Instagram profile पर Music कैसे लगाए?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Meta Instagram के फीचर्स को लगातार अपडेट करने में लगा हुआ है। पहले स्टोरी, पोस्ट और रील्स में म्यूजिक लगाए जा सकते थें, फिर चैट सेक्शन में नोट्स का फीचर दिया और अब आप अपने Instagram profile पर भी म्यूजिक लगा सकते हैं। इस लेख में हमने बताया हैं, कि Instagram profile पर Music कैसे लगाए?

ये पढ़े: Instagram live video को सेव या डाउनलोड कैसे करें?

Instagram profile पर Music कैसे लगाए?

Instagram profile पर songs लगाना बहुत ही आसान है, नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें, और अपने प्रोफाइल पर सोंग्स लगा कर अपने दोस्तो को बताए कि अभी आप किस मूड में है, या किस तरह की वाइब फील कर रहें हैं।

  • सबसे पहले अपने फोन में Instagram ओपन करें।
  • अब नीचे की तरफ बने अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें, और प्रोफाइल सेक्शन में आ जाएं।
Instagram profile पर Music कैसे लगाए?
  • यहां पर “Bio” के नीचे “Edit Profile” ka option दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
Instagram profile पर Music लगाने का तरीका
  • अब थोड़ा स्क्रॉल करने पर “Music” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
Instagram profile पर Songs कैसे लगाए?
  • यहां पर दिख रहे “+” के आइकॉन पर क्लिक करें।
Instagram profile पर Songs कैसे लगाए?
  • अब अपनी पसंद का कोई भी म्यूजिक चुनें।
  • म्यूजिक की जिस लाइन को प्रोफाइल पर लगाना चाहते है, उस लाइन ट्रिम करें और ऊपर दिख रहे राइट के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर वो म्यूजिक आपके Instagram profile पर दिखने लगेगा।

ये पढ़े: Movies और TV शो कैसे डाउनलोड करें(6 आसान तरीकें)Movies और TV शो कैसे डाउनलोड करें(6 आसान तरीकें)

FAQ

Q.1 मैं मेरे instagram profile पर music क्यों नहीं लगा पा रहा हूं?

A. इसका एक मात्र कारण ये है, कि अभी ये फीचर सिर्फ बीटा वर्जन में ही उपलब्ध हैं, Meta ने इसे फिलहाल सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं करवाया है।

Q.2 प्रोफाइल ओपन करने पर क्या म्यूजिक अपने आप प्ले होगा?

A. नहीं, प्रोफाइल ओपन करने पर म्यूजिक अपने आप प्ले नही होगा, इसके लिए आपको प्ले बटन पर क्लिक करना होगा।

Q.3 मैं अपने दोस्त के Instagram profile पर म्यूजिक क्यों नहीं देख पा रहा हूं?

A. यदि आपके अकाउंट में ये फीचर उपलब्ध नहीं हुआ है, तो आप किसी और व्यक्ति के प्रोफाइल पर भी म्यूजिक को नहीं देख पाएंगे।

Q.4 क्या मैं Instagram profile पर कोई भी music लगा सकता हूं?

A. आप Instagram profile पर कोई भी music लगा सकते है, लेकिन वो Instagram पर उपलब्ध होना चाहिए।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने बताया है कि Instagram profile पर Songs कैसे लगाए?, लेकिन ये फीचर बीटा वर्जन में होने की वजह से कुछ ही यूजर्स को मिल रहा है। भविष्य में Meta इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर देगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Akash SharmaAkash Sharma
आकाश शर्मा BCA ग्रेजुएट हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाली डवलपमेंट को काफी बारीकी से फॉलो करते है | वह पिछले दो वर्षों से एक content writer के रूप में काम कर रहे हैं।

Related Articles

Imageअपने Wi-Fi का पासवर्ड भूल गए हैं ? इन आसान टिप्स से बदलें या पता करें WiFi पासवर्ड

आज के समय शायद ही कोई घर ऐसा है, जहां WiFi नहीं है। अब तो Jio और Airtel जैसे ऑपरेटर WiFi से TV कनेक्शन की सुविधा भी देते हैं। इसके अलावा दफ्तरों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए Wi-Fi उपलब्ध होता है। ऐसे में घर से दफ्तर, दफ्तर से घर के सफर में दोनों जगह …

ImageInstagram account पर आप ऑनलाइन हैं या नहीं, लोगों से ये Activity Status को कैसे छुपाएं

Instagram पर मैसेज सेक्शन में ऊपर सभी लोग जो आपसे जुड़े हैं, उनके प्रोफाइल पिक्चर के पास एक हरे रंग की डॉट आती है, जो बताती है कि वो ऑनलाइन हैं या नहीं। नीचे मैसेज सेक्शन में भी लोगों के नाम के नीचे लिखा होता है वो अभी एक्टिव हैं या कितने समय पहले एक्टिव …

ImageWhatsApp का नया फ़ीचर ‘Avatar’ – कैसे बनाएं और प्रोफाइल फोटो पर सेट करें Avatar

Meta अपनी मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर एक नए फ़ीचर ‘Avatar’ को लॉन्च करने की तैयारी में है। अभी एक नए ब्लॉग पोस्ट में, Meta फाउंडर Mark Zuckerberg ने खुद इस नए फ़ीचर की घोषणा की है। इस नए फ़ीचर के साथ WhatsApp यूज़र प्रोफाइल फोटो पर अब केवल अपनी तस्वीर ही नहीं, बल्कि खुद अपना …

ImageInstagram पर Instagram emoji game कैसे खेले

यदि आप इंस्टाग्राम पर ज्यादा चैटिंग करते हैं, और इस बीच सामने वाले व्यक्ति को 5, 10 मिनट का कुछ काम आ जाये तब बोर होने की बजाय आप इंस्टाग्राम के चैट्स सेक्शन में नया इमोजी गेम खेल सकते हैं। ये एक मजेदार गेम है और पिंग पोंग बॉल गेम की तरह है, जिसमें इमोजी …

ImageInstagram में अब स्टीकर के साथ शेयर कर सकते हैं गाने, जानें कैसे

Instagram पर अब यूज़र्स केवल अपनी रील्स या स्टोरी में ही गाने नहीं लगा सकते, बल्कि नए फीचरों के रोलआउट के साथ अब यूज़र्स स्टिकर्स (Stickers) द्वारा भी गाने शेयर कर सकते हैं। Instagram ने चार नए Stickers की घोषणा की है। इन नए स्टिकर्स के साथ आपको इस सोशल मीडिया ऐप पर कई नए …

Discuss

Be the first to leave a comment.