशन

एक चीनी टिप्सटर ने दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। iQOO Z8 सीरीज़ के दोनों ही फोन 6.64-इंच LCD पैनल के साथ आ सकते हैं, जो FHD+ रेजोल्यूशन (2388 x 1080 पिक्सल) और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकते हैं। iQOO Z8 में Dimensity 8200 और iQOO Z8x में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है।

कैमरे की बात करें तो iQOO Z8 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है। रियर पर डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है। वहीं, iQOO Z8x में 8MP का सेल्फी कैमरा, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। दोनों ही फोन का इंटरफेस Android 13 आधारित OriginOS 3.0 पर संचालित हो सकता है।

iQOO Z8 12GB रैम, 512GB तक स्टोरेज के साथ आने की संभावना है। इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जिसके 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने की उम्मीद है। इसी तरह iQOO Z8x 12GB रैम, 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें बैटरी की क्षमता सीरीज़ की टॉप डिवाइस से ज्यादा यानी 6,000mAh की हो सकती है, जिसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है।

ये पढ़ें: YouTube Music लाया Play all का नया फीचर, एक क्लिक में सुनें सभी गाने

संभावित कीमत

बाकी के अन्य स्मार्टफोन की तरह इसमें भी 3.5mm का ऑडियो जैक और एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। हाल ही में आई रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज़ के फोन काले, नीले और हरे रंग में उपलब्ध हो सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने QOO Z7 को चीन में 1599 युआन (18,200 रुपये) की कीमत पर उपलब्ध कराया था। अब iQOO Z8 को भी इसी कीमत के आसपास उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद की जा रही है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Related Articles

ImagePoco F6 रिव्यु: क्या ये अन्य मिड-रेंज फोनों से रेस में आगे निकल पायेगा ?

जब भी Poco F-सीरीज़ के फोनों की बात आती है, तो मेरी दिलचस्पी बढ़ जाती है और इसका कारण है सबसे पहले आया Poco F1, जो मुझे काफी पसंद आया था और एक बेहतरीन वैल्यू फॉर मनी फ़ोन था। Poco F-सीरीज़ में बेहतरीन फ़ीचर सेट, स्टोरेज, एक अच्छा कैमरा सेटअप, और एक ऐड-फ्री, ब्लोट-फ्री सॉफ्टवेयर, …

ImageiQOO Z1X होगा 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ जल्द ही लांच

iQOO Z1X काफी दिनों से मार्किट में चर्चा के बीच बना गया हुआ है। कंपनी लगता है अपने लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन iQOO Z1के अपग्रेड मॉडल को पेश करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद है की यह डिवाइस भी मिड-रेंज प्राइस के साथ पेश की जाएगी। iQOO Z1x से जुडी जानकारी कुछ दिनों पहले रिपोर्ट …

ImageiQOO Z1 होगा 19 मई को MediaTek Dimensity 1000+ चिपसेट और 144Hz डिस्प्ले के साथ लांच

अभी हाल ही में MediaTek ने अपनी 5G सपोर्ट वाली लेटेस्ट चिपसेट MediaTek Dimensity 1000+ को लांच किया था और अब विवो इस चिपसेट के साथ अपनी लेटेस्ट डिवाइस iQoo Z1 5G को लांच करने वाली है। मीडियाटेक ने इवेंट में ही कहा था की सबसे पहले विवो की डिवाइस में देखने को मिलेगी। इस से …

Imageलॉन्च से पहले लीक हुई CMF Phone 1 की भारत में संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन

काफी समय से CMF Phone 1 की जानकारी इंटरनेट पर वायरल हो रही थी, इस बीच इस फ़ोन से सम्बंधित कई डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए थे। पलहे लीक हुई जानकारी के अनुसार इसको Nothing Phone 2a के रिब्रांड के रूप में पेश किया जा सकता था, लेकिन फिर एक बार CMF Phone 1 रेंडर्स …

Imageदिवाली से पहले हो सकती हैं Realme 13 सीरीज भारत में लॉन्च; लीक हुई जानकारी

Realme अपनी 12 सीरीज की सफलता के बाद इस साल भारत में नयी सीरीज पेश कर सकता है, अर्थात इस साल के आखिर तक Realme 13 सीरीज के लॉन्च किये जाने की खबरें सामने आ रही हैं। खबरों के अनुसार कंपनी इस सीरीज को दशहरा और दिवाली के त्यौहार के पहले लांच कर सकती हैं। …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products